ब्लैक ड्रेस में लगीं हॉट दरअसल, ये शेयर्ड पिक उस दौरान की है, जब सुहाना ने अपने बर्थडे पर दोस्तों के साथ पार्टी की थी। इस दौरान वह स्टनिंग ब्लैक ड्रेस पहनी दिखाई दी थीं। स्किनफिट आउटफिट में स्पगैटी स्लीव्स थीं, जिसके साथ डीप कट नेकलाइन दी गई थी। वहीं वेस्ट पोर्शन पर कट-आउट डीटेल ऐड देखी जा सकती थी। ये कट्स स्टारकिड को बोल्ड लुक दे रहे थे।जुल्फों को यूं किया स्टाइल ब्लैक आउटफिट के साथ सुहाना ने अपने मेकअप को न्यूड टोन रखा था और बालों को मिडिल पार्ट करते हुए नीचे से वेव्स में स्टाइल किया था। ड्रेस को हाइलाइट करने के लिए उन्होंने जूलरी मिनिमम रखी थी। इस स्टारकिड ने कान में लाइटवेट ईयररिंग्स पहने थे, जो ओवरऑल लुक के साथ एकदम परफेक्टली मैच होते दिखाई दे रहे थे।मिंट ग्रीन ड्रेस में लगी थीं कमाल सुहाना खान को स्किनफिट ड्रेसेस काफी ज्यादा पसंद आती हैं और इन कपड़ों के लिए उनका प्यार बर्थडे पर भी नजर आया। उन्होंने अपने स्पेशल डे की दिन में रखी गई पार्टी के लिए मिंट ग्रीन कलर की आउटफिट चुनी थी, जो बॉडीकॉन फिटिंग में थी। इस पीस में फ्रंट में डायमंड कट-आउट डिजाइन और हॉल्टर नेकलाइन थी।बॉडी-हगिंग ड्रेस की दीवानी हैं सुहाना सुहाना खान को अपने दोस्तों के साथ जब भी पार्टी करते देखा गया है, तब उन्हें ज्यादातर समय बॉडी-हगिंग आउटफिट्स में ही स्पॉट किया गया। इस तरह की ड्रेसेस की यह स्टारकिड दीवानी है। इस पिक में भी उन्हें ऐसी ही आउटफिट में अपनी कर्वी बॉडी को कॉन्फिडेंटली फ्लॉन्ट करते देखा जा सकता है। सनकिस्ड फोटो में सुहाना स्टनिंग लग रही थीं।
Source: Navbharat Times June 04, 2021 04:41 UTC