UP News: गोरखपुर में सोने की जगह तांबा देकर ठगता था गिराेह, पुलिस ने दर्ज किया गैंगस्टर का केस

गोरखपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां सोने के नाम पर तांबा देकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के 12 बदमाशों पर गैंगस्टर का केस दर्ज किया गया है। गिरोह में सरगना उसकी बहन और मां समेत 12 जालसाज शामिल हैं। जनवरी में पुलिस ने सभी जालसाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बुधवार को जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।जागरण संवाददाता, गोरखपुर। उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सोने के नाम पर तांबा देकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के 12 बदमाशों पर कैंट पुलिस ने गैंगस्टर का केस दर्ज किया। गिरोह में सरगना, उसकी बहन और मां समेत 12 जालसाज शामिल है। जनवरी में पुलिस ने सभी जालसाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बुधवार को जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। बता दें कि ये गिराह आए दिन किसी न किसी को अपने ठगी का शिकार बना लेता था।इसके बाद महिला ने रवि के जरिये घनश्याम को कुछ पीले दाने दिलाए। घनश्याम ने अपने दोस्त स्वर्ण व्यापारी संजय उर्फ पप्पू को दाना दिया तो संजय ने असली सोना बताया। लालच में दोनों ने रवि से फिर संपर्क किया तो उसने 400 ग्राम सोना छह लाख रुपये में देने की बात कही। घनश्याम ने घर में शादी के लिए रखे तीन लाख रुपये दिए और तीन लाख संजय ने भी। दोनों ने रवि से संपर्क किया तो उसने बताया कि वह मजदूरी करता है। सुबह नौ बजे से पहले मिलेगा या भोजनावकाश के समय एक से दो के बीच। 27 दिसंबर को घनश्याम और संजय रवि के बुलाने पर गोरखपुर पहुंचे।

October 10, 2024 10:17 UTC


इजरायल की दहशत से पूरा शहर सुनसान, 7 लाख लोग घर छोड़कर भागे...पढ़िए बेरूत से NDTV के रिपोर्टर की डायरी

इजरायल के पीएम ने लेबनान की सरकार से कहा है कि अगर वह आम लोगों की सलामती चाहता है तो हिजबुल्लाह को अपने देश से बाहर का रास्ता दिखा दे. एक साथ 7 लाख लोगों ने खाली किया इलाकामोहम्मद गजाली ने बताया कि बेरूत और आसपास के शहरों में इजरायल के हमले जारी है. लेकिन इन शहरों पर होने वाली बमबारी को देखकर लगता है कि हमलों के लिए एक पैटर्न सेट किया गया है. उनका मानना है कि हिजबुल्लाह भले कुछ दिनों के लिए चुप है लेकिन वो इजरायल को जवाब देने की ताकत रखता है. आपको बता दें कि इजरायल ने कुछ दिन पहले समुद्र के रास्ते से भी लेबनान में हमले की चेतावनी जारी की थी.

Source:NDTV

October 10, 2024 09:49 UTC


Haryana News: इस चुनाव में गुरुग्राम की सभी सीटों पर कांग्रेस का क्यों हुआ सूपड़ा साफ? बड़ी वजह आई सामने

Gurgaon Chunav Results गुरुग्राम की चारों विधानसभा सीटों पर भाजपा को प्रचंड जीत मिली। अब सबसे बड़ा सवाल या है कि यहां से सभी सीटें गंवाने वाली कांग्रेस क्यों हारी? जबकि वोटिंग से पहले तक कांग्रेस लहर की बात कही जा रही थी। एक्जिट पोल भी कांग्रेस के पक्ष में आए। आज इस लेख के माध्यम से पढ़ें बीजेपी की जीत और इनकी (कांग्रेस) हार का कारण।विनय त्रिवेदी, गुरुग्राम। कांग्रेस पार्टी गुड़गांव सीट पर 15 साल का सूखा खत्म करने में नाकाम साबित हुई। अपने पुराने गढ़ पर कब्जे के लिए पार्टी ने जातीय समीकरण साध कर पंजाबी समाज से मोहित ग्रोवर को टिकट दिया था। लेकिन इस बार भी भाजपा अंदर ही अंदर रणनीति तैयार कर पंजाबी समाज को अपने साथ लाने में कामयाब हुई। इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) ने भी अहम भूमिका निभाई। गुड़गांव सीट पंजाबी बहुल मानी जाती है। 1967 से 2019 तक हुए चुनावों में चार बार जाट, चार बार पंजाबी, तीन बार बनिया और दो बार यादव बिरादरी से विधायक जीते। छह बार कांग्रेस तो तीन बार भाजपा का कब्जा रहा। पंजाबी समाज से आने वाले अकेले धर्मबीर गाबा ही कांग्रेस से चार बार विधायक रहे।मोहित ग्रोवर पिछले चुनाव में निर्दलीय मैदान में थे और 48 हजार वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे।इन्हीं जातिगत समीकरणों को देखते हुए कांग्रेस ने इस बार पंजाबी उम्मीदवार पर दांव लगाया था। इसके लिए मोहित ग्रोवर को विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले पार्टी में शामिल कराया गया और टिकट दिया गया लेकिन मोहित ग्रोवर पंजाबी वोटरों में पैठ बनाने नाकामयाब हुए।भाजपा में ब्राह्मण को टिकट देने से नाराज था पंजाबी समाज दूसरी ओर भाजपा ने जातिगत समीकरणों को दरकिनार कर ब्राह्मण समाज से मुकेश शर्मा को टिकट दिया था। इस पर पंजाबी समाज से आने वाले अधिकतर भाजपा नेता नाराज हो गए थे। कइयों ने पार्टी छोड़कर निर्दलीय और दूसरे प्रत्याशियों को समर्थन दिया। इस रुख को देखते हुए भाजपा ने भी अंदर ही अंदर रणनीति बनाई। पंजाबी समाज से आने वाले पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पंजाबी समाज को एकजुट करने के लिए मैदान में उतार दिया। उन्होंने चुनाव से करीब एक सप्ताह पहले ब्लिस बैंक्वेट हॉल में पंजाबी समाज के अधिकतर पार्टी नेताओं के साथ बैठक की।

Source:NDTV

October 10, 2024 08:01 UTC


धान फसल में कीट की पहचान और प्रबंधन, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

Dhaan ki Fasal: धान की फसल में लगने वाले कीट और रोगों की पहचान को लेकर किसान कई बार दुविधा में रहते हैं कि यह कौन-सा कीट है और इसका उपचार क्या होगा. इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम धान की फसल में लगने वाले कीटों की पहचान और प्रबंधन की जानकारी लेकर आए हैं, जो कम लागत में बेहद मददगार साबित होंगे. Paddy Crop: भारत के ज्यादातर किसान अपने खेतों में धान की फसल को लगाते हैं. लेकिन इस फसल से अच्छी पैदावार पाने के लिए किसान को फसल की शुरुआत से लेकर कटाई तक हर कार्य सावधानी से करना होता है. वही, कुछ ऐसे भी किसान हैं, जो धान की फसल में लगाने वाले कीट व रोगों की पहचान/ Identification of pests and diseases in rice crops नहीं कर पाते हैं और समय रहते भी उनका प्रबंधन नहीं कर पाते हैं, तो ऐसे किसानों के लिए आज हम धान की फसल में लगने वाले कीटों से जुड़ी जरूरी जानकारी लेकर आए है.

October 10, 2024 07:00 UTC


Ratan Tata News: रतन टाटा ने किस यूनिवर्सिटी को दिया कई सौ करोड़ का दान? क्‍या था उनका कनेक्‍शन?

Ratan Tata News: अमेरिका की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी ने भी रतन टाटा को याद किया, जहां से उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी. बता दें कि रतन टाटा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के स्कूलों से की, लेकिन आगे की पढ़ाई के लिए वे अमेरिका चले गए. यूनिवर्सिटी को दिया करोड़ों का दानरतन टाटा ने बाद में न्यूयॉर्क की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी (Cornell University) को करोड़ों का दान भी दिया. वर्ष 2008 में, टाटा ट्रस्ट की ओर से यूनिवर्सिटी को 50 मिलियन डॉलर का दान दिया गया. रतन टाटा ने अपनी कई व्यावसायिक सफलताओं का श्रेय कॉर्नेल में मिली आर्किटेक्चर की शिक्षा को भी दिया.

Source:NDTV

October 10, 2024 06:38 UTC


UP News: अब छोटे शहरों में भी चालू होंगे सिनेमाघर, 100 प्रतिशत तक अनुदान का शासनादेश जारी

उत्तर प्रदेश सरकार ने सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए समेकित प्रोत्साहन योजना शुरू की है। इस योजना में नए और पुराने सिनेमाघरों को फिर से खोलने और मल्टीप्लेक्स बनाने पर 100% तक का अनुदान दिया जाएगा। सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सिनेमाघरों में सोलर सिस्टम लगाने पर 50% तक का अनुदान मिलेगा। इससे प्रदेश में सिनेमा उद्योग का विकास होगा।राज्य ब्यूरो, लखनऊ। धड़ाधड़ बंद होते सिनेमाघरों के अब न केवल ताले खुलेंगे बल्कि महानगरों की तरह छोटे शहरों में भी मल्टीप्लेक्स बनेंगे। सिनेमाघर व मल्टीप्लेक्स के निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने समेकित प्रोत्साहन योजना लागू कर दी है। लगभग साढ़े चार वर्ष बाद नए सिरे से लागू की गई योजना के तहत न केवल पुराने सिनेमाघरों को फिर चालू करने पर बल्कि नए सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर या मल्टीप्लेक्स के निर्माण पर भी 100 प्रतिशत तक का अनुदान मिलेगा।सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार सिनेमाघर या मल्टीप्लेक्स में सोलर सिस्टम लगाने के कुल खर्चे का भी अब 50 प्रतिशत धनराशि उपलब्ध कराएगी। प्रोत्साहन न मिलने से बंद हुए सिनेमाघर दरअसल, पूर्व में सिनेमा व्यवसाय को प्रोत्साहित करने के लिए वर्ष 2017 से लागू प्रोत्साहन योजना मार्च 2020 में खत्म हो गई थी। उसके बाद प्रोत्साहन न मिलने से अब तक प्रदेशभर में 800 एकल सिनेमाघर बंद हो चुके हैं। वर्तमान में 28 जिलों में एक भी सिनेमाघर संचालित नहीं है।39 जिलों में एक भी मल्टीप्लेक्स नहीं हैं। ऐसे में सरकार द्वारा नए सिरे से पांच वर्ष के लिए प्रोत्साहन योजना लागू की गई है। राज्य कर के प्रमुख सचिव एम देवराज की ओर से इस संबंध में जारी शासनादेश के अनुसार सिनेमाघरों व मल्टीप्लेक्स के निर्माण, पुनर्निर्माण और उच्चीकरण के लिए सात प्रकार के अनुदान दिए जाएंगे। ऐसे जिले जहां एक भी मल्टीप्लेक्स नहीं है वहां मल्टीप्लेक्स खोलने के लिए पांच वर्ष तक टिकट से मिलने वाले एसजीएसटी का 100 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। जिन जिलों में मल्टीप्लेक्स हैं वहां नया मल्टीप्लेक्स बनाने पर पहले तीन वर्ष तक एसजीएसटी का 100 प्रतिशत और फिर दो वर्ष एसजीएसटी का 50 प्रतिशत बतौर अनुदान दिया जाएगा।एसजीएसटी में मिलेगा अनुदान मौजूदा सिनेमाघर तोड़कर व्यावसायिक काम्प्लेक्स व आधुनिक सिनेमाघर बनाने पर तीन वर्ष एसजीएसटी का 100 प्रतिशत और फिर दो वर्ष में जमा होने वाले एसजीएसटी का 75 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। सिनेमा हाल की आंतरिक संरचना में परिवर्तन कर पुनः संचालित करने या स्क्रीन की संख्या बढ़ाने पर तीन वर्ष एसजीएसटी का 75 प्रतिशत और अगले दो वर्ष 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। कम से कम 75 सीटों की क्षमता के एकल स्क्रीन सिनेमाघर के निर्माण के लिए तीन वर्ष के एसजीएसटी का 100 प्रतिशत और दो वर्ष के एसजीएसटी का 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। बंद एकल सिनेमाघरों में अगले वर्ष 31 मार्च तक जिला मजिस्ट्रेट से लाइसेंस लेकर फिल्म दिखाने पर तीन वर्ष के एसजीएसटी का 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। फेडरेशन व एसोसिएशन ने जताया आभार सिनेमाघर/मल्टीप्लेक्स के उच्चीकरण में खर्च वास्तविक धनराशि के 50 प्रतिशत की सीमा तक एसजीएसटी के समतुल्य धनराशि अनुमन्य होगी। उत्तर प्रदेश सिनेमा एक्सीबिटर फेडरेशन के अध्यक्ष एवं माल व मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन के महामंत्री आशीष अग्रवाल ने योजना के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे प्रदेश में फिर से सिनेमा उद्योग का विकास होगा। यह भी पढ़ें: जनप्रतिनिधियों के सामने सोफा या ऊंची कुर्सी पर नहीं बैठ सकेंगे, यू्पी में सरकारी अफसरों के लिए आ गया नया आदेश

October 10, 2024 05:54 UTC


मौसम अपडेट (देहरादून) आज 6 जनपदों में होगी बरसात, मानसून की वापसी का दौर जारी. जाने देश भर का मौसम हाल।।

देहरादून -: uttarakhand city news Dehradun उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर हल्का परिवर्तित हुआ है मौसम विज्ञान विभाग मौसम विभाग ने उत्तराखंड राज्य के देहरादून .टिहरी. रुद्रप्रयाग. चमोली.तथा बागेश्वर जनपदों के उच्च हिमालय क्षेत्र में कहीं-कहीं गरज वाले बादल विकसित होने तथा बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना अगले 3 घंटे के दौरान व्यक्त की है मौसम विभाग का कहना है कि इसके अलावा राज्य के शेष जनपदों में मौसम 9:00 बजे तक शुष्क रहेगा साथ ही मौसम विभाग ने 15 अक्टूबर तक मौसम पूर्वानुमान भी जारी किया है जिसके तहत राज्य में 10 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर तक सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।सम्पूर्ण भारत का अक्टूबर 10, अक्टूबर का मौसम पूर्वानुमानदेश भर में मौसम प्रणाली:दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी की रेखा अक्षांश 29° उत्तरी देशांतर 84 डिग्री पूर्व नौतनवा, सुल्तानपुर, पन्ना, नर्मदापुरम, खरगोन, नंदुरबार, नवसारी, अक्षांश 20° उत्तर और देशांतर 70 डिग्री पूर्व से होकर गुजर रही है।अगले 48 घंटों के दौरान गुजरात, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों और महाराष्ट्र के कुछ और हिस्सों से मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं।लक्षद्वीप और आसपास के क्षेत्रों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जो औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। चक्रवाती परिसंचरण से एक ट्रफ रेखा लक्षद्वीप और आसपास के क्षेत्रों पर बनी हुई है, जो केरल से होते हुए तमिलनाडु के उत्तरी तट तक फैली हुई है।लक्षद्वीप पर चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान लक्षद्वीप और आसपास के दक्षिण-पूर्व और इससे सटे पूर्व मध्य अरब सागर पर एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है। अगले 3 दिनों में एक अवसाद में तीव्र होने की संभावना है।पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी अफगानिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 1.5 से 7.6 किमी ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में है।पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचलपिछले 24 घंटों के दौरान, गोवा, उत्तरी तटीय कर्नाटक, असम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।पश्चिम बंगाल के पूर्वोत्तर भारत के हिस्सों, सिक्किम, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, विदर्भ, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप और उत्तराखंड में 1 या 2 स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई।रायलसीमा, तेलंगाना, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधिअगले 24 घंटे को दौरान, कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, दक्षिणी मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।पश्चिमी हिमालय, बिहार, दक्षिणी गुजरात और ओडिशा में हल्की बारिश संभव है।

Source:NDTV

October 10, 2024 05:31 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */