कंप्यूटर टीचर्स को बड़ी राहत, नहीं जाएगी नौकरी - News Summed Up

कंप्यूटर टीचर्स को बड़ी राहत, नहीं जाएगी नौकरी


राजकीय स्कूलों में सेवारत कंप्यूटर शिक्षकों को राहत मिल गई है। उनकी नौकरी पर आया संकट टल गया है। डीईओ ने पत्र जारी कर कहा है कि कंप्यूटर शिक्षक एवं उनके सहायकों को नौकरी से नहीं हटाया जाएगा। उन्हें वहां भेजा जाएगा जहां मौजूदा समय में कोई शिक्षक नहीं है। इससे विद्यार्थियों को टीचर मिल जाएंगे और शिक्षकों का रोजगार भी सुरक्षित रह जाएगा।डीईअो कार्यालय से 30 जुलाई को सभी बीईओ को लेटर जारी कि जिसमें निर्देश दिए गए कि जिन स्कूलों से कंप्यूटर चोरी हो गए है और शिक्षक कार्यरत हैं तो तुरंत उन्हें कार्य मुक्त किया जाए। पत्र में डीईओ ने यहां सख्त हिदायत दी है कि विभागीय जांच में अगर पता चलता है कि बिना कंप्यूटर के ही शिक्षक कार्यरत है तो उसका वेतन डीडीओ से वसूला जाएगा। जिसमें बदलते हुए बुधवार को कहा गया कि किसी भी टीचर को रिलीव तभी किया जाएगा जब किसी दूसरे स्कूल में उसका समायोजन हो जाएगा।कंप्यूटर टीचर पहुंचे डीईओ के पासकंप्यूटर टीचरों ने अपनी पीड़ा बुधवार को डीईओ जिले सिंह शर्मा के पास पहुंचाई और अपील की कि उनसे रोजगार वापस नहीं लिया जाए। डीईओ ने बताया कि वे समस्या से अवगत है तथा उन्हें हटाने के बजाए अब उनका समायोजन किया जाएगा।स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा हो रही हैबेशक शिक्षा विभाग ने कंप्यूटर शिक्षकों को रिलीव करने के फैसले में बदलाव कर दिया, लेकिन यहां कटु सत्य तो यह है ही स्कूलों से कंप्यूटर शिक्षा निरंतर ठप हो रही है। सोनीपत के 50 से ज्यादा स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा अब नियमित रूप से नहीं हो रही। क्योंकि जहां कंप्यूटर चोरी हो चुके हैं वहां नए की खरीद नहीं हो रहे और विद्यार्थी इस वजह से परेशान है। जिले के विभिन्न स्कूलाें से हाल के तीन महीने में 245 कंप्यूटर, एलईडी सहित अन्य सामान चोरी हो चुका है।


Source: Dainik Bhaskar August 01, 2018 22:54 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */