विशाल श्रेष्ठ, अबू धाबी। कर्नाटक टस्कर्स ने टी-10 लीग के अपने पहले मैच में दिल्ली बुल्स को 19 रन से हरा दिया। कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में पांच विकेट खोकर 110 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली आठ विकेट खोकर 91 रन ही बना पाई। उपुल थरंगा (48) और शफीकुल्लाह (34) ने कर्नाटक के लिए उम्दा पारियां खेलीं।दिल्ली की तरफ से एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। नाथन रिमिंगटन कर्नाटक के लिए 28 रन देकर तीन विकेट लिए। इस मैच में दिल्ली की तरफ से जहीर खान ने एक ओवर गेंदबाजी और उन्होंने 12 रन लुटाए। उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। दिल्ली के कप्तान इयोन मॉर्गन ने 21 रन की पारी खेली जबकि टीम के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। दिल्ली की बेहद खराब बल्लेबाजी की वजह से उसे ये मैच गंवाना पड़ा।वहीं, शनिवार के दिन के पहले मैच में कप्तान शेन वॉटसन (41) की एक और शानदार पारी और तेज गेंदबाज मिगेल प्रोटेरियस (3/10) की घातक गेंदबाजी की बदौलत डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने बांग्ला टाइगर्स को छह विकेट से हराकर टी-10 लीग में पहली जीत दर्ज की। बांग्ला टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में पांच विकेट खोकर 108 रन बनाए, जिसे डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने एक गेंद शेष रहते चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।पहले मैच की तरह ही वॉटसन ने इस मैच में भी बल्लेबाजी का दारोमदार संभाला। उन्होंने 25 गेंदों में 41 रन की जिम्मेदारी भरी पारी खेली, जिसमे तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे। वॉटसन हालांकि टूर्नामेंट में अपने दूसरे अर्धशतक से चूक गए। पहले मैच में उन्होंने 31 गेंदों पर 57 रन बनाए थे। एक तरफ जहां वॉटसन ने बल्लेबाजी में जलवा बिखेरा, वहीं मिगेल प्रोटेरियस ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया। अपने 12 गेंदों के कोटे में उन्होंने सिर्फ 10 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।Posted By: Sanjay Savernअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
Source: Dainik Jagran November 16, 2019 16:18 UTC