आंकड़ों के अनुसार देश में इस समय कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,81,919 है जो कुल मामलों का 2.78 प्रतिशत है. इनमें से 9,97,396 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई. Covid 19 UpdatesDec 25, 2020 23:59 (IST) देशभर में कोविड-19 के चलते साधारण तरीके से मना क्रिसमसइस साल क्रिसमस के त्यौहार पर कोविड-19 महामारी की साया रहा और सख्त दिशा-निर्देशों के बीच देशभर में साधारण तरीके से यह पर्व मनाया गया. Dec 25, 2020 22:17 (IST) महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,431 नए मामले आए, 71 मरीजों की मौतन्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 3,431 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,13,382 हो गए. Dec 25, 2020 14:16 (IST) पुडुचेरी में कोविड-19 के 29 नए मामलेन्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 29 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में वायरस के मामले बढ़कर 37,914 हो गए.
Source: NDTV December 25, 2020 00:29 UTC