दैनिक भास्कर फैमिली फन फेस्ट: पधाराे म्हारे देश रे...शानदार मटकी नृत्य, वीरांगना ने उठाई तलवार - News Summed Up

दैनिक भास्कर फैमिली फन फेस्ट: पधाराे म्हारे देश रे...शानदार मटकी नृत्य, वीरांगना ने उठाई तलवार


Jabalpur News: जहां एक ओर पधाराें म्हारे देश रे...राजस्थानी गाने पर शानदार मटकी नृत्य किया, ताे वहीं दूसरी ओर तलवारबाजी के दृश्य ने सभी काे आकर्षित किया। छोटे-छाेटे बच्चों ने टमाटर बड़े मजेदार... पोयम पर मजेदार डांस किया। मंच पर बुंदेलखंडी, भरतनाट्यम, राजस्थानी लोक नृत्य की संस्कृति ने सभी का दिल जीत लिया। यह नजारा था दैनिक भास्कर एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में एमएलबी के समीप एनएमटी वॉकिंग स्ट्रीट फन फेस्ट का। गीत-संगीत की महफिल देर शाम तक चली।डांस में दिखा बैलेंसअधरं-मधुरं वदनं मधुरं...पर श्रीकृष्ण की लीला दर्शाई गई, ताे वहीं बुन्देलखंड के राई ने खूब रंग जमाया। राजस्थानी कल्चर दर्शाते हुए नृत्यांगना ने सिर पर मटकी लेकर नृत्य किया। छाप तिलक सब...पर शानदार सूफी नृत्य प्रस्तुति किया गया। ये प्रस्तुतियां आदिदेव कला संस्थान द्वारा दी गईं। नृत्य निर्देशन अखिलेश पटेल ने किया। नृत्य प्रस्तुति आर्या, यशी, अवंतिका, पावनी, दीक्षा, वर्षा, पीहू, तानवी आदि ने दी।मां भवानीगोल्डन स्टार स्कूल अधारताल के बच्चाें ने मां भवानी गीत पर समूह नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। जिसमें शुभी, यामी, पीहू, अमायरा, काेमल शामिल रहीं।लगन लागी तुमसे मन की लगन... इशारों-इशारों..., फिर मोहब्बत करने.., लगन लागी तुमसे मन की लगन... जैसे गीतों ने मंत्रमुग्ध किया। ये प्रस्तुतियां रुद्राभिषेक बैंड के गायक अभिषेक पड़वार ने दीं। साथ में हरीश, साहिल, जॉय, रोहित, ऋषभ, सूर्यांश और अंश ने संगत की।लोक संस्कृति की झलकमहर्षि विद्या मंदिर विजय नगर स्कूल के विद्यार्थियों ने लड़ उलझी-उलझी जाए...गीत पर राजस्थानी लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। जिसमें राशी, विधी, परी, तनिष्का, वन्या आदि शामिल रहे। तो वहीं छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य की प्रस्तुति कनिष्का, आरोही, साेनिका, बानी ने दी।भरतनाट्यम की प्रस्तुति } कलाकार चन्द्रछाया आचार्य ने भरतनाट्यम प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया। चेहरे का भाव और वेशभूषा खास रही। नृत्यांगना साेनल ताेमर ठाकुर ने राजपूताना कल्चर को डांस के माध्यम से दिखाया।TIME & PLACEकहां | एमएलबी के समीप स्थित एनएमटी वॉकिंग स्ट्रीट मेंकब | दोपहर 3 बजे से रात्रि 9 बजे तकToday's Events{ शाम 6 बजे }लुकास लाइव - गायन प्रस्तुतिबुंदेलखंडी गायक सुरेश परेहा एवं साथी (लोक गीत) - गायन प्रस्तुतिप्रसंग अंतरराष्ट्रीय मंच (इंजी. विनोद नयन व कवि मित्र) - कवि सम्मेलनप्रवेश नि:शुल्कसहभागिता के लिए करें संपर्कफेस्ट में भाग लेने और प्रस्तुति देने के लिए 9302422888, 8007805523, 7000203773, 9926186702 पर संपर्क कर सकते हैं।


Source: Dainik Bhaskar January 17, 2026 19:28 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */