Pune City News: बागी चेतन बेंद्रे और समीर जावलकर भाजपा से निष्कासित - News Summed Up

Pune City News: बागी चेतन बेंद्रे और समीर जावलकर भाजपा से निष्कासित


भास्कर न्यूज, पिंपरी चिंचवड़। मनपा चुनाव को लेकर भाजपा ने अनुशासनहीनता और गलत प्रचार के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। वार्ड 15 से जुड़े चेतन बेंद्रे और समीर जावलकर को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। कार्रवाई पार्टी के आधिकारिक निर्णय के खिलाफ जाकर दूसरे दल की उम्मीदवारी स्वीकार करने और भाजपा के नाम पर भ्रामक प्रचार करने के कारण की गई है।यह जानकारी भाजपा के शहर अध्यक्ष शत्रुघ्न काटे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।चेतन बेंद्रे और समीर जावलकर दोनों ही वार्ड 15 से भाजपा के दावेदार थे। पार्टी द्वारा आधिकारिक उम्मीदवार घोषित करने के बाद उम्मीद थी कि वे नाम वापस लेंगे, लेकिन दोनों ने स्थानीय नेतृत्व के निर्णय की अवहेलना करते हुए दूसरे राजनीतिक दल में प्रवेश किया और वहां से अधिकृत उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। इतना ही नहीं, चुनाव प्रचार के दौरान दोनों द्वारा पार्टी के नाम का दुरुपयोग कर प्रचार करने की शिकायतें भी सामने आईं। मामलों को गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए भाजपा ने तत्काल प्रभाव से दोनों की प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी है।दोनों बागियों के पास मौजूद सभी संगठनात्मक पद भी स्थायी रूप से समाप्त कर दिए गए हैं। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि नोटिस जारी होने के साथ निर्णय लागू हो गया है। भाजपा के संज्ञान में यह भी आया था कि वार्ड 15 में कुछ स्थानों पर दोनों द्वारा भाजपा-शिवसेना गठबंधन होने और स्वयं को महायुति का अधिकृत उम्मीदवार बताकर झूठा प्रचार किया जा रहा था। जबकि भाजपा यह चुनाव पूरी तरह अपने दम पर लड़ रही है और शहर स्तर पर शिवसेना के साथ कोई गठबंधन नहीं है। पार्टी प्रवक्ता कुणाल लांडगे ने स्पष्ट किया कि वार्ड 15 से शैलजा मोरे, शर्मिला बाबर, राजू मिसाल और अमित गावड़े ही भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार हैं और चारों का आधिकारिक चुनाव चिह्न कमल ही है।


Source: Dainik Bhaskar January 08, 2026 21:38 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */