दैनिक भास्कर खबर का असर: PWD ने अमोई रोड के गड्ढों में गिट्टी डाली, ग्रामीणों ने जताया आभारबृजेश कुमार गोंड | अमोई (मिर्जापुर), मिर्जापुर 4 घंटे पहलेकॉपी लिंकगड्ढों में गिट्टी डालने का काम जारी।मीरजापुर। दैनिक भास्कर में 23 दिसंबर को प्रकाशित खबर का असर हुआ है। सिटी ब्लॉक क्षेत्र के अमोई रोड पर लोक निर्माण विभाग (PWD) ने गड्ढों में गिट्टी डलवाने का काम शुरू कर दिया है। इस कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत महसूस की है।अमोई रोड कई वर्षों से जर्जर हालत में थी, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए थे। दैनिक भास्कर के रिपोर्टर बृजेश कुमार गोंड ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था।खबर प्रकाशित होने के बाद, PWD के सहायक अभियंता (AE) कृष्ण पाण्डेय ने मामले का संज्ञान लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बात की और स्वयं मौके का मुआयना किया। पाण्डेय ने तत्परता दिखाते हुए ठेकेदार राकेश सिंह को सड़क के गड्ढों में गिट्टी डालने का निर्देश दिया।इस त्वरित कार्रवाई के लिए दैनिक भास्कर और लोक निर्माण विभाग का। अखिलेश बिन्द, संदीप सिंह पटेल, प्रदुम विश्वकर्मा, रामू गोंड, अंकित सोनकर, वाहिद अली के साथ साथ अन्य ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया है।
Source: Dainik Bhaskar December 25, 2025 09:16 UTC