रेलवे में लगी नौकरी तो प्रेमिका को भूला, 10 लाख और बुलेट मांगने लगा, घरवालों ने करवा दिया पकड़ौआ विवाह

प्रेमिका ने पहले युवक को मिलने बुलाया और फिर उसके परिजन लड़के को विद्यापतिधाम मंदिर ले गए जहां पांच घंटे तक युवक की लोगों ने लड़के को समझाया. दोनों का पिछले दो सालों से प्रेम प्रंसग चल रहा था लेकिन लड़के का कहना है कि ऐसा नहीं है. लड़के का कहना है कि दूर के रिश्तेदार होने के कारण उनकी कभी-कभी बातचीत होती थी. वहीं लड़के प्रमोद ने कहा, "हमें यहां झूठ बोलकर लाया गया था और लड़की के प्रेम प्रसंग के दावे को भी लड़के ने झूठा बताया. प्रमोद ने कहा कि कभी-कभी बात होती थी लेकिन इसका मतलब ये नहीं था कि हम रिलेशनशिप में हैं."

Source:NDTV

October 16, 2024 04:20 UTC


Stocks in News : आज Tata Motors, Bajaj Auto, PNC Infra, Cochin Shipyard सहित फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. जामनगर ट्रांसमिशन की स्थापना गुजरात में जामनगर क्षेत्र और नेवीनल ट्रांसमिशन में चरण- I के तहत लगभग 3.6 गीगावॉट लोड की निकासी के लिए एक नेटवर्क विस्तार योजना के विकास के लिए की गई थी. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 436.52 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. सितंबर 2024 को समाप्त छमाही में, कंपनी का लाभ 1180.37 करोड़ रुपये और आय 2007 करोड़ रुपये रही.

Source:NDTV

October 16, 2024 04:16 UTC


Haryana Punjab News Today Live:हरियाणा पंजाब ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें 16 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार

07:57 PM, 16-Oct-2024 तख्त दमदमा साहिब के जत्थेदार ने दिया इस्तीफा: ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने पूर्व अकाली नेता पर लगाए आरोप, वीडियो अमृतसर स्थित तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर त्यागपत्र की वजह भी बताई है। और पढ़ें07:43 PM, 16-Oct-2024 इंतजार खत्म : CM सैनी की शपथ से पहले 25562 युवाओं को मिलेगी नौकरी, बटन दबाकर जारी होगा परिणाम पंचकूला में वीरवार को हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है। शपथ से पहले ही प्रदेश के 25562 युवाओं को नौकरी मिलेगी। और पढ़ें07:01 PM, 16-Oct-2024 VIDEO : बठिंडा में पुलिस पर पथराव, इंचार्ज का सिर फूटा बठिंडा में पुलिस पर पथराव, इंचार्ज का सिर फूटा बठिंडा में पुलिस पर पथराव, इंचार्ज का सिर फूटा और पढ़ें05:35 PM, 16-Oct-2024 Haryana New CM Oath: कृष्णपाल गुर्जर बोले- भाजपा की जीत ऐतिहासिक, समारोह भी भव्य होगा, आएंगे NDA नेता भाजपा के पर्यवेक्षक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विधायकों के साथ बैठक की। विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के लिए नायब सिंह सैनी के नाम पर मुहर लगी है। और पढ़ेंविज्ञापनविज्ञापन02:45 PM, 16-Oct-2024 Haryana New Government: नायब सैनी के हाथों में ही रहेगी प्रदेश की कमान, सरकार बनाने का दावा पेश किया हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 48 सीटें जीतकर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। नायब सैनी को सीएम प्रोजेक्ट कर भाजपा ने ये चुनाव लड़ा था। खुद पीएम नरेंद्र मोदी उन्हें सीएम बता चुके थे। और पढ़ें02:31 PM, 16-Oct-2024 पंजाब में बढ़ा प्रदूषण: छह बड़े शहरों का AQI यलो जोन में पहुंचा, पराली जलने से बढ़ रही समस्या पंजाब में अब तक पराली जलाने के 1,113 मामले सामने आ चुके हैं। पराली के निस्तारण के लिए प्रदेश में 58 कंप्रेस्ड बायो गैस प्लांट (सीबीजी) लगाने की मंजूरी दी गई है, लेकिन अब तक केवल चार प्लांट ही सुचारु रूप से संचालित किए जा रहे हैं। और पढ़ें02:15 PM, 16-Oct-2024 राहत की खबर: पीजीआई रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने स्थगित की हड़ताल, सांकेतिक रूप से होगा प्रदर्शन पीजीआई में हड़ताल के दौरान पूर्व की तरह इमरजेंसी, ट्रामा और आईसीयू के सेवाएं चालू रहेंगी। इसके लिए आकस्मिक योजना लागू की गई है। वहीं, ओपीडी में सुबह 8 से 10 बजे तक सिर्फ फॉलोअप मरीजों का ही पंजीकरण होगा। नए मरीजों का पंजीकरण नहीं किया जाएगा। और पढ़ें

Source:NDTV

October 16, 2024 04:01 UTC


भारतीय बाजारों के लिए कमजोर ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे

लगातार दो दिनों की तेजी के बाद मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में मुनाफावसूली देखने को मिली है. डाओ जोंस ने हालांकि मंगलवार को भी 43,277.78 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया है, लेकिन इसके बाद जो मुनाफावसूली हावी हुई, उसके बाद डाओ 325 अंकों की गिरावट के साथ दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ है. IT और सेमीकंडक्टर शेयरों पर दबाव के चलते नैस्डैक में 1% से ज्यादा की कमजोरी रही है. Nvidia का शेयर भी 4.5% से ज्यादा गिरा. इसके अलावा मंगलवार को बैंक ऑफ अमेरिका और गोल्डमैन सैक्स के तिमाही नतीजे भी आए, दोनों ही दिग्गज बैंकों ने शानदार आंकड़े पेश किए हैं, लेकिन दोनों कंपनियों के शेयरों में नतीजों का ज्यादा असर नहीं दिखा, आज मॉर्गन स्टैनली के नतीजे आने वाले हैं.

Source:NDTV

October 16, 2024 03:58 UTC


13000 करोड़ की ड्रग्स: दुबई में छिपा सरगना, दक्षिण अमेरिकी देशों का कनेक्शन; शातिरों ने रिमांड पर खोले बड़े राज

Delhi News दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। गुजरात के अंकलेश्वर से गिरफ्तार किए गए पांचों सदस्यों को दिल्ली लाया गया है। इनके पास से 1300 किलो से ज्यादा कोकेन बरामद हुई है। पुलिस ने इनसे पूछताछ के लिए चार दिन की रिमांड पर लिया है। शातिरों ने रिमांड पर बड़े राज खोले हैं।जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। गुजरात के अंकलेश्वर से गिरफ्तार किए गए अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट के पांचों सदस्यों को स्पेशल सेल की टीम मंगलवार शाम दिल्ली लेकर आ गई। दिल्ली की कोर्ट में पेश करने के बाद विजय भेसनिया, अश्वनी रमानी, ब्रिजेश कोठिया, मयूर देसले और अमित मसुरिया को पूछताछ के लिए चार दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है। लुधियाना एयरपोर्ट से गिरफ्तार किए गए जतिंदर सिंह गिल उर्फ जस्सा पहले से पुलिस रिमांड पर है। दुबई में छिपे सरगना वीरेंद्र बसोया का साथी दिल्ली स्थित सिंडिकेट का मास्टरमाइंड व पूर्व कांग्रेसी नेता तुषार गोयल समेत छह आरोपितों को पूछताछ के बाद पुलिस ने तिहाड़ जेल भेज दिया है।पुलिस अधिकारी का कहना है कि गुजरात से गिरफ्तार किए गए आरोपितों की अवकार ड्रग्स लिमिटेड नाम से 10 साल पुरानी कंपनी है। यह कंपनी कई तरह की दवा बनाती है। दवा बनाने की आड़ में ही ये लोग पिछले कुछ सालों से कोकेन जैसी महंगी ड्रग्स बेचने का भी धंधा करने लगे थे।

October 16, 2024 02:20 UTC


Jharkhand Election: सत्ता में वापसी झामुमो की चुनौती, भाजपा भी लगाएगी पूरा जोर; आदिवासी सुरक्षित सीटों पर रहेगी नजर

झारखंड में विधानसभा चुनाव की आधिकारिक मंगलवार को हो गई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर फिलहाल पूरे गठबंधन के नेतृत्व का दारोमदार है। हेमंत की चुनौती फिर से सत्ता में वापसी की होगी। उनके कंधे पर चुनाव प्रचार की पूरी जिम्मेदारी होगी। वहीं भाजपा ने भी समय से पहले तैयारी आरंभ कर तगड़ी चुनौती दी है। आदिवासी सुरक्षित सीटें होगी सत्ता की चाबी।राज्य ब्यूरो,जागरण, रांची। झारखंड में विधानसभा चुनाव की आधिकारिक घोषणा भले ही मंगलवार को हुई है, लेकिन चुनावी बिसात पर शह-मात का खेल पिछले कई महीनों से जारी है। ईडी की कार्रवाई के कारण हेमंत सोरेन को पद छोड़ना पड़ा। वे लगभग पांच माह जेल में रहे। जेल से वापस आने के बाद उन्हें अपने दल में उथल-पुथल का अहसास हुआ। समय रहते उन्होंने फिर मुख्यमंत्री बनने का निर्णय किया। हेमंत की चुनौती फिर से सत्ता में वापसी की होगी कुछ समय के बाद उनके विश्वस्त रहे पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन दल छोड़कर चले गए। हेमंत पर फिलहाल पूरे गठबंधन के नेतृत्व का दारोमदार है। सहूलियत के लिहाज से वे साथी दलों कांग्रेस, राजद और वामदलों के साथ सीट बंटवारे पर समझौता करेंगे। हेमंत की चुनौती फिर से सत्ता में वापसी की होगी। उनके कंधे पर चुनाव प्रचार की पूरी जिम्मेदारी होगी।भाजपा ने भी समय से पहले तैयारी आरंभ कर तगड़ी चुनौती दी है। विपरीत परिस्थितियों में जीत दिलाने में माहिर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को राज्य में पार्टी के चुनाव की कमान सौंपने से ही यह स्पष्ट हो जाता है कि भाजपा राज्य में सत्ता हासिल करने को लेकर किस कदर गंभीर है। दोनों नेताओं ने सधे हुए कदमों से चाल चली और कई मुद्दे उठाए। योजनाओं का लाभ वोट में दिखेगा इधर, हेमंत ने जब मंइयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के लिए मासिक एक हजार रुपये की स्कीम लांच की तो भाजपा ने उसपर पलटवार करते हुए सत्ता में आने पर गोगो दीदी योजना के जरिए 2100 रुपये प्रतिमाह का वादा कर दिया। इसपर एक कदम आगे बढ़ते हुए हेमंत ने मंइयां सम्मान योजना की राशि बढ़ाकर 2500 रुपये करने का एलान किया। इस बार भाजपा ने आजसू पार्टी, जनता दल यूनाइटेड और लोजपा (रामविलास) को भी सीटें देने की घोषणा की है।

October 16, 2024 01:46 UTC


Bareilly News : गिलास बना रही फैक्ट्री में छापा, दो टन प्लास्टिक हुआ बरामद- फिर हुई यह कार्रवाई

शहर में बाजार में अब भी अधिकतर फल-किराना दुकानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक का खरीद-बिक्री की जा रही है। मंगलवार को पर्यावरण अभियंता राजीव राठी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. भानु प्रकाश व मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एमपीएस राठौर ने परसाखेड़ा स्थित कान्सेप्ट फर्नीचर नाम की फैक्ट्री में छापेमारी की। बड़ी संख्या में प्रवर्तन दल और अधिकारियों को देख वहां काम कर रहे कामगार भाग निकले।जागरण संवाददाता, बरेली : प्रतिबंध के बाद भी सिंगल यूज प्लास्टिक (एसयूपी) का उपयोग थम नहीं रहा है। अब भी हर ओर धड़ल्ले से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग किया जा रहा है। मंगलवार को नगर निगम पर्यावरण एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परसाखेड़ा स्थित एक फैक्ट्री में संयुक्त रूप से छापेमारी कर दो टन प्लास्टिक के गिलास बरामद किए। बड़ी मात्रा में एसयूपी मिलने के बाद नगर निगम की कारोबारी पर पांच लाख का जुर्माना लगाते हुए प्लास्टिक जब्त कर लिया। इस दौरान कई प्रभावशाली लोग जब्त एसयूपी छुड़ाने के लिए सिफारिश करते दिखे। टीम ने अचानक की छापेमारी शहर में बाजार में अब भी अधिकतर फल-किराना दुकानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक का खरीद-बिक्री की जा रही है। मंगलवार को पर्यावरण अभियंता राजीव राठी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. भानु प्रकाश व मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एमपीएस राठौर ने परसाखेड़ा स्थित कान्सेप्ट फर्नीचर नाम की फैक्ट्री में छापेमारी की।बड़ी संख्या में प्रवर्तन दल और अधिकारियों को देख वहां काम कर रहे कामगार भाग निकले। टीम ने दो टन प्लास्टिक के गिलास जब्त कर लिया। टीम ने कारोबारी वरुण अग्रवाल पर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में कारोबारी ने पांच माह पहले ही फैक्ट्री संचालित करने की बात कही है। बताया कि प्लास्टिक के साथ ही कच्चा माल भी बरामद किया गया। बताया कि दो और स्थानों पर इस तरह की गतिविधि संचालित होने की सूचना पर छापेमारी की गई, मगर उससे पहले ही कारोबारी फैक्ट्री बंद कर फरार हो गए। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल के सिपाही व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी रहे।

October 16, 2024 01:32 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */