Hindi NewsLocalUttar pradeshAgraKarkoliBike Overturned In Pinahat, Husband, Wife And Mother in law InjuredLatest Agra News, Agra Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskarपिनाहट में बाइक पलटी, पति-पत्नी और सास घायल: सीएचसी में भर्ती कराया गया, इलाज शुरूसभाजीत | करकोली(बाह ), आगरा 7 घंटे पहलेकॉपी लिंकघायल।पिनाहट थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में पति-पत्नी और सास सहित तीन लोग घायल हो गए। यह घटना गांव विप्रावली तिकोनिया के पास हुई, जहां एक अनियंत्रित बाइक पलट गई। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पिनाहट में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार, हरपाल निवासी प्रमोद अपनी पत्नी कविता और सास सरोज देवी के साथ बाइक से देवगढ़ स्थित ससुराल से पिनाहट जा रहे थे। रास्ते में विप्रावली तिकोनिया के पास अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह सड़क पर पलट गई। हादसे में तीनों को चोटें आईं।घटना की सूचना मिलने पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत सीएचसी पिनाहट पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। पुलिस ने मामले की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।
Source: Dainik Bhaskar December 24, 2025 16:53 UTC