जुहू में पुनर्विकास पर मतदान का बहिष्कार - News Summed Up

जुहू में पुनर्विकास पर मतदान का बहिष्कार


मुंबई मनपा (बीएमसी) चुनाव के लिए अब केवल एक दिन शेष है।- प्रमुख संवाददाता | मुंबईऐसे में घाटकोपर (पश्चिम) के नित्यानंद नगर की कुछ हाउसिंग सोसायटियों में दूषित पानी की आपूर्ति होने से स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश है। यहां के निवासियों ने पानी की समस्या नहीं सुलझने पर मनपा चुनाव में नहीं वोट नहीं करने की धमकी दी है। इसी तरह जुहू के रुईया पार्क और कराची सोसायटी परिसर का पुनर्विकास नहीं होने से 200 इमारतों और दो बड़ी स्लम बस्तियों के 35,000 निवासियों ने भी मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। न


Source: Dainik Bhaskar January 14, 2026 06:27 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */