'सुपर 30' (Super 30) के संस्थापक आनंद कुमार (Anand Kumar) ने फिल्म 'सुपर 30' की सफलता के बाद अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के आमंत्रण पर मुंबई में उनके परिवार के साथ विशेष रात्रि भोज में शामिल होकर पुरानी यादों को ताजा किया. पार्टी का आयोजन शुक्रवार को ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार के सम्मान में किया था. मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) कि माताजी ने सुपर 30 फिल्म को इतना पसंद किया कि उसे सिनेमाघर में नौ बार देखी." ऋतिक ने एक बयान में कहा, "कल, हम सभी मुस्कुराए और हंसी के साथ सुपर 30 (Super 30) की कठिन यात्रा के बारे में बातें की." इस आयोजन में सुपर 30 (Super 30) फिल्म की तैयारी को लेकर किए गए कई पुराने क्षणों को भी याद किया गया.
Source: NDTV November 16, 2019 12:00 UTC