Indore Crime News: दुष्कर्म और लूट की वारदातों में बच्चे, अपराध की ओर बढ़ रहा बचपन

Indore Crime News: दुष्कर्म और लूट की वारदातों में बच्चे, अपराध की ओर बढ़ रहा बचपनपॉश कॉलोनियों से लेकर छोटी बस्तियों में रहने वाले बच्चे अपराध की गिरफ्त में आ रहे हैं। इंदौर शहर में पिछले दिनों कुछ ऐसी घटनाएं हुई, जिसमें कम उम्र के बच्चों ने वारदात को अंजाम दिया था। इनमें अपहरण, लूट और दुष्कर्म जैसे मामले शामिल हैं।इंदौर शहर में सामने आ रहे अपराधों में बच्चे भी मिले शामिल। प्रतीकात्मक तस्वीरHighLights इंदौर में नाबालिग बच्चों के माध्यम से हो रही ड्रग्स की सप्लाई। चाकू लेकर घूम रहे बच्चे ने मजाक में दूसरे के पेट में मार दिया। बच्चों ने ही दूसरे बच्चे का मोबाइल से बनाया अश्लील वीडियो।नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर (Indore Crime News)। बाल अवस्था में बुरी संगत और नासमझी अपराधी बना देती है। स्वजन की अनदेखी, नशाखोरी के कारण बच्चे अपराध की ओर बढ़ रहे हैं। हाल में पुलिस ने दुष्कर्म, लूट, अपहरण जैसे गंभीर अपराधों में बच्चों की गिरफ्तारी की है।छोटी बस्तियों से लेकर पॉश कॉलोनियों में रहने वाले बच्चों पर अपराधों का साया पाया गया है। कनाड़िया थाने के एसआइ सुरेंद्र सिंह गुरुवार रात 14 वर्षीय बच्चे के बयान सुनकर चौंक गए। सातवीं में पढ़ने वाला बच्चा पेट की चोट का उपचार करवा रहा था। डॉक्टर को उसने बताया था कि खेलते वक्त गिरने से चोट लग गई।मजाक में पेट में चाकू घोंप दिया एसआई ने घाव देखे तो घायल ने एक बच्चे का नाम बताया जिसने चाकू घोंपा था। गरबा देख रहे उस बच्चे के पास की-चेन वाला चाकू था और मजाक-मजाक में पेट में घोंप दिया। कनाड़िया थाना क्षेत्र की इस घटना से हर कोई हैरान है।बच्चों के पास चाकू और उससे एक बच्चे की जान पर बन आना बताता है कि बचपन किस और जा रहा है। मनोचिकित्सकों का दावा है कि बच्चों की परवरिश और इंटरनेट का बढ़ता चलन भी बचपन को अंधेरे की ओर ले जा रहा है। कारोबारी के बेटे का अश्लील वीडियो बनाया इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने रविवार को दो बच्चों पर जेजे एक्ट के तहत केस दर्ज किया। अपचारी बालकों ने एक बच्चे को निर्वस्त्र कर आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था। अपचारी ने उस वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित भी कर दिया।

October 13, 2024 04:20 UTC


UP News: सिद्धार्थनगर में अचानक चलती हुई बाइक में हुआ विस्फोट, धमाका सुन मचा हड़कंप; दो गंभीर घायल

दोनों युवक एक बाइक से सिंहोरवा के रास्ते नेपाल जा रहे थे। तभी सिंहोरबा गांव में बाइक में रखा कुछ विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के गांव में भी सुनाई दिया। जहां विस्फोट हुआ वहां की दीवारें दरक गईं।जागरण संवाददाता, शोहरतगढ़। शोहरतगढ़ थाने के कोटिया चौकी क्षेत्र के सिंहोरवा में सुबह करीब 10 बजे विस्फोट होने से बाइक सवार दो नेपाली युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का नाम नेपाल के महराजगंज निवासी 19 वर्षीय राहुल गुप्ता पुत्र राम विलास गुप्ता व 20 वर्षीय दुर्गेश है।विस्फोट से नल की चहारदीवारी भी भरभरा कर गिर गई। बाइक से जब विस्फोट हुआ तो बाइक सवार दोनों युवक बाइक से काफी दूर जाकर गिरे। बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बाइक के पास एक बोरी मिली है, जिसमें गुटखा, सुर्ती और एक नेपाली नंबर प्लेट रखा गया था।नेपाल कपिलवस्तु के दो युवक कोटिया बाजार की तरफ से कुछ विस्फोट सामग्री बाइक से लेकर नेपाल की तरफ जा रहे थे। वह नेपाल सीमा के सिंहोरवा गांव में पहुंचे तभी विस्फोट हो गया। बाइक सवार राहुल घायल हो गया और उसके पैर का मांस गायब हो गया।सीने व हाथ में भी घाव हो गया। चेहरा भी झुलस गया। लोगों ने दोनों घायलो को सीएचसी शोहरतगढ़ पहुंचाया। चिकित्सक डा राकेश मौर्या ने राहुल की स्थिति गंभीर देख माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज भेज दिया। दूसरे घायल की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।विस्फोट चारदीवारी दरक गई।-जागरणविस्फोट से दीवारों पर पड़ी दरारेंग्रामवासी रामभवन चौरसिया, राम मोहित आदि ने कहा कि विस्फोट इतना तेज हुआ कि तीन घर की दीवारों में दरार पड़ गई। नल की चहारदीवारी भरभरा कर गिर गई। पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। लोग तरह तरह की चर्चाएं करने लगे।गांव वालों का कहना है कि अगर पटाखे की आवाज होती तो दीवार में दरार नहीं पड़ती है।इसे भी पढ़ें-विजयादशमी पर गोरखपुर में राघव-शक्ति मिलन, मां दुर्गा ने की भगवान राम की प्रदक्षिणादो किलोमीटर तक गई आवाजसिंहोरवा में विस्फोट इतना तेज था कि आस-पास के दो चार गांव में सुनाई दिया। सिंहोरवा से दो किमी दूर बढ़नी लाला गांव तक भी आवाज गई। लोग दहशत में आ गए। इतने में लोगों की वहां भीड़ जमा होने लगी।

October 13, 2024 02:49 UTC


UP News: सिद्धार्थनगर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान अलग-अलग जगहों पर हुए हादसे, दो की मौत

उत्‍तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो अलग-अलग हृदय विदारक हादसों ने माहौल को गमगीन कर दिया। एक 12 वर्षीय किशोरी की पोखरे में डूबने से मौत हो गई जबकि एक बाइक सवार युवक की ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर में जान चली गई। इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है।जागरण संवाददाता, बांसी। खेसरहा थाना क्षेत्र के महुआ गांव निवासी 12 वर्षीय किशोरी की पोखरे में डूबने से मृत्यु हो गई है। वह प्रतिमा विसर्जन देखने गए थी। घटना शनिवार शाम छह बजे की है। महुआ गांव निवासी सुरेंद्र की 12 वर्षीय पुत्री आंचल गांव के लोगों के साथ बगल के गांव सवाडाड़ स्थित पोखरे में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन देखने के लिए गई थीं। किनारे पर वह खड़ी थी कि अचानक पैर फिसला और वह पोखरे में गिर गई। पानी ज्यादा होने से वह पोखरे में डूब गई। साथ के लोगों ने तत्काल पोखरे में छलांग लगा कर उसे पानी से बाहर निकाला।मृतका के पिता दिल्ली रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। घटना के बाद से स्वजन का रो- रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष खेसरहा चंदन कुमार ने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर गया था। मृतका के स्वजन कोई कार्रवाई नहीं चाहते। पंचनामा भरकर शव को स्वजन को सौंप दिया गया है।

October 13, 2024 02:17 UTC


IND VS BAN T-20I: बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया ने खड़ा किया टी-20 इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर, लेकिन इस लिस्ट में पहुंचा टॉप पर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-बांग्लादेश टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 297 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। टीम को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार यादव की तुफानी पारी की अहम भूमिका रही। आपको बता दें, यह टी20 क्रिकेट के इतिहास में किसी टीम का बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं टेस्ट प्लेइंग नेशन की बेस्ट टी-20 स्कोर की लिस्ट में भारत टॉप पर पहुंच गया है।संजू-सूर्या की जोड़ी ने मचाई तबाहीसीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम को इतने बड़े स्कोर तक ले जाने में टीम की ओर से ओपनिंग करने उतरे संजू सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार यादव की तुफानी पारी की अहम भूमिका रही। इस दौरान सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने 47 गेंदों में 111 रनों की धमाकेदार पारी खेली। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंद में 75 रन बनाए।टी-20 इंटरनेशनल में नेपाल के नाम है सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्डटी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़े स्कोर की बात करें तो यह कर्तिमान नेपाल के नाम है। साल 2023 में नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम जुड़वा लिया था। वहीं, इस सूची के दूसरे पायदान पर पहले चेक रिपब्लिक था। इन्होंने साल 2019 में तुर्की के खिलाफ 278 रन बनाए थे। लेकिन अब टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में 297 रन बनाकर चेक रिपब्लिक को पछाड़ दिया है।टेस्ट खेलने वाले टीमों में टॉप पर भारतभले ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड नेपाल के नाम हो लेकिन टेस्ट प्लेइंग नेशन की लिस्ट में सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के नाम हो गया है। वहीं, इस लिस्ट के दूसरे स्थान पर अफगानिस्तान है। इन्होंने साल 2019 में आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में 278 रन बनाए थे। जबकि इंग्लैंड सूची के तीसरे नंबर पर है। अंग्रेजी टीम ने साल 2023 में वेस्ट इंडिज के खिलाफ मैच में 267 रन बनाए थे।

October 13, 2024 00:08 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */