नोएडा: ग्रांड वेनिस मॉल का मालिक मोंटू भसीन हुआ गिरफ्तार - News Summed Up

नोएडा: ग्रांड वेनिस मॉल का मालिक मोंटू भसीन हुआ गिरफ्तार


खास बातें मॉल का मालिक हुआ गिरफ्तार एसएसपी दफ्तर में ही हुई गिरफ्तारी दुकानों का सपना दिखाकर की करोड़ों की उगाहीयूपी के नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बिल्डरों की जालसाजी में फंसने की आपने कई कहानियां तो सुनी ही होंगी. इसी तरह का एक मामला ग्रेटर नोएडा के द ग्रेंड वेनिस मॉल के मालिक का सामने आ चुका है. मॉल के मालिक ने दुकानें बेचने का सपना दिखाकर करोड़ों रुपये की उगाही की और कमर्शियल दुकान के नाम पर अब बायर्स धक्के खाने को मजबूर हैं. बेरोजगारी : नोएडा के लेबर चौक पर दिहाड़ी तलाशते पोस्ट ग्रेजुएट और ग्रेजुएटअगर आप ग्रेटर नोएडा के किसी चमकदार डेस्टीनेशन पर घूमने के मूड से निकले हैं तो द ग्रेंड वेनिस मॉल को देखने की तमाम सलाहें मिल जाऐंगी. मॉल की खासियत ये है कि मॉल के अन्दर नाव चलती है.


Source: NDTV February 08, 2019 21:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */