Hindi NewsLocalDelhi ncrFaridabadTwo Drug Addicts Arrested From Palwal In MBA Student Murder Caseपुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी: MBA छात्र हत्याकांड में पलवल से दो नशे के बड़े साैदागर गिरफ्तारफरीदाबाद 18 घंटे पहलेकॉपी लिंकआरोपियों से भारी मात्रा में नशे का इंजेक्शन बरामद।ओल्ड फरीदाबाद के कारोबारी बेटे एमबीए छात्र कविश हत्याकांड में फरीदाबाद पुलिस ने पलवल में छापेमारी कर दो बड़े नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर पलवल पुलिस को सौंप दिया है। इनसे भारी मात्रा में नशे का इंजेक्शन बरामद हुआ है। पकड़े गए नशे के सौदागरों की पहचान पलवल के गांव अल्लीका निवासी गाैतम और राहुल के रूप में हुई है। ये लोग जीटी रोड पर दुकान चलाते हैं।बता दें कि पिछले दिनों ओल्ड फरीदाबाद निवासी कारोबारी के बेटे कविश की नशे का ओवर डोज लेने से मौत हो गयी थी। उनके पिता ने कविश के दोस्तों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। फरीदबाद पुलिस ने इस मामले में नंगला एंक्लेव पार्ट दो निवासी तरुण उर्फ कालू नामक युवक को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि नशे के इस अवैध काराेबार में पलवल के गौतम और राहुल भी शामिल हैं। ये नशे के बड़े सौदागर हैं। तरुण की निशानदेही पर डीएलएफ क्राइम ब्रांच की टीम ने तरुण को साथ लेकर पलवल के जीटी रोड स्थित दुकान सुपर-9 पर छापेमारी की। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उक्त दुकान से करीब दो सौ नशे के इंजेक्शन एविल और ब्रूफेन दवा के डिब्बे में छिपाकर रखे मिले। पुलिस ने दोनों से लाइसेंस मांगा तो वह नहीं दिखा पाए। उन्हें गिरफ्तार कर पलवल पुलिस को सौंप दिया। डीएलएफ क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर ब्रह्म प्रकाश का कहना है कि दोनों नशे के बड़े सौदागर हैं। अब उनके खिलाफ जांच पलवल पुलिस करेगी।
Source: Dainik Bhaskar June 03, 2021 15:45 UTC