Hindi NewsLocalRajasthanKotaRailways Earned 73 Crores From FreightAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपरेलवे बोर्ड: रेलवे को माल भाड़े से 73 करोड़ की कमाईकोटा 4 घंटे पहलेकॉपी लिंकरेलवे मंडल कोटा ने नवंबर के महीने में 73 करोड़ 17 लाख रुपए का राजस्व अर्जित किया है। यह राजस्व पिछले साल नवंबर के 52 करोड़ 29 लाख की तुलना में लगभग 40 प्रतिशत अधिक है । सीनियर डीसीएम अजय कुमार पाल ने बताया की नवंबर में कोटा मण्डल में इस साल 287 रैक में 11294 वैगनों में 7 लाख 10 हजार 494 टन माल लदान किया गया जबकि पिछले साल नवंबर में केवल 220 रैक में 9038 वैगनों में कुल 5 लाख 49 हजार 44 टन माल का लदान किया गया था।इस साल 25 प्रतिशत अधिक रैक का लदान हुआ। रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य से लगभग 6.7 प्रतिशत अधिक राजस्व अर्जित किया गया। उन्होंने बताया कि माल यातायात से राजस्व के अन्तर्गत फर्टिलाइजर्स, सीमेंट फूडग्रेन्स, लाईमस्टोन, कन्टेनर्स, क्लींकर्स के परिवहन से होने वाला राजस्व शामिल होता है ।
Source: Dainik Bhaskar December 05, 2020 23:48 UTC