Salman Khan Ganpati Visarjan Dance: जब सलमान खान ने गणेश उत्सव में किया था शानदार डांस, देखें वायरल Videoनई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता सलमान खान को सबसे भव्य तरीके से घर गणपति बप्पा का स्वागत करने के लिए जाना जाता हैl हालांकि इस वर्ष जब त्योहार को कम भव्यता के साथ मनाया जाएगाl ऐसे में सलमान खान का पिछले साल का वीडियो वायरल हो रहा हैl इसमें सलमान खान को गणपति विसर्जन के समय दिल खोलकर डांस करते हुए देखा जा सकता है। सलमान खान को उत्सव का आनंद लेते देखा जा सकता है और वह जमकर डांस कर रहे है जैसे कोई नहीं देख रहा है। सलमान के साथ उनकी भतीजी अलिजा हैं।मार्च में लॉकडाउन के बाद से सलमान खान पनवेल में अपने भव्य फार्महाउस पर रह रहे हैं। चावल बोने से लेकर फार्महाउस की सफाई और वर्आकउट करने तक की वीडियो सलमान खान बनाकर पोस्ट कर रहे हैं। जब लॉकडाउन लगा तब सलमान खान ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ की शूटिंग कर रहे थे। यह फिल्म इस साल ईद के दौरान रिलीज होनेवाली थी, हालांकि कोरोना के कारण रिलीज को स्थगित कर दिया गया था। इस फिल्म के अलावा सलमान खान की 'कभी ईद कभी दीवाली’और 'किक 2’ और 'टाइगर 3 ’में भी नजर आएंगे।#SalmanKhan dancing. along with his Family. With 'Dhol-Tasha' music in the background, he enjoyed every moment. He even got his niece #AlizehAgnihotri to dance with him.#GanpatiVisarjan #GanpatiBappaMorya pic.twitter.com/b8NXMHggHN — sabina lamba (@SabinaLamba) September 4, 2019सलमान खान की बहनों अर्पिता खान शर्मा और अलविरा खान अग्निहोत्री ने भी गणपति बप्पा का घर में स्वागत किया है। तस्वीरों में अर्पिता और अलवीरा को भगवान गणेश की एक छोटी और बड़ी मूर्ति घर लाते हुए देखा जा सकता हैं। दोनों मूर्तियों को खूबसूरती से ढंका गया था और इसकी झलक आंखों को सुखद अहसास देती है। यह कहना गलत नहीं होगा कि कवर की गई मूर्तियां भी शांति का मार्ग दर्शाती हैं।कोविद -19 संकट निश्चित रूप से हमारे जीवन में भारी बदलाव लाया हैl त्योहार पहले की तरह नहीं मनाए जा रहे है। बहरहाल उत्सव में उल्लास की भावना में कोई कमी नहीं है। इस प्रकार स्वास्थ्य के डर के बावजूद गणेश चतुर्थी के अवसर पर घरों में भगवान गणेश का स्वागत किया जा रहा है।Posted By: Rupesh Kumarडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran August 22, 2020 13:46 UTC