Coronavirus India: WHO envoy David Nabarro proved right as Covid-19 on its peak, will his second prediction be proved right - भारत में कोरोना वायरस : WHO के अधिकारी का दूसरा अनुमान सच साबित हो - News Summed Up

Coronavirus India: WHO envoy David Nabarro proved right as Covid-19 on its peak, will his second prediction be proved right - भारत में कोरोना वायरस : WHO के अधिकारी का दूसरा अनुमान सच साबित हो


हालांकि उनका दूसरा अनुमान यह भी था कि इससे घबराने की जरूरत नही है क्योंकि इस स्थिति के आने के बाद हालात धीरे-धीरे नियंत्रण की ओर आएंगे. डॉ.नबारो में जब यह बात कही थी उस समय भारत में 56,000 केस सामने आ चुके थे जिसमें 1,850 की मौत हुई थी. अभी हालात जो दिख रहे हैं कि उसकी माने तो भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप अपने चरम पर पहुंच चुका है और अब नए केसों की आंकड़ों में कमी देखी जा रही है. क्योंकि नए केसों की आने की संख्या के मामले में भारत अभी पूरी दुनिया में नंबर वन बना हुआ है. इटली में मृत्यु दर 14 फीसदी और स्पेन में 10 फीसदी है.


Source: NDTV August 21, 2020 03:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */