IPL 2020: पहले नेट सेशन के बाद विराट ने की दिल की बात, पांच महीने क्रिकेट से दूर था, लेकिन महसूस किया कि... - News Summed Up

IPL 2020: पहले नेट सेशन के बाद विराट ने की दिल की बात, पांच महीने क्रिकेट से दूर था, लेकिन महसूस किया कि...


और प्रैक्टिस के बाद विराट कोहली ने अपने दिल की बात अपने अकाउंट पर व्यक्त की, जो टूर्नामेंट में हिस्सा लेने आए खिलाड़ियों को कॉन्फिडेंस प्रदान करेगी. ?#PlayBold#IPL2020#WeAreChallengerspic.twitter.com/vWsSutD4vw — Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) August 29, 2020कोहली ने नेट प्रैक्टिस की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, "आखिरी बार करीब पांच महीने पहले मैंने मैंने मैदान में पैर रखा था. विराट कोहली ने अपने अकाउंट पर नेट प्रैक्टिस की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं, तो टीम के अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया गया है. विराट की तस्वीर में दिखाया गया है कि कैसे खिलाड़ी वॉर्म-अप सेशन के लिए कैसे दूरी बनाकर रनिंग कर रहे हैं. VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.


Source: NDTV August 29, 2020 12:36 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */