Hindi NewsLocalRajasthanJaipur15 Women And Children Were Rescued, 20 Firefighters Caught Them By Making Several Roundsजयपुर में 40 झुग्गी-झोपड़ी में लगी भीषण आग: 15 महिला-बच्चों को सुरक्षित निकाला, 20 दमकलों ने कई फेरे लगाकर पाया काबूजयपुर के मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक बस्ती में बुधवार शाम भीषण आग लग गई। बस्ती में झुग्गी-झोपड़ी से बने करीब 40 घर आग की चपेट में आ गए। आग में लोगों के फंसे होने की सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंची। सिविल डिफेंस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर आग में फंसे करीब 15 लोगों को बाहर निकाला। फायर बिग्रेड की 20 गाड़ियों ने कई फेरे लगाकर करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से बस्ती में लाखों रुपए का नुकसान होना सामने आया है।पुलिस ने बताया कि मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास खाली जगह में करीब 40 परिवार एक बस्ती में झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रहते है। बस्ती के लोग मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास ही बास के घर-सामान बनाकर बेचने का काम करते है। शाम करीब 5 बजे वहां मौजूद लोगों ने आग जलाई थी। काम होने के बाद आग को बुझा दिया। पूरी तरह से आग नहीं बुझी और चिंगारी से वहां पड़ी सूखी घास में आग लग गई। आग लगी देखकर बस्ती के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। तेज हवा के चलने के कारण कुछ ही देर में आग ने बड़ा रुप ले लिया। बस्ती में बनी झुग्गी-झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। आग की भीषण लपटों को उठता देखकर लोगों में दहशत फैल गई।आग में महिला-बच्चे फंसेझुग्गी-झोपड़ी में आग लगने से घरों में मौजूद करीब 15 महिला-बच्चे फंस गए। लोगों के फंसे होने की सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया। सिविल डिफेंस की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। आग में फंसी महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची दमकल की 20 गाड़ियों ने कई फेरे लगाकर आग पर काबू पाया। पुलिस का कहना है कि आग पर काबू पाने में करीब डेढ़ घंटो लगा। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। आग में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था, किसी के झुलसे की सूचना नहीं है।
Source: Dainik Bhaskar June 02, 2022 01:28 UTC