Jharkhand Assembly Election 2019: झामुमो ने जारी की चौथी सूची, 2 सीटिंग विधायकों के टिकट काटेरांची, राज्य ब्यूरो। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपने तीन और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी की ओर से जारी चौथी सूची में अध्यक्ष शिबू सोरेन के निर्देशानुसार तीन प्रत्याशियों के नामों का एलान किया गया है। मंगल कांलिदी को जुगसलाई से टिकट दिया गया है। सुदीप गुडिय़ा को तोरपा से उम्मीदवार बनाया गया है।सुखराम उरांव चक्रधरपुर से प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। यहां बता दें कि पार्टी ने चक्रधरपुर और तोरपा से सीटिंग विधायकों को टिकट नहीं दिया है। चक्रधरपुर के विधायक शशिभूषण सामड हैं। जबकि तोरपा के विधायक पौलुस सुरीन हैं। पहले ही इस बात की प्रबल संभावना थी इन विधायकों के टिकट काटे जाएंगे। अभी तक झामुमो ने कुल 21 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। हेमंत सोरेन की पार्टी झामुमो महागठबंधन के तहत कांग्रेस और राजद के साथ झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ रही है।Posted By: Sujeet Kumar Sumanअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
Source: Dainik Jagran November 16, 2019 12:00 UTC