The framework has 14 countries including India, Australia and the US, representing 40% of global gross domestic product and 28% of the global trade in goods and services. "The coalition estimates that its members, taken together, have over $25 billion in capital that can be deployed in Indo-Pacific emerging market infrastructure investments in the coming years," the ministry said.The IPEF is structured around four pillars relating to trade, supply chains, clean economy and fair economy. India has joined all the pillars except the one on trade.At the meeting, which started on Wednesday, Barthwal also highlighted key reforms around ease of doing business in India to improve business environment over the last decade. Above 300 participants from financial institutions, multilateral development banks, venture capital funds, project owners, entrepreneurs and government agencies from IPEF partners participated under the sustainable infrastructure and climate tech engagement tracks. "In the sustainable infrastructure track, after the screening, four companies (ReNew Power, Avaada Energy Pvt Ltd, Indusbridge Capital Advisors LLP.
Source:Economic Times
June 07, 2024 05:03 UTC
NEW DELHI: Domestic power sector is poised to experience substantial investment, primarily propelled by renewable energy and electricity transmission projects, stated Moody’s Ratings on Tuesday. The report said the sector will need $190 billion to $215 billion investment for achieving renewable energy capacity target by 2030. India aims to achieve 500 GW of renewable energy capacity by 2030, with an annual capacity addition of nearly 44 GW. “Renewable energy and transmission projects will be the driving force behind power sector investments,” remarked Moody’s. The report also noted that strong policy support has helped India increase the share of renewable energy in its power capacity mix to around 43 percent in fiscal 2023-2024.
Source:Indian Express
June 07, 2024 03:32 UTC
वोट इतने आए कि कांग्रेस न सिर्फ दूसरे नंबर पर रही वरन परिणाम आने तक दिग्गजों की धड़कन बढ़ाती रही। इंडी गठबंधन में कांग्रेस को गोरखपुर-बस्ती मंडल में बांसगांव, महराजगंज और देवरिया की सीट चुनाव लड़ने के लिए दी गई थी।दुर्गेश त्रिपाठी, जागरण, गोरखपुर। भले ही इंडी गठबंधन का सहारा हो लेकिन गोरखपुर मंडल में कांग्रेस मजबूत हुई है। बीते दो चुनावों में हजारों में सिमटने वाली कांग्रेस पर इस लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने खूब वोट बरसाए।सबसे ज्यादा दबाव बांसगांव लोकसभा सीट पर कांग्रेस का रहा। यहां प्रत्याशी सदल प्रसाद ने तीन बार के भाजपा सांसद कमलेश पासवान को कड़ी टक्कर दी। परिणाम आया तो कमलेश पासवान सिर्फ 3150 वोटों से ही जीते थे।इसे भी पढ़ें-बरेली में आज बढ़ेगा पारा, गोरखपुर में गर्मी से राहत की उम्मीदबांसगांव लोकसभाबात वर्ष 2014 से शुरू करते हैं। बांसगांव लोकसभा सीट कांग्रेस पहले ही गंवा चुकी थी। वर्ष 2009 में मैदान में उतरे कांग्रेस के महावीर प्रसाद को शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वर्ष 2014 के चुनाव के पहले ही महावीर प्रसाद का निधन हो गया था।कांग्रेस के सामने प्रत्याशी चयन का ही संकट था। टिकट तो बहुत लोग मांग रहे थे लेकिन भरोसा किस पर करें, पार्टी नेतृत्व परेशान था। तब डा. संजय कुमार को टिकट दिया गया। उन्होंने खूब प्रचार किया लेकिन परिणाम आया तो संजय कुमार को सिर्फ 50 हजार 675 वोट ही मिले थे।फिर आया वर्ष 2019 का चुनाव। पार्टी ने स्थानीय नेताओं के विरोध के बाद भी एक पूर्व अफसर को टिकट दिया। बाद में उनका टिकट ही खारिज हो गया। यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका था। यानी इस चुनाव में कांग्रेस का वजूद ही बांसगांव में नहीं था।इस बार के चुनाव में पार्टी नेतृत्व ने टिकट पर खूब मंथन किया। बसपा से तीन बार चुनाव लड़कर हार चुके सदल प्रसाद से संपर्क किया गया तो वह तैयार हो गए। स्थानीय नेताओं को भी भनक नहीं लगी कि सदल प्रसाद को टिकट मिलने जा रहा है। टिकट मिलने के बाद सदल प्रसाद का कुछ विरोध हुआ लेकिन बाद में उनके पुराने राजनीतिक रसूख और सरलता के आगे सभी साथ आ गए।इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में विवादित पोस्टर लगाकर दी गई 'बधाई', सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरमहराजगंज लोकसभामहराजगंज लोकसभा सीट पर जिस तरह फरेंदा के विधायक वीरेंद्र चौधरी ने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी को टक्कर दी, उसे वर्षों याद रखा जाएगा। आसान लगने वाला चुनाव ऐसा फंसा कि जब तक पंकज चौधरी को विजयी नहीं घोषित किया गया, सांसें अटकी रहीं।वर्ष 2009 के चुनाव में कांग्रेस के हर्षवर्धन सिंह ने बसपा के गणेश शंकर पांडेय को एक लाख 23 हजार 628 वोटों से हराया था। तब भाजपा के पंकज चौधरी तीसरे नंबर पर थे लेकिन वर्ष 2014 के चुनाव में पासा पलट गया।मोदी लहर में राहुल गांधी के प्रचार के बाद भी कांग्रेस प्रत्याशी और तत्कालीन सांसद हर्षवर्धन सिंह चौथे नंबर पर खिसक गए। उन्हें बसपा और सपा से भी कम वोट मिले। हर्षवधन को सिर्फ 75 हजार 193 वोटों से संतोष करना पड़ा था। उस चुनाव में पंकज चौधरी को चार लाख 71 हजार 542 वोट मिले थे।वर्ष 2019 के चुनाव में कांग्रेस ने वापसी की कोशिश की और तब तक दिवंगत हो चुके हर्षवर्धन सिंह की बेटी सुप्रिया सिंह श्रीनेत को दिल्ली से भेजा गया। सुप्रिया भी खास कमाल नहीं दिखा सकीं लेकिन अपने पिता के मुकाबले ज्यादा वोट पाने में कामयाब रहीं। फिर भी उन्हें विजेता पंकज चौधरी के कुल वोट का 10 प्रतिशत ही मिल सका था। पंकज चौधरी को सात लाख 26 हजार 349 वोट मिले थे।सपा के अखिलेश सिंह को तीन लाख 85 हजार 925 और कांग्रेस की सुप्रिया सिंह श्रीनेत को 72 हजार 516 वोट मिले थे। इसके बाद लगा कि कांग्रेस अब महराजगंज में उबर नहीं पाएगी लेकिन वीरेंद्र चौधरी ने कमाल कर दिया।देवरियादेवरिया लोकसभा सीट पर कांग्रेस भले ही 40 वर्ष बाद भी नहीं जीत सकी लेकिन उसके प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह ने भाजपा के गढ़ में इस तरह सेंध लगायी कि पार्टी हिल गई। वर्ष 1984 में राजमंगल पांडेय के पंजा चुनाव चिह्न पर जीतने के बाद से कांग्रेस की देवरिया में वापसी नहीं हो सकी है।वर्ष 1989 में पार्टी दूसरे, वर्ष 1991 के चुनाव में तीसरे और वर्ष 1996, 1998, 1999, 2004, 2009, 2014 के चुनावों में लगातार चौथे स्थान पर रही। वर्ष 2019 के चुनाव में बसपा से कांग्रेस में आए नियाज अहमद तीसरे नंबर पर रहे लेकिन इस बार यानी वर्ष 2024 के चुनाव में कांग्रेस ने कमाल कर दिया। अखिलेश प्रताप सिंह को चार लाख 69 हजार 699 मत मिले। यह अब तक का कांग्रेस का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।कांग्रेस को मिले वोट
Source:Dainik Jagran
June 07, 2024 02:52 UTC
THIRUVANANTHAPURAM: The Union government has provided additional grants of Rs 653.95 crore to the KSEB to tide over the losses in power distribution. The state had previously received Rs 2,235.78 crore from the Centre, but the power department felt it was inadequate. The Centre provides 60% of the loss amount as grants, while the state government provides the remaining 40%. When the Centre sanctioned Rs 2,235.78 crore earlier, Power Minister K Krishnankutty had informed the Union government that the amount was sanctioned before the power tariff was increased. On Thursday, we got the additional grant of Rs 653.95 crore taking the total to Rs 2,889.73 crore,” said Krishnankutty.
Source:Indian Express
June 07, 2024 02:51 UTC
E-commerce major Amazon has signed an agreement to acquire some assets from the Times Internet-owned streaming platform MX Player. It is to be noted that Amazon has signed an agreement to purchase some assets from MX Player. Also read: AWS expects accelerated growth in India with Amazon BedrockAmazon has been in discussions to acquire MX Player, the ad-supported streaming space, since early 2023. Currently, Amazon operates a subscription-based streaming service called Prime Video that is bundled with its Amazon Prime subscription service, as well as a free ad-supported streaming service called miniTV, introduced in May 2021. The asset purchase of MX Player, which has deep penetration in tier 2 and 3 and beyond, will also help Amazon’s rural push.
Source:The Hindu
June 07, 2024 01:57 UTC
Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines; Modi Cabinet Ministers Nitish Kumar | BJP Congress Allianceमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: कंगना को महिला कॉन्स्टेबल ने थप्पड़ मारा; आज NDA सांसदों की मीटिंग; राहुल बोले- मोदी-शाह ने निवेशकों के ₹30 लाख करोड़ डुबाए13 घंटे पहले लेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़ी रही, जिसमें उन्होंने स्टॉक मार्केट की 4 जून की गिरावट को देश का सबसे बड़ा घोटाला बताया। एक खबर कंगना रनोट की रही, जिन्हें चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक CISF कॉन्स्टेबल ने थप्पड़ मार दिया।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...UP के सुल्तानपुर कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस की सुनवाई होगी। उन पर अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात फ्रांस के नॉरमैंडी बीच पर होगी।अब कल की बड़ी खबरें...1. क्या आप विशाखापट्टनम स्टील प्लांट के निजीकरण को अब रोकेंगे? क्या आप बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देकर अपने 2014 के चुनावी वादे और अपने सहयोगी नीतीश कुमार की दस साल पुरानी मांग को पूरा करेंगे? क्या आप बिहार के जैसा ही पूरे देश में जाति जनगणना करवाने का वादा करेंगे? पूरी खबर यहां पढ़ें...5.
Source:Dainik Bhaskar
June 07, 2024 00:35 UTC
Persistent Systems introduced the GenAI Hub, a platform designed to accelerate the creation and deployment of Generative AI applications within enterprises. This platform integrates with existing organisational infrastructure, applications, and data, facilitating the rapid development of industry-specific GenAI solutions. The company said GenAI Hub supports the adoption of GenAI across Large Language Models (LLMs) and clouds, avoiding provider lock-in. It includes tools like Playground, a no-code solution for domain experts, and the Agents Framework for application development. With the Persistent GenAI Hub, clients can embrace a ‘GenAI-First’ strategy, delivering AI-powered applications and services at scale.
Source:The Hindu
June 06, 2024 17:39 UTC
उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास हरसिद्धि माता मंदिर के बाहर गुरुवार रात अचानक आग लग गई। घटना बिजली के तारों पर शॉर्ट सर्किट के कारण हुई। इससे भड़की चिंगारी से वहां खड़ी दो बाइक में भी आग लग गई। वहां पटाखों के जैसे चिंगारी फूटने लगी। गनीमत रही कि घटना में. गुरुवार रात करीब 8:10 बजे पर हरसिद्धि मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। इस दौरान बाहर खंभे पर बिजली के तारों में चिंगारी निकलते देख वहां अफरा-तफरी मच गई। श्रद्धालु सहित तारों के नीचे खड़े कई ठेले वाले इधर-उधर भागने लगे।देखते ही देखते बिजली के तार टूट कर नीचे खड़ी बाइक पर आ गिरे, जिससे बाइक में भी आग लग गई। इस दौरान कुछ लोगों ने तारों को अलग किया। इसका वीडियो भी सामने आया है। बिजली के तारों में ऐसे भड़क रही है, जैसे आतिशबाजी हो रही हो। सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं, लेकिन इससे पहले आग पर काबू पा लिया था।
Source:Dainik Bhaskar
June 06, 2024 17:31 UTC
Adani Power gives massive Rs 35000000000 order, planning to set up new plant in…Boiler and turbine generator for the plant will be manufactured at BHEL's Trichy and Haridwar plants. The Bharat Heavy Electricals Ltd (BHEL) said on Wednesday that it has secured a Rs 3,500 crore order from Adani Power Limited for setting up a 1,600 MW thermal power plant (TPP) at Raipur, Chhattisgarh. "Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL) has received an order from Adani Power Ltd (APL) for setting up the 2x800 MW TPP at Raipur, Chhattisgarh," the public sector giant said in a regulatory filing. "The nature of the order is supply of equipment – boiler, turbine generator and associated auxiliaries along with control and instrumentation and supervision of erection and commissioning," BHEL said. Boiler and turbine generator are to be manufactured at BHEL's Trichy and Haridwar plants, respectively, the company added.
Source:dna
June 06, 2024 16:28 UTC
watchIndia take on Kuwait in Sunil Chhetri’s last game for the Blue Tigers tonightSalt Lake Stadium will host legendary Indian footballer Sunil Chhetri’s last match for IndiaImage courtesy: @chetri_sunil11/InstagramIf you aren’t at Salt Lake Stadium tonight at 7pm, make sure you are sitting in front of a screen — because Sunil Chhetri will play for the Blue Tigers one last time as India take on Kuwait in their FIFA World Cup Qualifier group game. Catch the action live on Jio Cinema and Sports18 to honour one of Indian football’s biggest legends. Chhetri announced his retirement via Instagram last month and is all set to go out on a high if India can win to make it into the next stage of the World Cup Qualifiers. Debuting for the Blue Tigers back in 2005, Chhetri will don the Indian Blue for the 151st and final time with his national goal tally currently at 94. — Debrup ChaudhuriWant to get featured in the Try This Today section of My Kolkata?
Source:The Telegraph
June 06, 2024 16:19 UTC
watchActor-doctor Trinetra Haldar has special message for Pride MonthA video by the US Embassy in India, featuring Tinetra, celebrates Pride Month with an empowering messageImage courtesy: @usembassyindia/InstagramIndividuals and brands support Pride Month in different ways. The US Embassy in India did it its own way with a message from a popular queer icon. On a recent reel uploaded on their Instagram, actor, content creator and doctor Tinetra Haldar sends out a message to the queer community, especially kids still navigating their queer journey. She explains how transitions and acceptance can be slow, but they have the entire community fighting for them. Trinetra gained widespread recognition on social media for sharing her experiences as a transwoman.
Source:The Telegraph
June 06, 2024 16:01 UTC
Bajaj platina: मार्केट में जबरदस्त माइलेज के लिए जानी जानी वाले मोटर साइकिल निर्माता कम्पनी बजाज ने बाइक को खरीदने के लिए काफी अच्छा सुनहरा मौका दिया है,जो यह बजाज प्लेटिना को महज 25 हजार रूपए अपने सपनों की गाड़ी को अपने घर ला सकते है इस मोटर साइकिल में काफी अच्छा खासा माइलेज के साथ बेहद ही शानदार फीचर्स इस बाइक में देखने को नज़र आ sakta है।Bajaj Platina बाइक फीचर्सBajaj platina बाइक के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस बाइक में काफी दमदार फीचर्स इस बाइक में देखने को नजर आ जाते है,जो इस बाइक में ओडोमीटर,फ्यूल गेज,ड्राम ब्रेक और अन्य फीचर्स के साथ यह बजाज प्लेटिना बाइक मार्केट में देखने को नजर आ जाती है।Bajaj platina इंजन पॉवरBajaj platina बाइक के इंजन पावर के बारे में बात की जाए तो इस बाइक में काफी तगड़ा इंजन देखने को नजर आ जाता है,जो इस बाइक में 102 सीसी का इंजन देखने को नजर आ जाता है,जो 7.9 पीएस 7500 आरपीएम तक का पावर और 8.3 एनएम 5500 आरपीएम तक का टर्क जनरेट करने में यह बाइक के इंजन सक्षम हो सकता है,जो इस बाइक में 11 लीटर तक का फ्यूअल टैंक इस बाइक में नजर आ सकता है।Bajaj platina बाइक कीमतBajaj platina बाइक की कीमत के बारे में बात की जाए तो इस बाइक की एक्स शोरूम के कीमत 67,808 रुपए के आस पास बताई जाती है।लेकिन बजाज प्लेटिना बाइक को ओलेक्स वेबसाइट पर 2011 मॉडल बजाज प्लेटिना को बिक्री के लिए लिस्टेड किया गया है,जो यह बाइक 50,000km तक चली है जो इस बाइक की कीमत 25,000 रुपए बताई जाती है।
Source:Dainik Bhaskar
June 06, 2024 14:36 UTC
Even well-to-do institutions have been exceedingly critical of the ranking system. In 2020, six IITs — at Delhi, Mumbai, Kanpur, Madras, Roorkee and Kharagpur — had refused to join the Times Higher Education World University Rankings. The boycott for four years was due to the alleged lack of transparency in the ranking system. In a reinvented university, pedagogy shall be that foundational art in which professional relationships transform into profundity, as the Black feminist pedagogue, Bell Hooks, had envisaged. But every stakeholder of the university system should remain committed to Tagore’s hope expressed in the first quarter of the twentieth century.
Source:The Telegraph
June 06, 2024 14:21 UTC
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना को लेकर बात करती थप्पड़ मारने वाली लेडी कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर और इस मामले के बारे में बताती कंगना रनोट।बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला CISF जवान ने थप्पड़ मार दिया। कंगना हाल ही में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से BJP की टिकट पर सांसद चुनी गई हैं। जिसके बाद वह दिल्ली जा रही थी।. थप्पड़ मारने का पता चलते ही CISF अधिकारियों ने महिला जवान को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए CISF के कमांडैंट ने पुलिस को बुला लिया है। जिस महिला जवान ने कंगना को थप्पड़ मारा, उसका नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है। उसके खिलाफ अब FIR दर्ज की जा सकती है।यह वाक्या उस वक्त हुआ, जब कंगना गुरूवार दोपहर 3.30 बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली जा रही थी। इस घटना के बाद कंगना दिल्ली रवाना हो गई। दिल्ली पहुंचकर कंगना रनोट ने CISF की महानिदेशक नीना सिंह को शिकायत की है। जिसमें कंगना ने कहा कि एयरपोर्ट के कर्टन एरिया में कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने उनसे बहस की और थप्पड़ मारा।कंगना ने महिला जवान को नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की है। वहीं इस घटना से एयरपोर्ट पर 10 से 15 मिनट तक हंगामा चलता रहा। इस पूरे मामले की डिपार्टमैंटल इन्क्वायरी के लिए CISF के 4 अधिकारियों की टीम बनाई गई है। जो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है। सीआईएसएफ सूत्रों के मुताबिक सिक्योरिटी चेक के दौरान कंगना ने मोबाइल ट्रे में रखने से इनकार कर दिया।वहीं कंगना रनोट से बहस का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कंगना सिक्योरिटी चेकइन के पास है। तब एक आवाज सुनाई दे रही है कि मैडम इंतजार करो। वहीं कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर कह रही है कि जिस वक्त किसानों को लेकर कंगना रनोट ने बयानबाजी की, मेरी मां वहां आंदोलन में बैठी हुई थी।कंगना रनोट को थप्पड़ मारने से जुड़े PHOTOS..चंडीगढ़ एयरपोर्ट में कंगना रनोट को साथी लेकर जा रहे हैं।यह वीडियो थप्पड़ मारने के तुरंत बाद का है, जिसमें वहां बहस होती दिख रही है।कुलविंदर का भाई बोला- उसका पति भी CISF मेंथप्पड़ मारने वाली किसान कुलविंदर कौर कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी की माहीवाल की रहने वाली है। उनके भाई शेर सिंह ने कहा कि अभी हमें पूरे मामले का पता नहीं कि उसने ऐसा क्यों किया?। कुलविंदर से बात करने के बाद ही मैं कुछ कह सकता हूं। वह करीब 2 साल से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात हैं।उन्होंने कहा कि मैं सरवण पंधेर और सतनाम पन्नू की किसान मजदूर संघर्ष कमेटी से जुड़ा हुआ हूं। कुलविंदर के पति भी CISF में हैं। उसके 2 छोटे बच्चे (बेटा-बेटी) हैं।वहीं कुलविंदर कौर के थप्पड़ मारने का पता चलते ही किसान संगठन सम्मानित करने के लिए एयरपोर्ट की तरफ रवाना हो गए हैं।सिक्योरिटी चेकइन के वक्त हुआ वाक्याशुरूआती जानकारी के मुताबिक नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनोट फ्लाइट संख्या UK707 से चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही थी। सिक्योरिटी चेकइन के बाद जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थी, इसी दौरान चंडीगढ़ एयरपोर्ट की CISF यूनिट की लेडी कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मारा। इसके बाद कंगना रनोट के साथ यात्रा कर रहे मयंक मधुर नाम के व्यक्ति ने कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की।यह तस्वीर CISF कर्मी कुलविंदर कौर की बताई जा रही है, जिसने कंगना रनोट को थप्पड़ मारा।कंगना बोली- मुझे हिट गया, गालियां दीकंगना रनोट ने वीडियो जारी कर कहा- ''चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ, वह सिक्योरिटी चेक के साथ में हुआ। वहां पर मैं जैसे ही सिक्योरिटी चेक करके निकली, दूसरे केबिन में जो महिला थी, सीआईएसएफ की कर्मचारी था। उसने साइड से आकर मेरे फेस पर हिट गया और गालियां देने लगी। जब मैंने पूछा कि ऐसा क्यों किया तो उसने कहा कि मैं फार्मर प्रोटेस्ट को सपोर्ट करती हूं। मैं सेफ हूं लेकिन मेरी चिंता यह है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है, उसे हम कैसे हैंडल करेंगे।''DSP एयरपोर्ट बोले- गलत व्यवहार की सूचना मिली, CISF जांच कर रहीइस बारे में पंजाब पुलिस के डीएसपी (एयरपोर्ट) कुलजिंदर सिंह ने बताया कि उनके पास अभी थप्पड़ मारने की शिकायत नहीं आई है। मगर, CISF की एक महिला जवान ने कंगना रनोट के साथ गलत व्यवहार किया है। इसकी सूचना आई है। इस मामले में अभी CISF जांच कर रही है। जो महिला कर्मचारी है, उससे पूछताछ कर रही है। यह मामला किसान आंदोलन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। जब इस मामले में कोई शिकायत आएगी तो वह इस पर कार्रवाई करेंगे।चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारे जाने के बाद दिल्ली पहुंची कंगना रनोट।थाना प्रभारी बोले- लिखित शिकायत आएगी तो कार्रवाई करेंगेएयरपोर्ट थाना प्रभारी पैरी बिंकल ने बताया कि उनके पास लिखित में इस तरह की कोई शिकायत नहीं है। मगर, उन्हें जानकारी मिली है। उस जानकारी के हिसाब से वह इस मामले की जांच कर रहे हैं। अगर कोई लिखित शिकायत आती है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।हरियाणा के CM बोले- जांच के बाद कार्रवाई होगीसीएम नायब सैनी ने कहा कि उसकी जांच चल रही है। जिस किसी ने भी इस घटना को अंजाम दिया है, उसके खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के अंदर लगा हुआ व्यक्ति अगर इस तरह की घटना को अंजाम देता है तो वह दुर्भाग्यपूर्ण है। यह ठीक बात नहीं है। उन्होंने कहा कि जो भी हुआ, गलत हुआ है। किसानों के कुलविंदर कौर को समर्थन के सवाल पर सीएम सैनी ने कहा कि इस तरह की बातें नहीं होनी चाहिए।मीडिया से बात करते हरियाणा के सीएम नायब सैनी।हिमाचल के मंत्री बोले- दुर्भाग्यपूर्ण, कार्रवाई होकंगना रनोट को थप्पड़ मारने के मामले में हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य ने कहा- "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए, खासकर उस महिला के साथ जो अब संसद सदस्य है। CISF कॉन्स्टेबल की किसानों के प्रदर्शन को लेकर कुछ शिकायतें थी लेकिन इस तरह किसी के साथ मारपीट करना दुर्भाग्यपूर्ण है और सरकार को इसके खिलाफ
Source:Dainik Bhaskar
June 06, 2024 14:17 UTC
निजी लाइब्रेरी संचालक के साथ मारपीट।निहालगंज थाना क्षेत्र की गऊशाला कॉलोनी स्थित एक निजी लाइब्रेरी संचालक के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया हैं। वीडियो में कुछ युवक लाइब्रेरी संचालक को लाइब्रेरी से बाहर निकालकर मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। घटना को लेकर पीड़ित संचालक ने निहालगंज थाने. निजी लाइब्रेरी के संचालक अविनाश निवासी खरगपुरा ने निहालगंज थाने में तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार को वह लाइब्रेरी में था। इसी दौरान करीब ढाई बजे आरोपी सौरभ और अंकित, अन्य दो चार लोगों के साथ मुंह पर गमछा बांधकर आए। आरोपियों ने गेट खोलकर लाइब्रेरी संचालक को बरामदे में बुलाया। जैसे वह बाहर निकला तो युवकों ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। मारपीट करने के बाद आरोपी युवक पीड़ित के गले से सोने की चेन और लाइब्रेरी में रखी 8 हजार रुपए की नगदी लेकर भाग निकले।पीड़ित लाइब्रेरी के संचालक ने बताया कि कुछ दिनों पहले आरोपी सौरभ लाइब्रेरी में आया था। जहां बैठने की जगह को लेकर उसका संचालक से विवाद हुआ था। जिस विवाद के बाद बुधवार को आरोपी अपने साथियों के साथ लाइब्रेरी पहुंचा और उसने संचालक की मारपीट शुरू कर दी। संचालक की चीख पुकार सुनकर बाहर निकले दूसरे छात्रों को देखकर आरोपी भाग निकले। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं। वहीं पीड़ित ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दिए हैं। जिनके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
Source:Dainik Bhaskar
June 06, 2024 14:02 UTC