वर्ल्ड अपडेट्स: रूस ने ब्रिटेन के पास उड़ाए बमवर्षक विमान, NATO ने फाइटर जेट्स तैनात किए - News Summed Up

वर्ल्ड अपडेट्स: रूस ने ब्रिटेन के पास उड़ाए बमवर्षक विमान, NATO ने फाइटर जेट्स तैनात किए


Hindi NewsInternationalUS Breaking News Headlines US China Pakistan Russiaवर्ल्ड अपडेट्स: रूस ने ब्रिटेन के पास उड़ाए बमवर्षक विमान, NATO ने फाइटर जेट्स तैनात किए13 मिनट पहलेकॉपी लिंकरूस ने क्रिसमस के दिन ब्रिटेन की उत्तरी सीमा के करीब अपने Tu-95MS बमवर्षक विमान उड़ाए। Tu-95MS बमवर्षक विमानों को परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम माना जाता है। ये विमान नॉर्वेजियन सागर के ऊपर देखे गए।रूस की इस सैन्य गतिविधि के बाद NATO अलर्ट हो गया। स्थिति पर नजर रखने के लिए NATO ने तुरंत अपने फाइटर जेट्स तैनात कर दिए। इन जेट्स ने रूसी विमानों की उड़ान पर निगरानी रखी।रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी बमवर्षकों के साथ Su-33 फाइटर जेट्स भी मौजूद थे। माना जा रहा है कि यह कदम पश्चिमी देशों को संदेश देने और दबाव बनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।हाल के दिनों में रूस और पश्चिमी देशों के बीच तनाव लगातार बना हुआ है, ऐसे में इस तरह की सैन्य उड़ानों को सुरक्षा के लिहाज से गंभीर माना जा रहा है।अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें...चीन ने भारत के साथ रिश्तों पर अमेरिकी रिपोर्ट को खारिज किया; कहा- यह दोनों देशों में दरार डालने की कोशिशचीन ने भारत-चीन संबंधों को लेकर अमेरिका की पेंटागन रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया है। चीन ने कहा है कि यह रिपोर्ट भारत और चीन के बीच रिश्तों को खराब करने और गलत धारणा बनाने की कोशिश है।चीन के विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि बीजिंग भारत के साथ संबंधों को रणनीतिक और दीर्घकालिक नजरिए से देखता है। चीन ने साफ किया कि वह भारत के साथ संवाद बढ़ाने, आपसी भरोसा मजबूत करने और मतभेदों को बातचीत के जरिए सुलझाने के पक्ष में है।LAC (वास्तविक नियंत्रण रेखा) को लेकर चीन ने कहा कि सीमा से जुड़ा मुद्दा भारत और चीन के बीच का द्विपक्षीय मामला है। मौजूदा हालात सामान्य रूप से स्थिर हैं और दोनों देशों के बीच बातचीत के रास्ते खुले हुए हैं।चीन ने अमेरिकी रिपोर्ट पर आरोप लगाया कि इसमें उसकी रक्षा नीति को गलत तरीके से पेश किया गया है और चीन के सैन्य खतरे को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया है। चीन के रक्षा मंत्रालय ने भी रिपोर्ट को भ्रामक बताते हुए कहा कि अमेरिका ऐसी रिपोर्टों के जरिए टकराव और तनाव बढ़ाना चाहता है।पेंटागन की 2025 की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन भारत के साथ सीमा पर तनाव कम कर अमेरिका-भारत संबंधों को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है और पाकिस्तान के साथ अपने रक्षा संबंध मजबूत कर रहा है।चीन ने अमेरिका से अपील की है कि वह झूठे आरोप लगाना और देशों के बीच टकराव पैदा करना बंद करे।अमेरिकी प्रोफेसर बोले- नोबेल के लिए मोदी का समर्थन न मिलने पर ट्रम्प ने भारत से रिश्ते बिगाड़ेअमेरिका के प्रसिद्ध राजनीतिक विचारक और प्रोफेसर फ्रांसिस फुकुयामा ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नोबेल शांति पुरस्कार के लिए समर्थन न मिलने के बाद भारत के साथ अमेरिका के रिश्तों को नुकसान पहुंचाया।फुकुयामा के मुताबिक, ट्रम्प अपनी निजी महत्वाकांक्षा और छवि को लेकर इतने फोकस थे कि उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रीय हितों को भी पीछे रख दिया। उन्होंने कहा कि मोदी के नोबेल पुरस्कार के लिए समर्थन न किए जाने से ट्रम्प नाराज हो गए और इसका असर भारत-अमेरिका संबंधों पर पड़ा।प्रोफेसर ने यह भी कहा कि ट्रम्प की विदेश नीति कई बार व्यक्तिगत अहंकार से प्रभावित रही, जिससे अमेरिका के अहम साझेदार देशों के साथ रिश्ते कमजोर हुए। भारत के साथ संबंधों में आई खटास को भी उन्होंने इसी सोच का नतीजा बताया।चीन में सेल्फ ड्राइविंग कारों की बिक्री के प्लान पर रोक, मार्च में कार एक्सिडेंट में 3 छात्रों की मौत हुई थीचीन ने एक सड़क हादसे के बाद सेल्फ ड्राइविंग कारों को बेचने के प्लान को फिलहाल रोक दिया है। इस साल 29 मार्च को सेल्फ ड्राइविंग तकनीक से लैस कार में सवार 3 छात्रों की मौत हो गई थी। इस दौरान कार की रफ्तार 116 किमी प्रति घंटा थी।फिलहाल चीन के उद्योग और आईटी मंत्रालय ने केवल दो कंपनियों बीजिंग ऑटोमोटिव ग्रुप और चांगन ऑटोमोबाइल को लेवल-3 सेल्फ-ड्राइविंग वाहनों के टेस्टिंग की अनुमति दी है। ये कारें केवल बीजिंग और चोंगकिंग के कुछ तय किए गए हाईवे पर ही चल सकेंगी। यानी सेल्फ ड्राइविंग कारों को अभी सिर्फ टेस्टिंग की अनुमति दी गई है।दरअसल, चीन में इस समय सिर्फ लेवल-2 सिस्टम चलन में हैं, जिनमें ड्राइवर को हर समय ज्यादा सतर्कता बरतनी पड़ती है। मार्च में हुए हादसे वाली कार में लेवल-2 सिस्टम लगा हुआ था। हादसे के बाद सरकार ने कार कंपनियों को ‘स्मार्ट ड्राइविंग’ या ‘ऑटोनॉमस ड्राइविंग’ जैसे शब्दों के इस्तेमाल से भी रोक दिया है।जेलेंस्की ने क्रिसमस पर पुतिन की मौत मांगी, कहा- मेरा सपना है वह खत्म हो जाएयूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने क्रिसमस पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मौत की कामना की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो मैसेज में पुतिन का नाम लिए बिना कहा- रूस ने यूक्रेन को बहुत दुख-दर्द दिए है। आज भी हम सभी का एक ही सपना है। हमारी इच्छा है कि वह नष्ट हो जाए।जेलेंस्की की यह क्रिसमस की इच्छा ऐसे समय पर आई है, जब रूस ने मंगलवार को यूक्रेन पर मिसाइलों और ड्रोन से हमले किए। इन हमलों में कम से कम 3 लोगों की मौत हुई और कई इलाकों में बिजली गुल हो गई।बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की जानकारी देने वालों को पुलिस इनाम देगी, बढ़ते हमलों के चलते फैसलाबांग्लादेश के चटगांव में हिंदू परिवारों के घरों पर हो रहे हमलों के बीच पुलिस ने हमलावरों की जानकारी देने वालों के लिए इनाम की घोषणा की है। यह फैसला हिंदू परिवार के घर में आग लगाने की घटना के बाद लिया गया।चटगांव रेंज के पुलिस चीफ अहसान हबीब ने राओजान इलाके में जले हुए घर का दौरा करते हुए ये घोषणा की। घर कतर में काम करने वाले शुख शिल और अनिल शिल का बताया गया है। हालांकि, इनाम की राशि का खुलासा अभी न


Source: Dainik Bhaskar December 25, 2025 13:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */