सुसाइड की रील बनाकर की पोस्ट: वीडियो सामने आने पर नाबालिग को पकड़ा, चूरन की खाई थी गोलियां - Ajmer News

सुसाइड की रील सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर पुलिस ने नाबालिग को डिटेन किया है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई थी। अजमेर पुलिस ने मुख्यालय से मिले इनपुट के आधार पर उसे पकड़कर पाबंद किया गया। पूछताछ में सामने आया कि उसने मनोरंजन के लिए चूरण की. अजमेर एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया- सुसाइड के एक वीडियो को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से इनपुट दिया गया। मामले में जांच करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर और मुख्यालय के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।साइबर सेल की टीम की ओर से इस मामले में आईपी एड्रेस ट्रैक कर वीडियो बनाने वाले नाबालिग तक पहुंची थी। टीम की ओर से नाबालिग की पहचान गुलाबबाड़ी निवासी के रूप में हुई।मनोरंजन के लिए पोस्ट की थी रीलपुलिस टीम नाबालिग के पास पहुंची और वीडियो के संबंध में पूछताछ की। उसने बताया कि उसने यह वीडियो मनोरंजन के उद्देश्य से डाला था। इस पर टीम ने नाबालिग और उसके परिजनों से समझाइश की साथ ही भविष्य में इस प्रकार की पोस्ट नहीं डालने के लिए पाबंद किया गया।

June 03, 2024 16:57 UTC


रेस्टोरेंट के बाहर दो पक्षों में जमकर मारपीट; VIDEO: काफी देर तक मारपीट होती रही, लगी रही भीड़; पुलिस ने झगड़े को शांत कराया - Unnao News

उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ कानपुर मार्ग पर स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर देर रात दो पक्षों में नशेबाजी को लेकर मारपीट शुरू हो गई। काफी देर तक बवाल चलता रहा। इस दौरान झगड़ा करने वाले युवकों के घर से महिलाएं भी पहुंच गई।. काफी भीड़ इकट्ठा होने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि वायरल वीडियो पुष्टि दैनिक भास्कर नहीं करता है।कबाब पराठा की दुकान के बगल में शराब ठेकाजानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर तिराहे के पास भोला कबाब पराठा की दुकान के बगल में शराब ठेका है। जहां आए दिन शाम को शराब पीने के बाद लोग नशेबाजी करते हैं। बीती देर रात भी नशेबाजी को लेकर दो पक्षों में पहले कहा सुनी हुई उसके बाद नौबत मारपीट तक पहुंच गई। दोनों पक्षों में काफी देर तक मारपीट होते रही।मारपीट का वीडियो वायरलविवाद बढ़ता देख आसपास मौजूद युवकों के घर की महिलाएं भी पहुंच गई। जो बीच बचाव करती रही लेकिन मामला नहीं सुलझा। सूचना पर गश्त कर रही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को डांट फटकार कर शांत कराया। इसका वीडियो किसी ने 1 मिनट 6 सेकेंड का बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।वायरल वीडियो में एक दर्जन से अधिक लोग आपस में झगड़ा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्ष से किसी ने कोई लिखित तहरीर नहीं दी है यदि मिलती है तो आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

June 03, 2024 16:36 UTC


टोल पर लोहे की रॉड-डंडों से तोड़फोड़ का VIDEO: दो गाड़ियों में भरकर आए बदमाश; पिस्टल लहरा कर बोले- 2 लाख मंथली देनी होगी, नहीं तो रोज यही होगा - Behror News

टोल पर लोहे की रॉड-डंडों से तोड़फोड़ का VIDEO:टोल प्लाजा पर मंथली मांगने आए 8 बदमाशों ने 7 मिनट तक जमकर उत्पात मचाया। कर्मचारियों को बूथ छोड़कर इधर-उधर भागना पड़ा। बदमाशों ने लोहे की रॉड और डंडे मार कर बूथ के कांच फोड़ दिए। इसके बाद अंदर घुसकर बूथ में लगे कैमरे और कंप्यूटर तोड़ डाले। फिर हवा में पिस. मामला हरियाणा बॉर्डर पर नीमराना (अलवर) में मांढण थाना क्षेत्र के एनएच-11 काठूवास टोल प्लाजा पर 30 मई रात 11:50 बजे का है। इसका CCTV फुटेज सोमवार दोपहर सामने आया।अचानक हुए बदमाशों के हमले से टोल प्लाजा के कर्मचारी चौंक गए। वे अपनी जान बचाने को भागने लगे।2 के खिलाफ नामजद रिपोर्टमांढ़ण थानाधिकारी बाबूलाल ने बताया- रेवाड़ी (हरियाणा) जैसलमेर नेशनल हाईवे संख्या 11 पर गांव काठूवास में लगे टोल प्लाजा का संचालन ईगल इंफ्रा इंडिया लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है। यहां 30 मई देर को बदमाशों ने तोड़फोड़ कर की थी। टोल प्लाजा के असिस्टेंट मैनेजर नरेश चंद ने 31 मई को मामला दर्ज करवाया था।इसमें टोनी निवासी मनेठी, रेवाड़ी और जीतू निवासी सुजापुर, रेवाड़ी और अन्य के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी गई है। सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की पहचान की जा रही है।बदमाश को बूथ में आते देख कर्मचारी अंडरग्राउंड के रास्ते जान बचाकर भागे।हवा में लहराई पिस्टलरिपोर्ट में असिस्टेंट मैनेजर नरेश चंद ने बताया- 30 मई की रात 11:50 बजे के लगभग रेवाड़ी की तरफ से दो गाड़ियां आई। जिसमें एक बोलेरो कैंपर गाड़ी और एक काले रंग की वरना कार थी। बोलेरो को टोनी चला रहा था इस पर नंबर प्लेट नहीं थी। जबकि वरना को जीतू चला रहा था इसके नंबर HR 35 T 8487 हैं। दोनों गाड़ियों में 7 से 8 बदमाश आए और बूथों में तोड़फोड़ की। उनके हाथों में लोहे की रॉड और डंडे थे।इसके बाद जीतू और टोनी ने टोल प्लाजा पर हवा में पिस्टल लहराते हुए कर्मचारियों को धमकी देते हुए कहा- 2 लाख रुपए हर महीने पहुंच गए तो ठीक नहीं तो रोज टोल प्लाजा का यही हाल करेंगे। हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। तोड़फोड़ के दौरान टोल कर्मचारी हिमांशु सैनी से बदमाशों ने मारपीट की जिसे गंभीर चोट आने के चलते ट्रॉमा सेंटर रेवाड़ी में भर्ती कराया है। 7 मिनट तक तोड़फोड़ करने के बाद वो लोग नारनौल की तरफ चले गए।टोल के असिस्टेंट मैनेजर ने पुलिस को मामले के CCTV फुटेज उपलब्ध करवाएं हैं। इसमें नजर आ रहा शख्स जीतू बताया गया है।रिपोर्ट दर्ज कराने के 2 दिन बाद फिर मिली धमकीअसिस्टेंट मैनेजर नरेश चंद के अनुसार- रिपोर्ट दर्ज कराने के 2 दिन बाद दोहपर को करीब 2 बजे कुछ बदमाश फिर से आए और कर्मचारियों को धमकी देते हुए कहा- हम बोलकर गए थे, फिर भी किसी का फोन नहीं आया और ना ही मंथली आई। अपने अधिकारियों को बोलो। इस पर बूथ पर मौजूद कर्मचारी ने कहा कि आप खुद बात कर लो। तो बदमाशों ने कहा कि अगली बार हम बूथ तो तोड़ेंगे और यहां मौजूद सभी को तोड़ेंगे। इतना कहकर चले गए।

June 03, 2024 16:35 UTC


लुधियाना में AAP वर्कर की पिटाई, VIDEO: पीड़ित ने बूथ कैप्चरिंग के लगाए आरोप; 4 कांग्रेसी वर्करों पर FIR दर्ज - Ludhiana News

नैलसन के साथ मारपीट करते युवक।पंजाब के लुधियाना में 1 जून को हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ लोगों ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता के साथ मारपीट की। इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो के आधार पर थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।. आरोपी युवकों की पहचान कांग्रेस कार्यकर्ता रमन, रमेश, बोनी और मनोज कुमार के रूप में हुई है। वहीं इस्सा नगरी निवासी पीड़ित नेल्सन सहोता ने पुलिस को बताया कि वह 1 जून को आम आदमी पार्टी के पोलिंग बूथ के पास खड़ा था। जब वह वोट डालकर बाहर आया तो रमन रमेश ने उससे बहस करने की कोशिश की। जैसे ही वह 11 बजे इस्सा नगरी ग्राउंड के पास पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।कांग्रेसियों ने की थी बूथ कैप्चरिंग की कोशिशनैलसन ने कहा कि कांग्रेस के ये वर्कर बूथ कैप्चरिंग करने की योजना बनाकर आए थे। लेकिन आप वर्करों ने उन्हें रोक लिया। नैलसन ने कहा कि उक्त युवकों ने उसके कार पर बेसबास का डंडा भी मारा जिस कारण उसे अब सही सुनता भी नहीं है।बता दें इस मामले की जांच ASI देसराज कर रहे है। पुलिस मुताबिक आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। उधर, इस मामले में रमन रमेश और उसके साथियों ने भी 1 जून को सिविल अस्पताल में मैडिकल करवाया हुआ है। उनका भी आरोप था कि उनसे मारपीट हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

June 03, 2024 16:12 UTC


भूमिफोड़ दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में चोरी, VIDEO: चांदी का मुकुट और सोने के जेवर चुराए; कपड़े से चेहरा ढककर आया ताकि पकड़ा न जाए - Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में हनुमान मंदिर में चोरी का वीडियो सामने आया है। जिसमें कमरौद गांव में स्थित भूमिफोड़ दक्षिणमुखी ​​​​​​ हनुमान मंदिर में एक शातिर चोर जेवर चुराता दिख रहा है। वह भगवान के मुकुट समेत सारे जेवर और दान के पैसे लेकर भाग गया। घटना. चोरी की ये वारदात रविवार रात 12 बजे से 2 बजे के बीच हुई है। जब सुबह पुजारी मंदिर पहुंचे तो हालत देखकर उनके होश उड़ गए। सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। कैश समेत सोने के जेवरात गायब थे। पुजारी ने CCTV फुटेज चेक किया, जिसमें एक शख्स चोरी करता दिख रहा है।कमरौद गांव में स्थित भूमिफोड़ दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर से एक शातिर शख्स ने जेवर चुरा लिए।सिर और चेहरे पर कपड़ा डालकर चोरीमंदिर में लगे CCTV कैमरे ने चोरी की सारी करतूत को कैद कर लिया। फुटेज में साफ दिख रहा है कि शख्स अपने सिर और चेहरे पर कपड़ा डाल कर चोरी कर रहा है, ताकि उसकी पहचान न हो सके। अलग-अलग जगहों से कैश और जेवर निकालता दिख रहा है। इधर-उधर सामान भी लगातार खोजते नजर आ रहा है।मंदिर में चोरी से स्थानीय लोगों में आक्रोशमंदिर में चोरी की वारदात से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। इलाके के लोगों का कहना है कि जल्द चोर को पकड़ा जाए। भगवान के घर चोरी करने वाले को कड़ी सजा दी जाए। वहीं, मंदिर के पुजारी पंडित दुर्गा प्रसाद पांडे ने बताया कि थाने में FIR दर्ज कराकर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।जांच में डॉग स्क्वॉड की मदद ले रही पुलिसगुंडरदेही थाना प्रभारी वीणा यादव ने बताया कि मंदिर के पुजारी ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई है। CCTV फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। हनुमान जी की मूर्ति के सिर पर चांदी का मुकुट था, अन्य जेवर भी थे। चोर की खोजबीन की जा रही है। इसके लिए पुलिस डॉग स्क्वॉड की मदद भी ले रही है।

June 03, 2024 15:38 UTC


हाईवे पर कार रूफ पर चढ़कर युवक का डांस, VIDEO: रायपुर में सड़क चलते लोगों से गाली-गलौज की; पुलिस तक पहुंची शिकायत - Raipur News

हाईवे पर कार रूफ पर चढ़कर युवक का डांस, VIDEO:रायपुर में नेशनल हाईवे पर एक युवक का कार रूफ पर चढ़कर डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक काले रंग की कार नंबर JH-17-P-0012 में कुछ लड़के बैठे हुए हैं। गाड़ी तेज रफ्तार पर चलाई जा रही थी। बताया जा रहा है कि इस मामले को ल. लेटर में पुलिस से शिकायत की बात लिखी गई है। ये लेटर अजीत कुमार पांडे के नाम से है। फिलहाल ये मामला किस थाना क्षेत्र का है यह बात साफ नहीं हो पाई है। अजीत कुमार पांडे ने लेटर के जरिए बताया है कि, वे 28 मई को तेलीबांधा से लाभांडी की ओर जा रहे थे। इस दौरान एक लड़का कार रूफ पर बैठकर डांस कर रहा था।तस्वीर में दिख रहा है कि एक काले रंग की कार नंबर JH-17-P-0012 की छत पर लड़का डांस कर रहा है।लड़कों ने की गाली गलौजअजीत कुमार ने इन लड़कों को अनदेखा कर अपनी गाड़ी आगे बढ़ा दी। इसके बाद यह लड़के ओवरटेक करके उनकी गाड़ी के बगल में आ गए। उन्होंने जब गाड़ी रोक दी तो इन लड़कों ने उसके साथ गाली गलौज की। फिर तेज रफ्तार से नवा रायपुर की तरफ निकल गए। अजीत ने गाली-गलौज और लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने को लेकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।इससे जुड़ी और खबर....रायपुर में गाड़ी टकराने पर लाठी-डंडे से बेदम पिटाई; VIDEO: सास ने कहा- आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए दामाद-बेटी को पीटाराजधानी रायपुर के इंद्रप्रस्थ सोसाइटी में गाड़ी टर्न करने के दौरान टकराने पर एक युवक की लाठी-डंडे से बेदम पिटाई हो गई। वीडियो में आरोपी गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करते दिख रहे हैं। उन्होंने बीच बचाव करने आई युवक की पत्नी और सास पर भी हमला कर दिया। पढ़ें पूरी खबर..

June 03, 2024 15:14 UTC


Realme के नए 5G स्मार्टफोन बना सबकी पहली पसंद, 1 नंबर के फीचर्स

Realme 10 Pro 5G phone: मार्केट में गदर मचने का रहा है, Realme का नया स्मार्टफोन जो यह फोन Realme 10 pro 5G के नाम से जाना जा सकेगा,यह फोन काफी धांसू फीचर्स के बेहद ही आकर्षक शानदार कैमरा क्वालिटी देखने को नजर आ सकता है,और फोन का डिजाइन लुक भी काफी लग्जरी देखने को नजर आ सकता है।Realme 10 Pro 5G phone specificationsRealme 10 Pro 5G phone में 6.7 इंच की एचडी डिस्प्ले देखने को नजर आ सकती है, जो 120Hz तक का रिफ्रेश रेट और फोन में एंड्रॉयड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ यह फोन रन करता है।Realme 10 Pro 5G phone स्टोरेजRealme 10 Pro 5G phone में स्टोरेज के लिए 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ यह फोन काफी पावर फुल प्रोसेसर के साथ यह फोन देखने को नजर आ सकेगा।Realme 10 Pro 5G phone कैमरा क्वालिटीRealme 10 Pro 5G phone फोन में कैमरा क्वालिटी को काफी बेहतरीन दिया जा सकता है,जो इस फोन में 108एमपी तक का प्राइमरी कैमरा और 8एमपी का सेकंडरी कैमरा के साथ फोन में काफी अच्छा धांसू सेल्फी कैमरा देखने को नजर आ सकेगा।Realme 10 Pro 5G phone पॉवरRealme 10 Pro 5G phone में पावर के लिए 5000mAh तक की बैटरी और फोन को चार्ज करने के लिए 67w तक का फास्ट चार्जर इस फोन में देखने को नजर आ सकेगा।Realme 10 Pro 5G phone कीमतRealme 10 Pro 5G phone में कीमत के बारे में बात की जाए तो इस फोन की मार्केट में कीमत 19,999 रुपए के आस पास बताई जाती है।

June 03, 2024 13:43 UTC


एग्जिट पोल पर शशि थरुर ने उठाए सवाल, कहा- I.N.D.I.A जीतेगा 295 अधिक सीटें

एग्जिट पोल पर शशि थरुर ने उठाए सवाल, कहा- I.N.D.I.A जीतेगा 295 अधिक सीटेंलोकसभा चुनावों के बाद आए एग्जिट पोल ने विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए की नींद उड़ा दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरुर ने एग्जिट पर ही सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनता की नब्ज कुछ और ही है, इसलिए मुझे एग्जिट पोल पर संदेह हो रहा है। आईएनडीआईए ने 295 सीटों से अधिक जीतेगा।शशि थरुर का एग्जिट पोल पर बयान।एजेंसी, नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के बाद आए एग्जिट पोल ने विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए की नींद उड़ा दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरुर ने एग्जिट पर ही सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनता की नब्ज कुछ और ही है, इसलिए मुझे एग्जिट पोल पर संदेह हो रहा है। आईएनडीआईए ने 295 सीटों से अधिक जीतेगा।उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल का आंकड़ा हर बार ठीक नहीं होता है। जनता के बीच में सर्वे भी ठीक तरह से नहीं किए जाते हैं। थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सही ठहराते हुए कहा कि आईएनडीआईए ने 295 सीटों का एक आंकड़ा दिया है। हम उसी आंकड़े पर टिके हुए। हमारा मानना है कि हम उतनी सीटें जीतने वाले हैं।चौथी बार जीतूंगा तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीटदेशभर की 543 सीटों पर 4 जून को मतगणना होने वाली है। 1 जून को आए एग्जिट पोल ने भाजपा को बहुमत दिया है। कुछ एग्जिट पोल ने तो एनडीए को 400 सीटों आने वाली हैं इसका अनुमान लगाया है। थरूर ने कहा कि 4 जून को होने वाले मतगणना को लेकर हम बहुत ही निश्चिंत हैं, क्यों कि हमने जमीन पर मेहनत की है। हम जानते हैं कि जनता एनडीए की सरकार से त्रस्त थी। हम 295 सीटें जीतने वाले हैं। तिरुवनंतपुरम को लेकर उन्होंने कहा कि इस सीट से मैं चौथी बार जीतने वाला हूं।

June 03, 2024 13:04 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */