Weather Update: विदा हुआ मानसून, अब ठंड के लिए तैयार रहिए मौसम बदलने वाला है, IMD ने बताया अपडेट

आइएमडी और निजी एजेंसी स्काईमेट दोनों के अनुमानों में 21-22 अक्टूबर के बाद से ही दिन के तापमान में गिरावट की बात कही गई है। सामान्य तौर पर उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत नवंबर के पहले हफ्ते से होती है लेकिन तापमान का गिरना अक्टूबर के दूसरे हफ्ते से प्रारंभ हो जाता है। अगर बंगाल की खाड़ी में हलचल तेज हुई तो तापमान तेजी से नहीं गिरेगा।जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली समेत उत्तर भारत से मानसून की विदाई हो चुकी है। अब ठंड का इंतजार है। स्थितियां ऐसी ही बनी रहीं तो अभी लगभग एक सप्ताह तक दिन के तापमान में कोई खास गिरावट नहीं होगी। रात के तापमान में हल्की कमी आएगी। किंतु एक सप्ताह बाद ठंड कभी भी दस्तक दे सकती है। तापमान का गिरना अक्टूबर के दूसरे हफ्ते से प्रारंभ होगा भारत मौसम विभाग (आइएमडी) और निजी एजेंसी स्काईमेट दोनों के अनुमानों में 21-22 अक्टूबर के बाद से ही दिन के तापमान में गिरावट की बात कही गई है। सामान्य तौर पर उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत नवंबर के पहले हफ्ते से होती है, लेकिन तापमान का गिरना अक्टूबर के दूसरे हफ्ते से प्रारंभ हो जाता है।तटीय हिस्से एवं दक्षिण के कुछ राज्यों में ही बारिश होगी आइएमडी के महानिदेशक डा. मृत्युंजय महापात्रा ने भारत के दक्षिणी हिस्से में अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी में बनने वाले निम्न दबाव के क्षेत्र से उत्तर भारत के राज्यों को बेअसर बताया है। इसके असर से तटीय हिस्से एवं दक्षिण के कुछ राज्यों में ही बारिश होगी। उत्तर प्रदेश एवं बिहार समेत उत्तर भारत के कई राज्यों पर असर नहीं उत्तरी मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के कुछ इलाके भी प्रभावित हो सकते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश एवं बिहार समेत उत्तर भारत के कई राज्यों पर इसका खास असर नहीं पड़ेगा। आइएमडी के अनुसार अरब सागर में सर्कुलेशन बन चुका है, जो रविवार की सुबह तक डीप डिप्रेशन में तब्दील हो जाएगा, लेकिन इससे भारत को खतरा नहीं होने जा रहा, क्योंकि इसकी दिशा ओमान की तरफ है।

October 12, 2024 04:51 UTC


Prayagraj News: दो गुटों में बंटा अखाड़ा परिषद, निर्मोही अनी अखाड़ा के बहिष्कार का एलान

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने निर्मोही अनी अखाड़ा के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास के बहिष्कार का निर्णय लिया है। आरोप है कि उन्होंने अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्षों के खिलाफ अपशब्द कहे थे। इसके अलावा जो अखाड़े समर्थन करेंगे उनका भी बहिष्कार होगा। जल्द ही परिषद की बैठक में प्रस्ताव पारित किया जाएगा। हालांकि राजेंद्र दास ने आरोपों को नकारा है।जागरण संवाददाता, प्रयागराज। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने निर्मोही अनी अखाड़ा के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास के बहिष्कार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अगर निर्मोही अखाड़ा उनके साथ रहेगा तो उसका भी बहिष्कार किया जाएगा। यही नहीं, इनके समर्थन में जितने अखाड़े खड़े रहेंगे, उनका भी बहिष्कार होगा। अखाड़ा परिषद से जुड़े अखाड़े उन्हें अपने किसी कार्यक्रम में नहीं बुलाएंगे, न उनके कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह निर्णय राजेंद्र दास द्वारा बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई 13 अखाड़ों की बैठक में अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्षों को लेकर अपशब्द कहने पर लिया गया है। इसका प्रस्ताव पारित करने के लिए प्रयागराज में जल्द अखाड़ा परिषद की बैठक बुलाई जाएगी।निरंजनी अखाड़ा गुट भारी अखाड़ा परिषद मौजूदा समय दो गुटों में बंटा है। एक गुट के अध्यक्ष निरंजनी अखाड़ा के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी और महामंत्री महंत हरि गिरि हैं। इनके साथ जूना, निरंजनी, अग्नि, आवाहन, आनंद, दिगंबर अनी, निर्वाणी अनी, बड़ा उदासनी अखाड़ा हैं।दूसरे गुट के अध्यक्ष श्री महानिर्वाणी अखाड़ा के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी और महामंत्री निर्मोही अनी अखाड़ा के अध्यक्ष श्री महंत राजेंद्र दास हैं। इनके साथ महानिर्वाणी, निर्मोही अनी, अटल, निर्मल व नया उदासीन अखाड़ा है। संख्या बल के हिसाब से निरंजनी अखाड़ा गुट भारी है।

October 12, 2024 04:11 UTC


Uttarakhand News Today Live: उत्तराखंड देहरादून ब्रेकिंग न्यूज़,पढ़ें 12 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार

05:17 PM, 12-Oct-2024 Uttarkashi: भारत-चीन अंतर्राष्ट्रीय सीमा...देश को समर्पित किया नवनिर्मित 65 मी.लंबा डबल लेन स्टील गार्डर पुल गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाली भैरोघाटी-नेलांग सड़क पर बने नए स्टील गार्डर पुल का उद्धघाटन किया। यह सामरिक और पर्यटन के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है। और पढ़ें03:42 PM, 12-Oct-2024 Uttarakhand: आईटीडीए नोडल एजेंसी तो है, पर सुनने वाला कोई विभाग नहीं, ऑडिट के पत्र भेजकर भी नहीं मिलता जवाब आईटीडीए की ओर से विभागों के डाटा का बैक किसी अन्य राज्य में भी करने की कवायद चल रही है। इस बारे में कई बार विभागों को पत्र तो भेजे गए, लेकिन जवाब नहीं मिला। और पढ़ेंविज्ञापनविज्ञापन02:47 PM, 12-Oct-2024 Uttarakhand: शीतकाल के लिए 20 नवंबर को बंद होंगे मदमहेश्वर के कपाट, जानें बदरीनाथ के कपाट कब होंगे बंद बदरीनाथ धाम में पौराणिक काल से चली आ रही परंपराओं के अनुसार हर साल कपाट बंद होने की तिथि विजयदशमी पर्व पर घोषित की जाती है। पंचांग गणना के बाद कपाट बंद होने की तिथि घोषित की गई। और पढ़ें11:12 AM, 12-Oct-2024 Uttarakhand: रामनगर क्षेत्र में एक और टाइगर सफारी जोन खोलने की तैयारी, बाघ के दीदार के लिए अब नया विकल्प अब बाघ के दीदार के लिए लोगों के पास एक और विकल्प होगा। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सटे तराई पश्चिम वन प्रभाग में दो साल में फाटो और हाथी डगर में टाइगर सफारी को शुरू किया गया। और पढ़ें

Source:NDTV

October 12, 2024 00:31 UTC


आगरा के चर्चित बिल्डर प्रखर गर्ग पर नौ करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, बैटरी कारोबारी ने दर्ज कराया मुकदमा

आगरा में बिल्डर प्रखर गर्ग और उनकी पत्नी समेत पांच लोगों के खिलाफ 9 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। बैटरी कारोबारी अरुण सोंधी ने आरोप लगाया है कि उन्हें जी होटल और अन्य संपत्तियों के सौदे में धोखा दिया गया। पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।जागरण संवाददाता, आगरा। शहर के चर्चित बिल्डर प्रखर गर्ग के खिलाफ करोड़ों की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। बैटरी कारोबारी द्वारा बिल्डर, उनकी पत्नी समेत पांच लोगों पर नौ करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाकर शिकायत की थी। एसीपी की जांच के बाद हरीपर्वत थाने में धोखाधड़ी, अमानत में खयानत समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। इससे पहले भी बिल्डर प्रखर गर्ग के खिलाफ धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। यह है पूरा मामला धौलपुर हाउस, हरीपर्वत के कारोबारी अरुण सोंधी की ट्रांसपोर्ट नगर के अरुण सौंधी का बैटरी व सोलर की दुकान है। अरुण सोंधी के अनुसार, अप्रैल 2018 में उन्होंने जी होटल सेंट्रल बैंक रोड के दूसरे व तीसरे तल को खरीदने का सौदा पांच करोड़ रुपये में किया था।यह सौदा उन्होंने आरएम इंफ्रा वेंचर्स लिमिटेड के निदेशकों प्रखर गर्ग, सतीश गुप्ता, सुमित कुमार जैन, मुकेश कुमार जैन ने विक्रेता के रूप में काम किया। उन्होंने आरोपियों को 2.82 करोड़ रुपये का ऑनलाइन भुगतान विभिन्न तिथियों में किया। रकम भुगतान करने के बाद बैनामा करने का कहा तो प्रखर गर्ग ने कहा कि वह संपत्ति द्वारिकापुरम कमला नगर का प्रथम व तृतीय तल उन्हें बेच दें। इसकी रकम को उनके सौदे में समायोजित कर लिया जाएगा।बाउंस हुए 1.56 करोड़ रुपये के चेक अरुण सोंधी के अनुसार, उन्होंने द्वारिकापुरम की अपनी संपत्ति का सौदा 1.55 करोड़ रुपये में आरोपियों से कर दिया। उन्होंने अगस्त 2019 में संपत्ति का बैनामा एसआर इंफ्रा रेंटल्स प्रा.लि. के हक में कर दिया।

October 11, 2024 20:30 UTC


Bihar News: कुएं से जिंदा निकली आत्महत्या करने के लिए कूदी महिला, 7 दिन तक सांप-बिच्छुओं से लड़ती रही जंग

Saran News बिहार के सारण जिले के महम्मदपुर गांव से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने आत्महत्या करने के लिए कुएं में छलांग लगा दी। महिला को सात दिन बाद गांववालों ने कुएं से जिंदा बाहर निकाल लिया है। सात दिनों तक कीचड़ में सने रहकर बिना कुछ खाए-पिए आखिरकार महिला जिंदगी की जंग जीत गई है।संवाद सहयोगी, पानापुर (सारण )। सारण के पानापुर थाना क्षेत्र महम्मदपुर गांव से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर सभी हैरत में पड़ जा रहे है। यहां की रहनेवाली एक महिला पिछले एक सप्ताह से लापता थी, जिसे गांव के बधार में मौजूद कुएं से जिंदा निकाल लिया गया है। महम्मदपुर गांव के रहनेवाली करीब 50 वर्षीय मीरा देवी पारिवारिक कलह से आजिज आकर एक सप्ताह पूर्व घर से गायब हो गई थी। इसके बाद से उसके स्वजन खोज बीन में जुटे हुए थे। लेकिन, कही पर भी उसका सुराग नहीं मिल पा रहा था।जब बच्चों को कुएं से सुनाई दी महिला की आवाज शुक्रवार की दोपहर गांव के बधार में कुछ बच्चे खेलने गए हुए थे। इसी बीच उनको कुएं से कराहने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद बच्चें डर गए एवं वहां से भाग खड़े हुए। घर पहुंचकर उनलोगों द्वारा यह बात घरवालों को बताई गई। इसके बाद दर्जनों की संख्या में ग्रामीण एकसाथ होकर वहां पहुंचे तो देखा की गांव की लापता महिला है। आननफानन में व्यवस्था लगाकर उसे बाहर निकाला गया। महिला काफी कमजोर हो गई फिलहाल स्थानीय स्तर इलाज कराया जा रहा है। है।पति की यातनाओं से परेशान थी महिला ग्रामीणों ने बताया कि महिला का पति उनको काफी यातना देता है, जिससे तंग आकर महिला ने एक सप्ताह पूर्व आत्महत्या करने का फैसला कर लिया और घर के कुछ दूरी पर स्थित कुएं कूद गई। लेकिन, कुएं में पानी कम होने के कारण वह डूब नही पाई बल्कि उसमें मौजूद किचर में सन गई थी। सात दिनों के किचड़ में सने रहकर बिना कुछ खाए पिए आखिर जिंदगी की जंग जीत गई। जाको राखे साईयां मार सके न कोए बताया जा रहा है कि जिस कुएं में महिला डुबी थी उसमें कई सांप व बिच्छू भी थे, लेकिन कहा जाता न कि जाको राखे साईयां मार सके न कोए। सांप व बिच्छू भी उसका बाल भी बांका नहीं कर सके। यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा व आश्यर्च का विषय बना हुआ है।

October 11, 2024 19:31 UTC


राहुल गांधी करते हैं बचकानी हरकतें… दंगाइयों को बढ़ाना चाहते हैं अखिलेश, साध्वी प्राची ने साधा निशाना

साध्वी प्राची ने कहा राहुल गांधी ने कभी धरातल की जिंदगी नहीं जी है। जिस वजह से वह कभी जमीनी नेता भी नहीं बन पाएंगे। जमीनी नेता तो केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। राहुल गांधी को यह तक नहीं पता कि जलेबी हलवाई बनाता है या फिर फैक्ट्री में बनती हैं।जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। साध्वी प्राची ने कहा कि राहुल गांधी बचकानी हरकतें करते हैं। इसलिए गठबंधन में अब तक कोई रंग नहीं आया और आगे भी कोई असर नहीं नहीं पड़ने वाला।साध्वी प्राची शहर के वृंदावन गार्डन में आयोजित 11 कन्याओं के विवाह समारोह में पहुंचीं हैं। उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा मुखिया सिर्फ दंगाइयों को बढ़ावा देते हैं। इसलिए जनता उन्हें सत्ता में कभी नहीं आने देगी।उन्होंने कहा कि देश के अंदर कुछ लोग गृहयुद्ध की तैयारी कर रहे हैं। सामूहिक विवाह समारोह के बाद वह कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगी।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव में सभी सीटें भाजपा जीतने जा रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से अपील करते हुए कहा कि सिर तन से जुदा करने वाले नारे लगाने वालों पर कार्रवाई की जाए।किताबों का बढ़ा क्रेज… संविधान, आंबेडकर, योगी, मोदी को खूब पढ़ रहे युवानरेंद्र यादव, शाहजहांपुर। रामलीला, रामायण महाकाव्य का प्रदर्शन व प्रभु श्रीराम के कृतित्व, व्यक्तित्व व मर्यादा का दर्शन मात्र नहीं, बल्कि यह धर्म, संस्कृति, सौहार्द का संगम व जीवनोपयोगी वस्तुओं की प्राप्ति व मनोरंजन का स्थल भी है। ओसीएफ रामलीला व प्रदर्शनी में पुस्तकों की दो दुकानें लगी हैं। इनमें स्थानीय पुस्तक विक्रेता की दुकान पर धार्मिक किताबों के अलावा भारतीय संविधान व महापुरुषों के जीवन दर्शन से जुड़ी किताबों की लंबी रेंज उपलब्ध है।मेले में आने वृद्धजन रामायण, गीता, भागवत व सुख सागर समेत धार्मिक किताबें खरीदना पसंद कर रहे हैं। युवाओं को भारतीय संविधान खुब भा रहा है। दरअसल लोकसभा चुनाव में संविधान की रक्षा का मुद्दा खूब उठा। इसका असर पुस्तक भंडार की दिखाई दिया। हद्दफ चौकी निवासी युवा शिक्षक दिनेश पाल भी भारत का संविधान किताब खरीद रहे थे, बोले गीता, रामायण की तरह संविधान हर किसी को पढ़ना चाहिए, इसे पढ़ने से हमें अपने अधिकारों के ज्ञान के साथ रक्षा करने की जानकारी भी मिलती है।सीतापुर, बनारस की तरह यहां नहीं बिकती धार्मिक पुस्तकेंसीतापुर से आए पुस्तक विक्रेता प्रेम किशोर अवस्थी अपेक्षित किताबें न बिकने से मायूस हैं। बताया तीस हजार किराया देकर दुकान ली, लेकिन बिक्री काफी कम है। बोले नैमिषारण्य, प्रयागराज व वाराणसी में दुकान लगाने पर धार्मिक पुस्तकें खूब बिकती हैं, यहां धार्मिक किताबों की बिक्री काफी कम है। कैलेंडर व तस्वीर बिक्री से खर्चा निकल रहा है।यह भी पढ़ें: Ratan Tata की अलीगढ़ के वरुण से UK की यून‍िवर्स‍िटी में हुई थी मुलाकात, सफलता के ल‍िए द‍िया था ये खास मंत्रयह भी पढ़ें: अखिलेश को मूर्ति पर माल्यार्पण करने से रोकने पर गरमाई यूपी की सियासत, शिवपाल को पुलिस ने रोका- लखनऊ से कन्नौज तक हंगामा

October 11, 2024 18:33 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */