थाना पांच में तैनात हेड कांस्टेबल ने पत्नी के बाद खुद को भी मारी गोलीजासं, जालंधर। सोमवार दोपहर बाद डॉक्टर कालोनी, उजाला नगर, बस्ती दानिशमंदा में हेडकांस्टेबल हरविंदर सिंह ने पत्नी मनजीत को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। इस घटना में हरविंदर सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई है, वहीं उनकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। इससे पहले गंभीर हालत में पति-पत्नी को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जौहल अस्पताल रेफर कर दिया गया। हरविंदर थाना पांच में तैनात थे। पत्नी मनजीत को कुल चार गोलियां लगी हैं जोकि गले, पेट, बाजू के साथ-साथ एक गोली छाती पर लगी है।उधर, घटना की सूचना पाक मौके पर एडीसीपी परमिंदर भंडाल बस्ती बावा खेल पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है। अभी तक की जांच में घरेलू कलह की बात सामने आ रही है।जौहल अस्पताल में उपचाराधीन हेड कांस्टेबल हरविंदर सिंह की पत्नी।हेड कांस्टेबल हरविंदर सिंह सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान।हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंपंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंPosted By: Pankaj Dwivedi
Source: Dainik Jagran April 29, 2019 11:40 UTC