Hindi NewsLocalRajasthanKotaThe Result Of Spot Counseling Will Come Tomorrow EveningAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपएजुकेशन: कल शाम आएगा स्पाॅट काउंसलिंग का रिजल्टकोटा 12 घंटे पहलेकॉपी लिंकदेश के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थान डीटीयू, एनएसयूटी और ट्रिपलआईटी दिल्ली की 1233 सीटों के लिए स्पॉट राउंड की काउंसलिंग चल रही है। प्रथम सीट आवंटन साेमवार शाम 5 बजे जारी किया जाएगा। कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि प्रथम राउंड में जिन स्टूडेंट्स को सीट का आवंटन होगा। उन्हें सीट एक्सेपटेंस फीस 93 हजार रुपए जमा करवानी होगी।इसके बाद स्टूडेंट्स द्वारा अपलोड किए डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा और उनकी आवंटित सीट कन्फर्म की जाएगी। सीट कन्फर्मेशन के बाद स्टूडेंट्स अपनी सीट को फ्रीज़ और फ्लोट कर सकता है। यदि स्टूडेंट्स अपनी मिली सीट को स्वीकार नहीं करता है तो उसके द्वारा जमा कराई गयी 10 हज़ार रुपए पार्टिसिपेशन फीस रिफंड नहीं होगी।
Source: Dainik Bhaskar December 05, 2020 23:49 UTC