वृश्चिक राशिफल 23 अगस्त : बजट बिगड़ने का योग - News Summed Up

वृश्चिक राशिफल 23 अगस्त : बजट बिगड़ने का योग


आजीविका : आज के दिन आपको काफी सतर्कता और समझदारी से काम लेना होगा। कार्यक्षेत्र की कुछ समस्याओं को लेकर मन परेशान रह सकता है। अचानक ही कोई बनता काम आज बिगड़ जाने से मूड ऑफ होगा। कारोबार में जोखिम लेना लाभप्रद रहेगा। लोहा, हार्डवेयर के कारोबार में लाभ की स्थिति रहेगी।आर्थिक : मन को संयम में रखना होगा, बजट बिगड़ने का योग बन रहा है। शॉपिंग की योजना को टाल देने में ही भलाई है नहीं तो बाद में चिंता सताएगी। दिए गए कर्ज की वसूली करने के लिए दिन अच्छा है।पारिवारिक जीवन : परिवार में किसी सदस्य को लेकर आप परेशान हो सकते हैं। किसी बेहद करीबी व्यक्ति की सूचना पाकर मन प्रसन्न होगा। दोपहर तक संयम से काम लेंगे तो वैवाहिक जीवन आनंद भरा रहेगा।सेहत : क्रोध पर काबू रखें, बिजली के अपकरणों के साथ लापरवाही ना करें। पैरों में तकलीफ महसूस कर सकते हैं।


Source: Navbharat Times August 22, 2020 22:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */