कनाडा के टोरंटो में एक और भारतीय की हत्या, PhD की पढ़ाई करते शिवांक को यूनिवर्सिटी कैंपस में ही मारी गोली - News Summed Up

कनाडा के टोरंटो में एक और भारतीय की हत्या, PhD की पढ़ाई करते शिवांक को यूनिवर्सिटी कैंपस में ही मारी गोली


कनाडा के टोरंटो यूनिवर्सिटी के स्कारबोरो कैंपस के पास एक 20 वर्षीय भारतीय स्टूडेंट की गोली मारकर हत्या की गई है और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जनता से मदद मांगी है. डॉक्टरेट के स्टूडेंट शिवांक अवस्थी को मंगलवार, 23 दिसंबर को बंदूक की गोली लगने के बाद घायल अवस्था में पाया गया था. X पर एक बयान में, टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि वह शिवांक के परिवार को आवश्यक सहायता प्रदान कर रहा है. स्ट्रेचन एवेन्यू और वेलिंगटन स्ट्रीट डब्ल्यू क्षेत्र में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के एक दिन बाद शनिवार को पुलिस को उसकी बॉडी एक आवास में मिली थी. पुलिस ने मामले के संदिग्ध 32 वर्षीय अब्दुल गफूरी के खिलाफ फर्स्ट-डिग्री हत्या का वारंट भी जारी किया.


Source: NDTV December 26, 2025 03:24 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */