अमेरिका में टॉरनेडो से 21 की मौत, 42 घायल: बेसबॉल के आकार के ओले गिरे, तेज हवाओं के कारण 10 करोड़ लोग प्रभावित

Hindi NewsInternationalUS Tornado Damage Rescue Operation Photos Update | Texas Oklahoma Rainfall Alertअमेरिका में टॉरनेडो से 21 की मौत, 42 घायल: बेसबॉल के आकार के ओले गिरे, तेज हवाओं के कारण 10 करोड़ लोग प्रभावितटेक्सास 2 घंटे पहलेकॉपी लिंकअमेरिका में एक महीने में दूसरी बार टॉरनेडो आया।अमेरिका के टेक्सास, ओक्लाहोमा और अर्कांसस राज्यों में रविवार (26 मई) को आए टॉरनेडो के कारण 21 लोगों की मौत हो गई और 42 से ज्यादा घायल हैं। अमेरिकी मीडिया हाउस CNN के मुताबिक, तूफान, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के कारण लगभग 10 करोड़ लोग प्रभावित हैं।अमेरिकी मौसम विभाग ने इन तीनों राज्यों में आज (27 मई) को बवंडर और भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की है। टॉरनेडो के कारण कई इमारतें, बिजली, गैस लाइनें और एक ईंधन स्टेशन तबाह हो गए।वाइट हाउस के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं। मौके पर रेस्क्यू टीम को भेजा गया है। इलिनोइस, केंटकी, मिसौरी और टेनेसी शहरों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। यहां बेसबॉल के आकार के ओले गिर रहे हैं। इसकी वजह से 40 लाख से ज्यादा लोग डर के साए में जी रहे हैं। इन राज्यों में हवा 136 से 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है।टॉरनेडो की तस्वीरें देखिए...अमेरिका में 24 मई से टॉरनेडो आने शुरू हुए थे।टॉरनेडो से टेक्सास में गाडियों का शोरूम भी तबाह हो गया।टेक्सास का नॉर्थ साउथ शहर टॉरनेडो के कारण उजड़ गया।टेक्सास में टॉरनेडो के कारण 27 मई को भारी भरकम ट्रक पलट गया।टॉरनेडो से ग्रीनफील्ड का आयोवा शहर उजड़ गया।टेक्सास में तेज हवा से शहर का स्टोरेज होम तबाह हो गया।नॉर्थेर्न टेक्सास के मोबाइल होम पार्क में खड़ी गाड़ियां तूफानी हवाओं के कारण आपस में टकराकर टूट गईं।अरकंसास में टॉरनेडो के बाद घर के निहारता बच्चा।26 मई, 2024 को एड्डीविले, केंटुकी, यू.एस. में टॉरनेडो का दृश्य।टेक्सास में टॉरनेडो से मची तबाही की तस्वीर।अरकंसास में आपातकाल लगाया गयाटेक्सास में शनिवार (26 मई) को टॉरनेडो और भारी अबारिश से 7 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 4 बच्चे शामिल थे। इनमें से एक एक 2 साल का और दूसरा 5 साल का था। वहीं, अरकंसास में इससे 8 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा गैस स्टेशन के अंदर 60 से 80 लोग फंसे हुए हैं, लोगों से तूफान खत्म होने के बाद ही बाहर निकलने की अपील की गई है।अरकंसास की गवर्नर सारा हकाबी सैंडर्स ने राज्य में आपातकाल की घोषणा कर दी है। गवर्नर ने एक पोस्ट में बताया कि रेस्क्यू टीम लोगों की मदद के लिए तैयार है। लुइसविले के मेयर क्रेग ग्रीनबर्ग ने एक पोस्ट में बताया कि केंटकी में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।अमेरिकी अधिकारियों ने 26 मई को बताया कि ओक्लाहोमा में दो लोगों की मौत हो गई और 23 लोग घायल हैं। क्लेयरमोर सिटी मैनेजर जॉन फेरी ने कहा कि शहर में तूफान के कारण 19 लोग घायल हो गए।अमेरिका में आते हैं ज्यादा टॉरनेडो​​​​​अमेरिका की नेशनल वेदर सर्विस के मुताबिक, वैसे तो टॉरनेडो दुनिया में कहीं भी आ सकते हैं, लेकिन अमेरिका में ये सबसे ज्यादा संख्या में आते हैं। अमेरिका में टॉरनेडो कांसस, ओकलाहोमा, टेक्सास जैसे मैदानी इलाकों में ज्यादा आते हैं।NOAA यानी नेशनल ओशियेनिक एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि टॉरनेडो की वजह से अमेरिका में हर साल तकरीबन 50 जानें जाती हैं। वहां साल 2011 में बहुत ही विनाशकारी टॉरनेडो आए थे, जिसमें 580 से ज्यादा लोगों ने अप्रैल-जून में अपनी जान गंवा दी थी। अनुमान लगाया गया था कि इस वजह से देश को 21 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था।

May 27, 2024 08:42 UTC


एनएसई 250 रुपये से कम दाम वाले शेयरों के लिए लाएगा एक पैसे का टिकट साइज

मुंबई, 27 मई (आईएएनएस)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की ओर से 250 रुपये से कम वाले शेयरों का टिकट साइज एक पैसा करने का फैसला किया गया है। हाल ही में एनएसई द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में ये जानकारी दी गई है।बता दें, मौजूदा समय में शेयर में कम से कम 5 पैसे का टिकट साइज है। टिकट साइज कम होने का सीधा फायदा निवेशकों को मिलेगा। ये बदलाव 10 जून से लागू होगा।टिकट साइज एक अंतर होता है जो कि शेयर बिक्री करने वाले और शेयर खरीदने वाले के दाम के बीच होता है। ऐसे में टिकट साइज घटने से प्राइस की बेहतर डिस्कवरी हो पाएगी और खरीदारी एवं बिक्री करने वाले दोनों को सही कीमत मिलेगी।उदाहरण के लिए अगर कोई व्यक्ति 199.98 रुपये पर शेयर बेचना चाहता है तो आज ही स्थिति में 199.98 पर नहीं, बल्कि 199.95 या 200 रुपये पर सौदा हो पाएगा।ऐसे में टिकट साइज घटने से सौदा 199.98 पर ही हो सकेगा।सर्कुलर में दी गई जानकारी के मुताबिक, टिकट साइज 5 पैसे से घटाकर एक पैसा किया जा रहा रहा है। ये टी प्लस 1 सेटलमेंट के साथ टी प्लस 0 सेटलमेंट में भी लागू होगा।एक्सचेंज की ओर से बताया गया कि टिकट साइज को आखिरी कारोबार सत्र में शेयर की कीमत के मुताबिक मासिक आधार पर रिव्यू और एडजस्ट किया जाएगा।सर्कुलर में आगे कहा गया कि 8 जुलाई से स्टॉक फ्यूचर्स में भी समान टिकट साइज सिस्टम लागू हो जाएगा। इसमें बदलाव एक्सपायरी के समय किया जाएगा।अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

May 27, 2024 06:35 UTC


Lava Yuva 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 64 मेगापिक्सल कैमरा मात्र 15,000 कीमत

Lawa Yuva 5G smartphone: भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava अपने ग्राहकों को जल्द ही एक नई खुशखबरी देने वाली है,जो की बहुत दिनो से जिस स्मार्टफोन के लॉच होने की चर्चा चल रही थी,कंपनी ने उस फोन का टीजर की वीडियो अपलोड कर दी गई है,जो यह स्मार्टफोन बेहद ही शानदार लुक के साथ नजर आ जाता है,और साथ ही इस फोन का कैमरा क्वालिटी भी काफी ज्यादा बेहतरीन देखने को नजर आ सकता है,जाने Lawa Yuva 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और अन्य जानकारी के बारे में।Lawa Yuva 5G स्पेसिफिकेशनLawa Yuva 5G फोन में 6.6 इंच की डिस्पले देखने को नजर आ सकती है,जो यह फोन में 120Hz तक का रिफ्रेश रेट और फोन में मीडिया टेक डाइमेंसिटी 6080 SoC का चिपसेट और फोन में स्टोरेज के लिए 16 जीबी तक की रैम इस Lava के फोन में नजर आ सकता है।Lawa Yuva 5G फोन कैमरा क्वालिटीLawa Yuva 5G स्मार्ट फोन में कैमरा क्वालिटी के बारे में बात की जाए तो इस फोन में 64 एमपी का मेन प्राइमरी कैमरा जो इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑप्शन के साथ सिल्वर फ्रेम बॉडी के साथ इस फोन के फ्रंट में 16एमपी तक का सेल्फी कैमरा देखने को नजर आ सकता है।Lawa Yuva 5G फोन पॉवरLawa Yuva 5G फोन में पावर के लिए 6000mAh की बैटरी और फोन को चार्ज करने के लिए 33w तक का फास्ट चार्जर इस फोन में नजर आ सकता है।Lawa Yuva 5G फोन कीमतLawa Yuva 5G फोन के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस फोन की मार्केट में अनुमानित कीमत लगभग 15,000 रुपए के आस पास हो सकती है।

May 27, 2024 03:33 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */