झारखंड में अगले साल लोकसभा के साथ साथ मुख्यमंत्री रघुबर दास सरकार को विधानसभा चुनाव का भी सामना करना है. तीन राज्यों में अपनी पार्टी की सरकार को किसानों के आक्रोश का सामना जैसे करना पड़ा है उसके बाद मुख्यमंत्री रघुबर दास ने किसानों के किए सरकारी ख़ज़ाना खोल दिया है. इस योजना की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि किसानों को ये राशि फ़सल उत्पादन के बाद उन्हें लौटानी नहीं होगी. मुख्यमंत्री रघुबर दास को उम्मीद थी कि केंद्र सरकार किसानों की कर्ज़ माफ़ी की कोई न कोई योजना लाएगी लेकिन उसमें हो रहे विलंब से निपटने के लिए सरकार ने इस योजना की घोषणा की है. हालांकि किसानों को सीधे फ़सल उत्पादन के लिए कृषि इनपुट योजना के नाम से पूर्ववर्ती राज्य बिहार में सीधे किसानों के खाते में पैसा दिया जाता है लेकिन झारखंड पहला राज्य होगा जहां ख़रीफ़ की फ़सल के लिए हर किसान के खाते में 5 हज़ार रुपये की राशि दी जाएगी.
Source: NDTV December 21, 2018 15:56 UTC