सोनीपत में स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज बुधवार को हो गया। प्री सुब्रतो कप के लड़कियों के वर्ग में जहां राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़ी बाह्माण ने खिताब अपने नाम किया तो वहीं प्री नेहरु में सीआरजेड स्कूल ने दो खिताब जीत लिए।तमाम प्रयासों के बावजूद प्रतिभागिता की कमी खूब अखरी, आयोजकों काे प्रतिभागी टीमों के लिए खासा इंतजार करना पड़ा। प्रतियोगिता का शुभारंभ सीआरए कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. नरेंद्र सिंह खत्री एवं सीआरजेड स्कूल के प्रिंसिपल अजीत सिंह ने किया। इस मौके पर खेल अधिकारी विजेंद्र कुमार, कोच देवेन्द्र जून, अनिल ढुल, अनिल कुमार, विनय कुमार आदि उपस्थित थे।
Source: Dainik Bhaskar August 01, 2018 22:54 UTC