Realme P1 Pro 5G Price: 256GB स्टोरेज 5000mAH बैटरी, कीमत सिर्फ 18,999 रुपए

Realme P1 Pro 5G phone: Realme कम्पनी ने मार्केट में तगड़ा और धमकेदार स्मार्ट फोन को लॉच किया है,जो यह स्मार्टफोन 5G नेटवर्क सेगमेंट के साथ इस फोन को काफी धांसू फीचर्स के यह Realme का फोन नजर आ सकेगा,वही इस फोन को Realme P1 Pro 5G फोन के नाम से लॉच किया गया है और यह स्मार्टफोन का डिजाइन लुक भी बेहद आकर्षक नजर आ जाता है।Realme P1 Pro 5G कैमरा क्वालिटीRealme P1 Pro 5G फोन में काफी दमदार तगड़ा कैमरा क्वालिटी देखने को नजर आ जाता है,जो इस फोन में 50एमपी तक का प्राइमरी कैमरा और 8एमपी सेकंडरी कैमरा के साथ 16एमपी का मैक्रो सेंसर के साथ फोन में एलईडी फ्लैश लाइट और इस फोन के फ्रंट में काफी लाजवाब सेल्फी कैमरा नजर आ सकेगा।Realme P1 Pro 5G डिस्पलेRealme P1 Pro 5G फोन के डिस्प्ले फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस फोन में 6.57 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ फोन में एमोलेड डिस्प्ले नजर आ सकता है,और इस फोन काफी पावर फुल प्रोसेसर के साथ फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ Realme का यह फोन नजर आ सकेगा।Realme P1 Pro 5G पॉवरRealme P1 Pro 5G फोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी और फोन को चार्ज करने के लिए 45w तक का फास्ट चार्जर देखने को नजर आ जाता है।Realme P1 Pro 5G कीमतRealme P1 Pro 5G फोन के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस फोन की मार्केट में कीमत 18,999 रुपए के आस पास बताई जाती है।

June 01, 2024 15:44 UTC


छत्तीसगढ़ के अस्पताल में रूरल हेल्थ ऑफिसर की दारू-मुर्गा पार्टी,VIDEO: दोस्तों को भी बुलाया, जांच में सही पाई शिकायत; लोग बोले-ड्यूटी छोड़कर करते हैं खेती-बाड़ी - Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ के अस्पताल में रूरल हेल्थ ऑफिसर की दारू-मुर्गा पार्टी,VIDEO:बलरामपुर के सेरंगदाग उप स्वास्थ्य केंद्र में RHO की दारू-मुर्गा पार्टी।छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के सेरंगदाग उप स्वास्थ्य में RHO (ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी) सुनील मिंज का दोस्तों के साथ अस्पताल के ऑफिस में मुर्गा-दारू पार्टी करने का वीडियो सामने आया है। मामला कुसमी विकासखंड का है। वीडियो 5 से 6 दिन पुराना बताया जा रहा. वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम के नेतृत्व में जांच टीम उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां ग्रामीणों का बयान दर्ज किया। जांच में दारू-मुर्गा पार्टी की शिकायत सही पाई गई है। दोषी आरएचओ के खिलाफ कलेक्टर से कार्रवाई करने की बात कही गई है।पार्टी के दौरान शराब की बोतल और चिकन रखा हुआ है।इलाज छोड़ खेती करते हैं RHO- ग्रामीणग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि, RHO सुनील मिंज पिछले करीब 7 साल से यहां जमे हुए हैं। शुरू में उन्होंने ठीक से काम किया, लेकिन समय के साथ वे अपने विभाग से जुड़े स्वास्थ्य सेवा के काम में रुचि न लेते हुए गांव के किसानों की जमीनों को किराए पर लेकर पूरी तरह से खेती कर रहे हैं।जांच पूरी होने के बाद होगी कार्रवाईइस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह का कहना है कि, वीडियो वायरल होते ही कलेक्टर ने जांच टीम गठित कर दी है। जिसकी जांच की जा रही है। जल्द ही जांच पूरी कर उचित कार्रवाई की जाएगी।यह खबरें भी पढ़िए...सरकारी अस्पताल में डॉक्टर-नर्स की दारू-मुर्गा पार्टी: कोरबा में मरीजों को छोड़ कर रहे थे मौज-मस्ती, परिजन बोले- पिकनिक के साथ हो रही शराबखोरीकोरबा में सरकारी अस्पताल में डॉक्टर-नर्स की दारू-मुर्गा पार्टी।छत्तीसगढ़ के कोरबा में सरकारी अस्पताल में दारू-मुर्गा पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है। अस्पताल में डॉक्टर्स और नर्स मरीजों को छोड़कर पार्टी कर रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पूरा मामला उतरदा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

June 01, 2024 15:04 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */