PMC Bank matter: Rajneet Singh, former Director of PMC Bank & son of former BJP MLA Tara Singh, arrested by Economic Off - News Summed Up

PMC Bank matter: Rajneet Singh, former Director of PMC Bank & son of former BJP MLA Tara Singh, arrested by Economic Off


रजनीत सिंह भाजपा के पूर्व विधायक तारा सिंह का बेटा हैबैंक के पूर्व चेयरमैन वरयाम सिंह और पूर्व निदेशक एस सुरजीत सिंह अरोड़ा की भी गिरफ्तारी हुई थीपीएमसी घोटाले से बैंक को 4,355 करोड़ का नुकसान हुआDainik Bhaskar Nov 16, 2019, 09:39 PM ISTमुंबई. महाराष्ट्र के पीएमसी बैंक घोटाले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने शनिवार को बैंक के पूर्व डायरेक्टर रजनीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। वह भाजपा के पूर्व विधायक तारा सिंह का बेटा है। इस मामले में पुलिस अब तक बैंक और रियल एस्टेट कंपनी के आला अधिकारियों समेत 8 लोगों को पकड़ चुकी है। इस घोटाले से बैंक को 4,355 करोड़ का नुकसान हुआ है।ईओडब्ल्यू ने बैंक के पूर्व चेयरमैन वरयाम सिंह, पूर्व एमडी जॉय थॉमस और रियल एस्टेट कंपनी एचडीआईएल के प्रमोटरों के खिलाफ केस दर्ज किया था। जांच के बाद बैंक के पूर्व निदेशक एस सुरजीत सिंह अरोड़ा, एचडीआईएल समूह के प्रमोटर- राकेश और सारंग वाधवन, बैंक के पूर्व चेयरमैन और पूर्व एमडी को गिरफ्तार किया गया था। बाद में ऑडिटर जयेश संघानी, केतन लकडावाला को भी पकड़ा गया। इन दोनों पर बैंक अफसरों से मिलीभगत, अनियमितताएं छिपाने में अहम भूमिका होने का आरोप है।बैंक ने एचडीआईएल को कर्ज देने में गड़बड़ी कीईओडब्ल्यू ने दावा किया है कि पीएमसी बैंक ने एचडीआईएल के 44 लोन अकाउंट को रिप्लेस किया, जिनका देनदारी काफी ज्यादा थी। आरोप है कि एचडीआईएल को कर्ज देने में गड़बड़ी से बैंक को 4,355 करोड़ का नुकसान हुआ। जांच एजेंसियों का कहना है कि थॉमस और बैंक के बोर्ड को इस गड़बड़ी की पूरी जानकारी थी। ईडी ने एचडीआईएल के प्रमोटरों का प्राइवेट जेट और कारें भी जब्त कर ली थीं।73% कर्ज एक ही कंपनी को दे दिया, जो एनपीए बन गया


Source: Dainik Bhaskar November 16, 2019 15:34 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */