BCI ने APSU, लॉ कालेज और मऊगंज कालेज का किया निरीक्षण

रीवा द्वारा शुल्क जमा करने के उपरांत अब राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा पंजीयन किया जाने लगा है।बीसीआई का कई सालों से निरीक्षण नहीं किया गया था। विवि. रीवा के लॉ कोर्स की मान्यता खत्म नहीं हुई थी और बीसीआई ने प्रवेश पर भी किसी प्रकार की रोक नहीं लगाई थी, रिन्युअल फीस जमा न होने के कारण राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा विवि. रीवा के रजिस्ट्रार डॉ. सुरेन्द्र सिंह परिहार का कहना है कि बीसीआई का निरीक्षण पिछले कई सालों से नहीं हुआ था उसके लिये विवि. रीवा के लॉ कोर्स की मान्यता समाप्त नहीं हुई है। उनके द्वारा बीसीआई का शुल्क जमा कराया जा चुका है फलतः अब उत्तीर्ण छात्रों के अधिवक्ता के रूप में पंजीयन जैसी कोई समस्या भी नहीं है।शासकीय विधि महाविद्यालय रीवा के प्राचार्य योगेन्द्र तिवारी बीसीआई के निरीक्षण के परिपेक्ष्य में बताते हैं कि बीसीआई टीम उनके कालेज के निरीक्षण से संतुष्ट रही है। व्यवस्थाओं को देखकर टीम ने प्रशंसा व्यक्त की है। कोर्स के हिसाब से फैकल्टी बढ़ाना होगा।

May 31, 2024 15:04 UTC


बीजेपी-कांग्रेस पार्षदों ने वाइन शॉप कर्मचारियों को पीटा,VIDEO: रायपुर में हंगामे के बाद दुकान से 36 लाख पार; स्टाफ ने ही रची लूट की कहानी - Chhattisgarh News

बिरगांव इलाके के BJP के पार्षद खेमलाल साहू और कांग्रेस के डिगेश्वर सिन्हा बाइक से शराब दुकान पहुंचे।रायपुर में शराब के लिए बीजेपी और कांग्रेस के पार्षदों ने शराब दुकान के स्टाफ के साथ जमकर मारपीट कर दी। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इस हंगामे के कुछ देर बाद दुकान से 36 लाख रुपए पार हो गए। गार्ड ने पुलिस को फोन कर कहा कि, दुकान में 2 ल. पूरा मामला खमतराई थाना इलाके ट्रांसपोर्ट नगर स्थित विदेश शराब दुकान का है। ASP सिटी लखन पटले ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि, 28 मई की रात साढ़े 10 बजे के करीब बिरगांव इलाके के BJP के पार्षद खेमलाल साहू और कांग्रेस के डिगेश्वर सिन्हा बाइक से शराब दुकान पहुंचे। उन्होंने शराब की मांग की। स्टाफ ने दुकान बंद होने और हिसाब किताब पूरा होने की बात कहकर शराब देने से मना कर दिया।दोनों पार्षद ने अर्धनग्न स्टाफ को जमीन पर लिटाकर जमकर पीटा।दोनों पार्षदों ने मिलकर स्टाफ को जमकर पीटाशराब नहीं देने पर दोनों पार्षद खेमलाल और डिगेश्वर नाराज हो गए। दोनों ने धौंस दिखाते हुए पहले गाली-गलौज की और जब स्टाफ ने उन्हें रोका तो मारपीट पर उतारू हो गए। उन्होंने वहां पर खड़े अर्धनग्न स्टाफ को जमीन पर लिटाकर जमकर पीटा। जब बाकी स्टाफ बीच-बचाव करने आए तो उन्होंने उनके साथ भी मारपीट कर दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए पार्षदों के खिलाफ FIR दर्ज की।पुलिस ने खुलासा करते हुए रकम भी बरामद कर ली है।स्टाफ ने ही की थी प्लानिंगमारपीट और हंगामे का स्टाफ ने फायदा उठाया और करीब दो-तीन घंटे बाद दुकान के सभी स्टाफ ने लाखों रुपए की चोरी की प्लानिंग की। 28 और 29 मई की दरमियानी रात 1 बजे के करीब दुकान के गार्ड मनमोहन आडिल ने खमतराई पुलिस को फोन कर लूट होने की बात कही।गार्ड ने कहा कि शराब दुकान में 36 लाख 76 हजार रुपए की लूट हो गई है। यहां दो लोग शराब दुकान के अंदर घुसे थे। दोनों पैसे लूट कर फरार हो गए हैं। इतनी बड़ी लूट की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई।इस बात से पुलिस को हुआ शकइस घटना के दौरान पुलिस को पता चला कि दुकान में मुख्य विक्रयकर्ता रोशन कन्नौजे के अलावा कृष्ण कुमार बंजारे और साहेब लाल बंजारे और गार्ड मनमोहन आदिल मौजूद थे। खमतराई पुलिस ने जब इन आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की तो वे अपनी ही बनाई लूट की प्लानिंग में उलझ गए। पूछताछ में सभी लूट का समय और लूट का तरीका अलग-अलग बताने लगे।चारों आरोपियों रोशन कन्नौजे, कृष्ण कुमार बंजारे और साहेब लाल बंजारे और मनमोहन आदिल को जेल भेज दिया है।एक ने किया था वॉइस रिकॉर्डमिली जानकारी के मुताबिक, इन आरोपियों में से एक ने प्लानिंग के समय वॉइस रिकॉर्ड भी की थी। ताकी जब पैसे बांटा जाए तो उसके साथ धोखा न हो। पुलिस ने जब पूछताछ के साथ आरोपियों की फोन की जांच की तो उन्हें वॉइस क्लिप भी मिल गई। इसके बाद कड़ाई से पूछताछ में चारों आरोपियों ने पैसों की चोरी कबूल कर ली।इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों रोशन कन्नौजे, कृष्ण कुमार बंजारे और साहेब लाल बंजारे और मनमोहन आदिल को जेल भेज दिया है साथ ही करीब 34 लाख के करीब बरामद कर लिया है।

May 31, 2024 12:41 UTC


Weather Update: मानसून की दस्तक, देश के कई राज्यों में आज होगी बारिश, जानें अपने शहर का हाल

ऐसे में जानते हैं कि मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, आज कहां-कहां बारिश होगी. वही, IMD का यह भी कहना है कि आज यानी की 31 मई, 2024 नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी वर्षा होने की संभावना है. ये भी पढ़ें: मानसून ने केरल में दिया दस्तक, इन राज्यों में Rain Alert, जानें आपके राज्य में कब होगी बारिश? 31 और मई-01 जून को कोंकण और गोवा के अलग-अलग इलाकों में गर्म और आर्द्र मौसम की संभावना है. आज (31 मई) और 01 जून को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, बिहार, ओडिशा में अलग-अलग इलाकों में गर्म रात की स्थिति की संभावना है.

May 31, 2024 11:52 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */