अजित पवार प्लेन क्रैश: बेटी की शादी की थी तैयारी, अब शव लेने मुंबई पहुंचे पिता, शांभवी पाठक के घर में पसरा सन्नाटा - News Summed Up

अजित पवार प्लेन क्रैश: बेटी की शादी की थी तैयारी, अब शव लेने मुंबई पहुंचे पिता, शांभवी पाठक के घर में पसरा सन्नाटा


डिजिटल डेस्क। महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान हादसे ने दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में रहने वाले पाठक परिवार की खुशियां एक पल में मातम में बदल दीं। हादसे में जान गंवाने वाली जांबाज पायलट शांभवी पाठक (Shambhavi Pathak) का परिवार फिलहाल गहरे सदमे में है। शांभवी के पिता अपनी लाडली का पार्थिव शरीर लेने के लिए मुंबई रवाना हो चुके हैं।तीन दिन पहले ही शिफ्ट हुए थे नए आशियाने में मार्मिक बात यह है कि पाठक परिवार लंबे समय से सफदरजंग एन्क्लेव में ही रह रहा था, लेकिन शांभवी के लिए उन्होंने दिवाली पर पास में ही एक नया फ्लैट खरीदा था। इस नए घर में पूरा परिवार महज तीन दिन पहले ही शिफ्ट हुआ था। घर की खुशियां अभी नई ही थीं और इस साल शांभवी की शादी की भी तैयारियां चल रही थीं, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था।


Source: Dainik Jagran January 28, 2026 19:01 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */