रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ‘एडीएमएम प्लस' की बैठक में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को बैंकाक पहुंचे जहां आसियान देशों और आठ अन्य देशों के रक्षा मंत्री इकट्ठा होंगे और सुरक्षा सहयोग को आग ले जाने के तौर तरीकों पर चर्चा करेंगे. एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘राजनाथ सिंह आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक ‘मीटिंग प्लस' (एडीएमएम प्लस) तथा रक्षा एवं सुरक्षा 2019 प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के आज बैंकाक पहुंचे.'' रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, कहा- हम मुंहतोड़ जवाब देने में देरी नहीं करेंगेराजनाथ सिंह का रविवार को थाईलैंड के बैंकॉक में ‘एडीएमएम प्लस' बैठक में शिरकत करने का कार्यक्रम है. अब सैनिक स्कूलों में लड़कियां भी पढ़ सकेंगी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी मंजूरीविज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘इस बैठक में हिस्सा लेने वाले कई देशों के रक्षा मंत्रियों के साथ सिंह की द्विपक्षीय बैठक की भी योजना है.'' आसियान के दस देशों के अलावा जापान, अमेरिका, चीन जैसे आठ देश भी अधिक व्यावहारिक रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए इस बैठक में भाग लेंगे.
Source: NDTV November 16, 2019 17:48 UTC