दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत कड़ाके की सर्दी की चपेट में है. हालांकि एक राहत की बात ये है कि मंगलवार सुबह सर्दी के साथ घने कोहरे से हल्की सी राहत जरूर मिली है. कोहरे की इस स्थिति ने आम जनजीवन और यातायात दोनों को प्रभावित किया है. दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों के दौरान तापमान में हल्के उतार–चढ़ाव के साथ आसमान का मिजाज भी बदलता रहेगा. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है, जबकि शीतलहर की चेतावनी केवल हिमाचल प्रदेश में लागू रहेगी.
Source: NDTV January 19, 2026 02:28 UTC