'पंचायत सीजन 3' के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, सीरीज देख फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वेब सीरीज पंचायत को लोगों का जबरदस्त प्यार मिला था। इसका पहला और दूसरा दोनों ही सीजन काफी हिट रहे थे। अब 28 मई को फिल्म का तीसरा सीजन रिलीज कर दिया गया है जिसका इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे। पंचायत सीजन 3 सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जा रही है। पिछले दो सीजन के बाद अब ये सीजन भी धामल मचाता नजर आ रहा है रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है। लोग सोशल मीडिया पर सीरीज देख कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। तो चलिए फैंस से जान लेते हैं कि, सीरीज देख कर उनका क्या रिएक्शन है।यह भी पढ़े -ऑस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी ने पायल कपाड़िया के खिलाफ मामला वापस लेने की मांग कीक्या मोड़ लेगी सचिव जी की लव स्टोरीदीपक कुमार मिश्रा के निर्देशन में बनी इस सीरीज में इस बार भी रघुवीर यादव, नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार, सानविका, आसिफ खान, चंदन रॉय, फैसल मलिक और दुर्गेश कुमार नजर आए हैं। क्रिटिक्स से इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। सोशल मीडिया पर इस सीरीज को लेकर एक्साइटमेंट नजर आ रही है। जिन लोगों ने सीरीज देखनी शुरू नहीं की है उनका सबसे बड़ा सवाल ये है कि सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी क्या मोड़ लेगी? यह भी पढ़े -अनुपम खेर ने कबूल किया, वह 'खराब डांसर' हैं और अपनी पहली अभिनय भूमिका का खुलासा कियाफैंस दे रहे ऐसे रिएक्शनइस सीरीज को कुछ दर्शकों ने रातभर में देखकर ही निपटा दिया। वे मीम्स शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'पिताजी सुबह-सुबह उठने पर मेरी तारीफ करते हुए और मैं रात भर सोया नहीं हूं और अभी भी जाग रहा हूं'। कुछ लोग मोटिवेशन मोड में आ गए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'जिस दिन आप अपनी जिंदगी के बिनोद और बनराकस को पहचान जाओगे, जिंदगी की पंचायत सुलझ जाएगी'।Aje har ek insan pralhad cha ke jese lad raha hai ek eklepan se…. @malikfeb kya bakhubhi bataya hai apne ise ek lepan ko #Panchayat pic.twitter.com/ge9lZo1io3 — Ravaan (@Ravaan217) May 28, 2024एक यूजर ने लिखा, 'चलिए शुरू करते हैं पंचायत'। एक यूजर ने लिखा, 'कुछ लोगों को पंचायत का इंतजार एंटरटेनमेंट के लिए है तो कुछ लोगों को पंचायत का इंतजार इसलिए है कि नए मीम्स के लिए नया टैम्पलेट्स मिल सकें'। इस बार के सीजन में मारपीट वाली घटना दिखाई गई है। सचिव और विधायक के बीच मार-पिटाई देखने को मिली है।यह भी पढ़े -'ब्लैकआउट' के सेट पर हमेशा होमवर्क करते आते थे विक्रांत मैसी फिल्म मेकर देवांग भावसारPeople waiting for #Panchayat3, just for entertainment. Memers waiting for #Panchayat3, for 'New Meme Templates' ✅ pic.twitter.com/roovAsngLr — NITESH (@Nitesh805181) May 26, 2024ऐसी थी सीरीज की स्टोरीपंचायत 3 की कहानी की बात करें तो ये शहर से आए एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट की कहानी है, जो गांव में नौकरी करने पर खुद को अपनी जड़ों से बाहर महसूस करता है। अपनी डिग्री पूरी करने के बाद उसे उत्तर प्रदेश के एक गांव फुलेरा में ग्राम पंचायत के सचिव की नौकरी मिलती है। सीरीज गांव के रीति-रिवाजों और जिंदगी से अनजान इस शख्स का एक्सपीरियंस दिखाती है।

May 28, 2024 12:12 UTC


भास्कर अपडेट्स: स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में केजरीवाल के PA बिभव कुमार की कस्टडी तीन दिन बढ़ी

Hindi NewsNationalBreaking News LIVE Updates; Mumbai Hoarding Case | MP Delhi UP Mumbai Newsभास्कर अपडेट्स: स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में केजरीवाल के PA बिभव कुमार की कस्टडी तीन दिन बढ़ी11 घंटे पहलेकॉपी लिंकAAP राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में अरविंद केजरीवाल के पर्सनल असिस्टेंट बिभव कुमार की कस्टडी तीन दिन बढ़ा दी गई है। आज उसकी चार दिन की कस्टडी खत्म होने पर उसे कोर्ट में पेश किया गया था।आज की अन्य बड़ी खबरें...श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की; इसमें आफताब के खिलाफ डिजिटल और फॉरेंसिक सबूतदिल्ली के श्रद्धा वालकर मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है। 3000 पेज की इस चार्जशीट में आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ नए डिजिटल और फॉरेंसिक सबूत मौजूद हैं।आफताब और श्रद्धा दिल्ली के महरौली में लिव-इन में रहते थे। मई 2022 में आफताब ने श्रद्धा का मर्डर किया था और उसकी बॉडी के टुकड़े करके उन्हें शहर में अलग-अलग जगहों पर फेंका था। आफताब पर IPC के सेक्शन 302 (मर्डर) और 201 (जुर्म के सबूतों को नष्ट करना) के तहत केस दर्ज किया गया है।सूत्रों के मुताबिक, इस चार्जशीट में गूगल लोकेशंस, सर्च हिस्ट्री और कई नए डिजिटल और फॉरेंसिक सबूत शामिल किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि ये सबूत आफताब के खिलाफ आरोपों को मजबूत बना रहे हैं। बीते साल जनवरी में पुलिस ने इस केस में 6,629 पेज की चार्जशीट फाइल की थी।सोनीपत में रबड़ फैक्ट्री में भीषण आग, कई कर्मचारी झुलसे; सिलेंडरों में ब्लास्ट हुए, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूदहरियाणा के सोनीपत के राई औद्यौगिक क्षेत्र में एक रबर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी इसमें फंस गए। इस बीच सिलेंडरों में भी ब्लास्ट हुए और पूरा इलाका दहल गया। फैक्ट्री में फंसे कई कर्मचारियों को बाहर निकाला गया, लेकिन वे बुरी तरह से झुलस चुके थे।पांच-छह कर्मियों को नागरिक अस्पताल में लाया गया है। उनकी हालत गंभीर है। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने में लगी हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें...तेलंगाना डिप्टी सीएम के हैदराबाद आवास पर बम की धमकी, अनजान शख्स ने कॉल किया; पुलिस तलाशी में जुटीतेलंगाना के डिप्टी सीएम मल्लू भट्‌टी विक्रमार्क के हैदराबाद स्थित घर प्रजा भवन में बम होने की धमकी मिली है। एक अनजान शख्स से फोन पर यह धमकी दी। धमकी मिलने के बाद पुलिस ने डिप्टी सीएम के आवास की तलाशी ली। इसके साथ ही फोन करने वाले की तलाश शुरू कर दी गई है।संदेशखाली केस में CBI की चार्जशीट, शाहजहां समेत 7 के नाम; 5 जनवरी को ED टीम पर हमले से जुड़ा है मामलासंदेशखाली मामले में CBI ने स्पेशल कोर्ट में पहली चार्जशीट दायर की है। इसमें TMC नेता शाहजहां शेख समेत 7 लोगों के नाम हैं। मामला प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर हमले से जुड़ा है। 5 जनवरी को ED की टीम राशन घोटाले की जांच के लिए संदेशखाली गई थी, जहां करीब एक हजार लोगों ने टीम पर हमला कर दिया था।राशन घोटाले में पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक भी गिरफ्तार है। ED की टीम मलिक से कथित जुड़ाव के सिलसिले में शाहजहां को गिरफ्तार करने गई थी, लेकिन वह फरार हो गया था। शाहजहां को 29 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। संदेशखाली की महिलाओं ने शाहजहां शेख पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी को मानहानि केस में समन; 29 जून को पेशीदिल्ली राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी को मानहानि केस में समन भेजा है। उन्हें 29 जून को कोर्ट में पेश होना है। मामला दिल्ली बीजेपी मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने दायर किया था। आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आम आदमी पार्टी के विधायकों को तोड़ने की कोशिश करने के आरोप लगाए थे।केजरीवाल की जमानत बढ़ाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई नहीं; सुप्रीम कोर्ट ने कहा- इस पर फैसला CJI लेंगेमनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार CM अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से मेडिकल कंडीशन के आधार पर अंतरिम जमानत को 7 दिन बढ़ाने की मांग की है। मंगलवार को उनके वकील ने इस पर तत्काल सुनवाई के मांग की, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस पर तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया।SC का कहना है कि अंतरिम जमानत बढ़ाने का फैसला CJI करेंगे, क्योंकि केजरीवाल के खिलाफ मुख्य मामले में फैसला सुरक्षित है। सुप्रीम कोर्ट ने अभिषेक सिंघवी से पूछा कि पिछले हफ्ते जब मेन बेंच के जज जस्टिस दत्ता मौजूद थे तो केजरीवाल की याचिका की लिस्टिंग क्यों नहीं की गई। पूरी खबर यहां पढ़ें...ब्रिजेश कुमार झा राजकोट के नए पुलिस कमिश्नरगुजरात के राजकोट में TRP गेमजोन हादसे के बाद IPS अधिकारी ब्रिजेश कुमार झा ने राजकोट के पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव की जगह काम संभाला। राजकोट हादसे में आग लगने से 28 लोगों की मौत के बाद सोमवार को पुलिस आयुक्त राजू भार्गव का तबादला कर दिया गया था।अनंतनाग में पर्यटकों पर हमला करने वाले 2 आतंकवादी गिरफ्तारअनंतनाग जिले के पहलगाम में पिछले दिनों पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के सिलसिले में 2 आतंकी पकड़े गए हैं। पुलिस, सेना की 3 आरआर और सीआरपीएफ समेत सुरक्षा बलों ने दो हाइब्रिड आतंकवादियों को पकड़ा है। दोनों की पहचान नम्बल मट्टन के रहने वाले वसीम अहमद शाह और एसके कॉलोनी में रहने वाले अदनान अहमद बेग के रूप में हुई है। पुलिस को इनके कब्जे से एक पिस्तौल, एक मैगजीन और 8 राउंड, 1 ग्रेनेड और 120 एके राउंड समेत हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।पश्चिम बंगाल के लिलुआ स्टेशन में लोकल ट्रेन पटरी से उतरीपश्चिम बंगाल के लिलुआ स्टेशन में मंगलवार सुबह एक खाली लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई, जिससे ट्रेनों का आना-जाना प्रभावित हुआ। घटना सुबह 7:05 बजे हुई जब ट्रेन को डाउन मेन लाइन से रिवर्सेबल लाइन पर ले जाया जा रहा था। अधिकारियों के मुताबिक किसी के घाय

May 28, 2024 07:27 UTC


Sehore News: पूर्व भाजपा विधायक की पत्नी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

नवदुनिया प्रतिनिधि, सीहोर। सोमवार की सुबह रेलवे ट्रेक पर एक बुजुर्ग महिला की कटने की सूचना पुलिस को मिली थी। इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर मर्ग कायम कर मामले को जांच शुरू की। जांच में सामने आया है कि मृतक बुजुर्ग महिला भाजपा के पूर्व विधायक मदनलाल त्यागी की पत्नी थीं। बताया जा रहा है कि वह सोमवार की सुबह रोज की तरह मार्निंग वाक पर निकली थीं।जानकारी के अनुसार सोमवार की अलसुबह नगर के हाउसिंग बोर्ड रेलवे फाटक के रेलवे ट्रैक पर सीहोर विधानसभा के पूर्व विधायक मदनलाल त्यागी की 70 वर्षीय पत्नी विद्या देवी त्यागी की शव बरामद हुआ। पुलिस ने बताया है कि मार्निंग वाक करने के लिए घर से सुबह करीब 5.30 बजे निकली थी। इस दौरान वह ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला को पैर दर्द की शिकायत बनी रहती थी। इसलिए वह रोजाना सुबह मार्निंग वाक पर जाती थी।

May 28, 2024 06:56 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */