Bike Servicing: नई बाइक की पहली सर्विस क्यों जरूरी? इंजन खराब होने की आ सकती है नौबत!

Image Credit source: सांकेतिक तस्वीरनई Bike खरीदने वाले हैं तो आपको इस बात की सही जानकारी होनी चाहिए कि आखिर क्यों मोटरसाइकिल की पहली सर्विस जरूरी होती है? कंपनी ग्राहक को इसलिए भी मना कर सकती है, कि सही समय पर सर्विस नहीं करवाने की वजह से पार्ट खराब हुआ है. इसके अलावा कंपनी द्वारा बताए गए किलोमीटर पर सर्विस नहीं करवाई गई तो इंजन पर भी इसका बुरा असर पड़ सकता है, यहां तक कि इंजन खराब होने की नौबत आ सकती है. पहली सर्विस के दौरान इन्हें निकाला जाना बेहद ही जरूरी है, नहीं तो नहीं तो पिस्टन और इंजन के कई पार्ट्स पर बुरा असर पड़ सकता है जिससे इंजन खराब होने का भी खतरा है. अगर ऐसा हुआ तो आप समझ ही सकते हैं कि इंजन को ठीक करवाने में कितना खर्चा आ सकता है.

Source:NDTV

November 21, 2024 17:20 UTC


Adani News : अडानी ग्रुप पर कितना है कर्ज, किस बैंक ने दिया कितना मोटा अमाउंट? जद में विदेशी बैंक भी

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों के बाजार मूल्य में लगभग 22 अरब डॉलर की गिरावट आई. गौतम अडानी का नाम अमेरिका में रिश्‍वत कांड में आने के बाद आगे अडानी समूह के कारोबार पर प्रतिकूल असर पड़ने का खतरा है. स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक आदि बैंकों ने अडानी समूह को कर्ज दिया हुआ है. वहीं एक्सिस बैंक का 9220 करोड़ रुपये, पंजाब नेशनल बैंक का 7 हजार करोड़ रुपये, बैंक ऑफ बड़ौदा का 5380 करोड़ रुपये और इंडसइंड बैंक का एक्सपोजर 4150 करोड़ रुपये का था. विदेशी बैंकों से भी लिया है कर्जभारतीय बैंकों के साथ ही अडानी समूह ने वैश्विक बैंकों से लोन लिया है.

Source:NDTV

November 21, 2024 16:40 UTC


Gautam Adani News: US में रिश्वतखोरी मामले पर Adani Group का पहला बयान, गौतम अडानी पर लगे गंभीर आरोपों पर दिया ये जवाब

Gautam Adani News: अमेरिका में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) पर रिश्वत देने के गंभीर आरोप लगे हैं। अमेरिकी अभियोजकों द्वारा अडानी ग्रीन (Adani Green) के डायरेक्टर्स के खिलाफ लगे इन आरोपों का खुलासा होते ही अडानी ग्रुप (Adani Group) की सभी कंपनियों के शेयर्स बाजार खुलते ही 20 प्रतिशत तक गिर गए। चौतरफा हमलों से घिरे अडानी ग्रुप ने अब इस मामले पर आधिकारिक बयान जारी किया है। अडानी ग्रुप का कहना है कि अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। समूह के प्रवक्ता ने एक रिलीज जारी कर इन आरोपों का पूरी तरह से खंडन किया है।अडानी ग्रुप ने यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और यूएस सिक्यॉरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन द्वारा अडानी ग्रीन (Adani Green) के निदेशकों के खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को आधारहीन बताते हुए खारिज कर दिया है।Gautam Adani के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, US में लगे रिश्वत के आरोप, Adani Green Energy ने रद्द की 600 मिलियन डॉलर की बॉन्ड डीलअडानी ग्रुप के प्रवक्ता का कहना है, “अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग (US Department Of Justice) और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (US Securities And Exchange Commission) द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं और खंडन किए गए हैं। जैसा कि अमेरिकी न्याय विभाग ने खुद कहा है, “अभियोग में लगाए गए आरोप, सिर्फ आरोप हैं और प्रतिवादियों को तब तक निर्दोष माना जाएगा जब तक कि वे दोषी साबित न हो जाएं। हर संभव कानूनी सहारा लिया जाएगा…”SAG, Numero Uno और The Big Man… अडानी ग्रुप से रिश्वत के लिए इन कोड नेम में होती थी बातगौतम अडानी के खिलाफ अरेस्ट वारंटकोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक, यूएस कोर्ट के जज ने अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिए हैं। और अभियोजक इन वारंट्स को अंतरराष्ट्रीय कानून प्रवर्तन (international law enforcement) के समक्ष पेश कर सकते हैं।अडानी पर अमेरिका में क्या आरोप हैंअडानी पर भारतीय उपमहाद्वीप में सौर परियोजनाओं के कॉन्ट्रैक्ट और फंड हासिल करने लिए बड़े पैमाने पर रिश्वत देने और यह बात अमेरिकी निवेशकों से छिपाने का आरोप है। अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस सहित अडानी समूह की अन्य कंपनियों के शेयरों में भी शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट आई।गौतम अडानी पर लगे अमेरिकी आरोपों की जांच के लिए JPC के गठन की मांग, कांग्रेस बोली- ये सब PM के संरक्षण की वजह सेअमेरिकी अभियोजकों ने अडानी व उनके भतीजे सागर अडानी और अन्य लोगों पर सोलर एनर्जी कॉन्ट्रेक्ट(Solar Energy Contract) हासिल करने के लिए 2020 से 2024 के बीच भारतीय सरकारी अधिकारियों को 25 करोड़ डॉलर से ज्यादा की रिश्वत देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब उन अमेरिकी बैंकों और निवेशकों से छुपाया गया, जिनसे अडानी ग्रुप ने इस परियोजना के लिए अरबों डॉलर जुटाए थे।अडानी ग्रुप के शेयरों में 20 प्रतिशत की गिरावटअडानी ग्रुप की कंपनियों के स्टॉक गुरुवार (21 नवंबर 2024) को बाजार खुलते ही 20 प्रतिशत तक गिर गए। बीएसई पर समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 20 प्रतिशत, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में 20 प्रतिशत, अडानी ग्रीन एनर्जी में 19.17 प्रतिशत, अडानी टोटल गैस में 18.14 प्रतिशत, अडानी पावर में 17.79 प्रतिशत और अडानी पोर्ट्स के शेयर में 15 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके अलावा समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 14.99 प्रतिशत, एसीसी 14.54 प्रतिशत, एनडीटीवी 14.37 प्रतिशत और अडानी विल्मर का शेयर 10 प्रतिशत लुढ़का। पूरी खबर यहां पढ़ें

Source:NDTV

November 21, 2024 15:39 UTC


Siwan News: शौक में उठाया हथियार, सीवान में गिरफ्तार 3 दोस्तों की हैरान करने वाली है आपराधिक दास्तां

इस दौरान उन्होंने हत्या, लूट और छिनतई की घटना में शामिल रहे बदमाशों के बारे में बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया है कि कुछ दोस्तों ने मिलकर अपने शौक को पूरा करने के लिए बड़ी-बड़ी घटना को अंजाम देने का काम करते थे. जिनकी निशानदेही पर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बनकट्टा थाना इलाके के सोहनपुर में वीरेंद्र यादव के पुत्र प्रिंस कुमार यादव को भी गिरफ्तार किया गया. इन वारदातों को दिया था अंजामबता दें कि गुठनी थाना के चर्चित चंदन कुशवाहा हत्याकांड और दरौली लूटकांड में इन सभी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. एसपी अमितेश कुमार ने आगे कहा है कि बहुत जल्द जो फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Source:NDTV

November 21, 2024 15:17 UTC


CG News: बिरयानी सेंटर का औचक निरीक्षण, मैदा में मिला कीड़ा, एक ही जगह पर बन रहा वेज व नॉनवेज | Surprise inspection of Biryani Centre, worm found in flour

CG News: बिरयानी सेंटर का औचक निरीक्षण, मैदा में मिला कीड़ा, एक ही जगह पर बन रहा वेज व नॉनवेजCG News: फर्म में उचित साफ-सफाई नहीं पाया गया तथा रखे गए मैदा में कीड़े पाए जाने पर जांच के लिए नमूना लेकर शेष मैदा का नष्टीकरण कराया गया।भिलाई•Nov 21, 2024 / 02:38 pm• Love SonkarCG NewsCG News: लजीज बिरयानी में शाकाहारी मांसाहारी खाद्य पदार्थ एक साथ तैयार व भण्डार किया जाना पाया गया। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने यहां बुधवार को औचक निरीक्षण किया। टीम द्वारा फर्म के किचन एवं भण्डारण कक्ष का निरीक्षण के दौरान किचन में शाकाहारी मांसाहारी खाद्य पदार्थ एक साथ तैयार व भण्डार किया जाना पाया गया।Hindi News / Bhilai / CG News: बिरयानी सेंटर का औचक निरीक्षण, मैदा में मिला कीड़ा, एक ही जगह पर बन रहा वेज व नॉनवेज

Source:NDTV

November 21, 2024 15:13 UTC


स्वरा भास्कर का करारा जवाब, पहनावे पर तंज कसने वालों को कहा- मेरे पति आपकी घिसी पिटी सोच में फिट नहीं बैठते!

नेशनल लेवल पर बहस! शादी के बाद की फोटोज कीं शेयरपिछले साल फहद से की थी शादीबॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर चर्चा में हैं। पिछले हफ्ते मौलाना सज्जाद नोमानी के साथ उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। कुछ लोगों ने मौलवी से मिलने के लिए उनकी आलोचना की, क्योंकि मुस्लिम मौलवी ने महिलाओं के अधिकारों को लेकर विवादित बयान दिया था। वहीं, कुछ ने एक्ट्रेस के पहनावे पर तंज कसा और उन्हें 'रूढ़िवादी' मानते हुए मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।Swara Bhasker की फोटो देखते ही देखते वायरल हो गई। लोग ये कहने लगे कि Fahad Ahmad से शादी करने के बाद उनकी लाइफ स्टाइल में कितना फर्क आया है। पहले वो कैसे रहती थीं और अब सिर पर दुपट्टा रखना शुरू कर दिया है। अब इस पर एक्ट्रेस ने करारा जवाब दिया है।स्वरा ने ट्विटर पर लिखा, 'मुझे अहसास नहीं था कि शादी के बाद मेरे पहनावे को लेकर नेशनल लेवल पर बहस छिड़ जाएगी (विचित्र! )...।'वो आगे लिखती हैं, 'संघी कीड़ों को गोबर के लिए और ज्यादा चारा देने के लिए शादी के बाद की मेरी कुछ और तस्वीरें हैं। मुझे खेद है कि फहद अहमद एक रूढ़िवादी मुस्लिम पति के आपके स्टीरियोटाइप में फिट नहीं बैठता।'इन फोटोज में स्वरा की पहले और सिर पर दुपट्टा ओढ़ने वाली फोटो है। फिर पति संग उनकी एक ग्लैमरस फोटो है। प्रेग्नेंसी के टाइम की एक तस्वीर है। और ए घर की फोटो है, जिसमें उन्होंने बच्चे को सीने से चिपकाया है। स्वरा ने 16 फरवरी 2023 को फहद से शादी की थी। एक्ट्रेस ने 23 सितंबर को बेटी राबिया को जन्म दिया।

November 21, 2024 15:07 UTC


गौतम अडानी पर एक और बड़ी मुसीबत, भारत में अफसरों को घूस देने का आरोप, फिर अमेरिका में क्यों हुआ केस? समझें

Gautam Adani Crisis: हिंडनबर्ग रिसर्च रपोर्ट के बाद अब एक बार फिर उद्योगपति गौतम अडानी संकट में आ गए हैं। इस बार गौतन अडानी पर अमेरिका में घूसखोरी और धोखाधड़ी का आरोप लगा है। अडानी पर अमेरिका में अपनी कंपनी को सोलर प्रोजेक्ट कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के लिए भारत के सरकारी अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर (करीब 2200 करोड़ रुपये) की रिश्वत देने का आरोप है। इसको लेकर बुधवार को न्यूयॉर्क में आपराधिक मामला दायर किया गया था। न्यूयॉर्क के फेडरल कोर्ट में हुई सुनवाई में गौतम अडानी समेत 8 लोगों पर अरबों की धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगे हैं। इस कॉन्ट्रैक्ट से कंपनी को आने वाले 20 सालों में दो अरब डॉलर से अधिक के मुनाफा होने की उम्मीद थी।इन लोगों पर एक्शन अमेरिका के अटॉर्नी ऑफिस ने धोखाधड़ी और रिश्वत मामले में गौतम अडानी के अलावा सात अन्य लोगों पर आरोप लगाए हैं। इन सात लोगों में सागर आर अदानी, विनीत एस जैन, रंजित गुप्ता, रूपेश अग्रवाल,दीपक मल्होत्रा, सौरभ अग्रवाल और सिरील कैबनीज शामिल हैं।एक्शन अमेरिका में ही क्यों बता दें कि अडानी समूह साल 2023 से ही अमेरिका में शक के घेरे में है। दरअसल, यह वही साल है जब अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने गौतम अडानी और अडानी ग्रुप पर शेयरों में हेर फेर और धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। अब मामला अमेरिका में इसलिए दर्ज किया गया क्योंकि इस सोलर प्रोजेक्ट में अमेरिकी निवेशकों का भी बड़ा दांव था। अमेरिका में रिश्वत के रूप में पैसे देना कानूनन अपराध है। यह अमेरिकी कानून के तहत धोखाधड़ी है और यदि साबित हो जाता है, तो आपराधिक देनदारी हो सकती है।अमेरिका का मामला इस आधार पर टिका है कि अडानी ग्रीन ने ओडिशा, आंध्र प्रदेश और संभवतः तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और जम्मू-कश्मीर (J & K) में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी, ताकि उनकी बिजली डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियों (डिस्कॉम) को बाजार दरों से ऊपर सोलर एनर्जी खरीदने के लिए प्रतिबद्ध किया जा सके। कथित रिश्वत की समयरेखा 2021 के मध्य से 2021 के अंत तक है। बीजू जनता दल, वाईएसआर कांग्रेस, द्रमुक और कांग्रेस ने चार राज्यों पर शासन किया, जबकि जम्मू-कश्मीर प्रभावी रूप से केंद्रीय भाजपा शासन के अधीन था। बता दें कि अडानी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी सहयोगी माने जाते हैं। भारत की विपक्षी पार्टियां लंबे समय से आरोप लगाती रही हैं कि राजनीतिक संबंध के कारण अडानी को फायदा मिलता रहा है। हालांकि अडानी इन आरोपों को खारिज करते रहे हैं।क्या है डिटेल अमेरिका में सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने अडानी और उनके भतीजे, सागर, अडानी ग्रीन के कार्यकारी निदेशक के खिलाफ बड़े पैमाने पर रिश्वत देने की शिकायत दर्ज की है। इसमें कथित तौर पर भारत सरकार के अधिकारियों को बाजार से ऊपर की दरों पर सोलर एनर्जी खरीदने की अपनी प्रतिबद्धता को सुरक्षित करने के लिए रिश्वत में करोड़ों डॉलर के बराबर का भुगतान करना या भुगतान करने का वादा करना शामिल था। जबकि इसी अवधि में अमेरिकी निवेशकों से 175 मिलियन डॉलर जुटाए गए थे। जो कि झूठे और भ्रामक बयानों पर आधारित थे।एसईसी की शिकायत में कहा गया है कि कंपनी की सौर महत्वाकांक्षाएं सरकारी निकाय सोलर एनर्जी कंपनी ऑफ इंडिया (एसईसीआई) द्वारा लागू कार्यक्रमों और आर्थिक प्रोत्साहनों पर काफी टिकी हुई हैं। एसईसी की शिकायत के अनुसार, अडानी ग्रीन और एज्यूर पावर को एसईसीआई की मैन्युफैक्चरिंग-लिंक्ड प्रोत्साहन योजना से लाभ हुआ, जिसने एक निश्चित कीमत पर एक निश्चित मात्रा की बिजली खरीदने की आधिकारिक प्रतिबद्धता के बदले में सौर ऊर्जा घटक भागों का उत्पादन करने के लिए एक फर्म को प्रोत्साहित किया।अडानी ने दो-तिहाई और एज़्योर ने एक-तिहाई परियोजनाएं जीतीं। लेकिन जून 2020 में कॉन्टैक्ट्स के पुरस्कार में बिजली खरीद की एसईसीआई गारंटी शामिल नहीं थी। शिकायत के अनुसार, यह दो चरणों पर टिका है- पहला- एसईसीआई का राज्य डिस्कॉम के साथ इसी तरह की व्यवस्था करना, जिसके तहत डिस्कॉम उन दरों पर बिजली खरीदने के लिए प्रतिबद्ध होंगे और फिर एसईसीआई कंपनियों के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करेगा।आरोप का मूल यह है कि डिस्कॉम ने एसईसीआई के साथ समझौते करने से इनकार कर दिया क्योंकि एसईसीआई ने कंपनियों के लिए जो कीमत दी थी, वह बाजार दरों से अधिक थी - अमेरिकी नियामक का आरोप है कि अडानी ने एसईसीआई के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर करने के लिए राज्य के अधिकारियों को रिश्वत दी थी। यूएस केस इस आधार पर आधारित है कि यह वह जगह है जहां भ्रष्टाचार हुआ था, और यह वह था जो अदानी ग्रीन ने अमेरिका में निवेशकों को नहीं बताया था।

Source:NDTV

November 21, 2024 14:35 UTC


Numerology 21 November 2024: आज मूलांक 1 वालों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी, इन लोगों को बिजनेस में होगा लाभ, पढ़ें अंक ज्योतिष

Follow us on Image Source : SOCIAL NumerologyNumerology 21 November 2024: आज मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि गुरुवार का दिन है। षष्ठी तिथि आज शाम 5 बजकर 4 मिनट तक रहेगी। आज दोपहर 12 बजकर 1 मिनट तक शुक्ल योग रहेगा। साथ ही आज दोपहर बाद 3 बजकर 36 मिनट तक पुष्य नक्षत्र रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है, जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।मूलांक 1- आज आपको कोई खुश-खबरी मिल सकती है, यह खुशी आपके जॉब लगने की भी हो सकती है।मूलांक 2- आज आपके काम की खूब तारिफ होगी, दोस्तों के साथ किसी अच्छी जगह पर पार्टी कर सकते है।मूलांक 3- आपको नई खुशिय़ा मिल सकती है, यह खुशी किसी नन्हे मेहमान की हो सकती है।मूलांक 4- आपका काफी दिनों से रूका हुआ धन आज आपको वापस मिलने वाला है।मूलांक 5- आज का दिन अच्छा रहेगा, व्यापार में वृद्धि एवं विकास करने के लिए कुछ नया प्लान कर सकते है।मूलांक 6- आज छात्रों के लिये दिन बेहतर होगा, उच्च शिक्षा से जुड़े छात्रों को अच्छे अवसर मिल सकते है।मूलांक 7- बिजनेस में कोई नई डील हाथ लग सकती है, जिससे आप माला-माल हो जायेंगें।मूलांक 8- किसी खास दोस्त से आपकी मुलाकात हो सकती है, उनके साथ आप साथ पूरा दिन बिजी रहेंगे।मूलांक 9- आज आपका दिन अच्छा रहेगा, व्यवहारिक प्रवृत्ति को देखकर लोग आपकी तारीफ करेंगे।. इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)ये भी पढ़ें-26 नवंबर को होगा बुध का वक्री, इन राशियों के जीवन में आ सकते हैं उतार-चढ़ाव, जरूर करें ये उपायघर की इस दिशा में होता है राहु-केतु का वास, यहां गलती से भी न रखें ये 5 चीजें

Source:NDTV

November 21, 2024 13:04 UTC


Pm Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बड़ी खबर, आज से लग रहा सर्वे कैंप | Big news regarding Pradhan Mantri Awas Yojana

Pm Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बड़ी खबर, आज से लग रहा सर्वे कैंपPm Awas Yojana: वार्डों में शिविर का आयोजन 21 नवंबर गुरुवार को किया जा रहा है। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक समय निर्धारित किया गया है। इस संबंध में नगर में लगातार सघन मुनादी भी कराई जा रही है।राजनंदगांव•Nov 21, 2024 / 12:29 pm• Love SonkarPm Awas YojanaPm Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 अंतर्गत रैपिड एसेसमेंट सर्वे के तहत राज्य शासन द्वारा विगत 15 नवंबर से रैपिड असेसमेंट सर्वे प्रारंभ किया गया है, जिसके तहत वार्डों में शिविर का आयोजन 21 नवंबर गुरुवार को किया जा रहा है। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक समय निर्धारित किया गया है। इस संबंध में नगर में लगातार सघन मुनादी भी कराई जा रही है।Hindi News / Rajnandgaon / Pm Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बड़ी खबर, आज से लग रहा सर्वे कैंप

Source:NDTV

November 21, 2024 13:03 UTC


महाराष्ट्र-11 में से 6 एग्जिट पोल में भाजपा गठबंधन सरकार: झारखंड के 8 एग्जिट पोल में से 4 में भाजपा को बहुमत

Hindi NewsNationalMaharashtra Exit Poll Results 2024; Jharkhand BJP | Shiv Sena NCP Congress Seatsमहाराष्ट्र-11 में से 6 एग्जिट पोल में भाजपा गठबंधन सरकार: झारखंड के 8 एग्जिट पोल में से 4 में भाजपा को बहुमतनई दिल्ली 19 घंटे पहलेकॉपी लिंकमहाराष्ट्र की 288 और झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग बुधवार को पूरी हो गई। नतीजे तो 23 नवंबर को आएंगे, लेकिन उससे पहले आए एग्जिट पोल्स।महाराष्ट्र में 11 एग्जिट पोल में से 6 में भाजपा गठबंधन यानी महायुति की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है। बाकी 4 एग्जिट पोल्स में कांग्रेस गठबंधन यानी महाविकास अघाड़ी को बहुमत मिलने की बात कही गई है। एक में हंग एसेंबली है।झारखंड में 8 एग्जिट पोल आए। इनमें से 4 में भाजपा गठबंधन, जबकि 2 में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है। बाकी 2 एग्जिट पोल्स ने हंग असेंबली के आसार जताए हैं।नीचे टेबल में देखें एग्जिट पोल जारी करने वाली एजेंसियां और उनके द्वारा जारी आंकड़ेमहाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव कार्यक्रम का ऐलान 15 अक्टूबर को हुआ था। झारखंड की 81 सीटों पर 2 फेज में वोटिंग हुई। पहले फेज में 13 नवंबर को 43 और दूसरे फेज में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोटिंग हुई। महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर सिंगल फेज में 20 नवंबर को ही वोटिंग हुई।चुनाव से पहले दो ओपिनियन पोल आए थेएग्जिट पोल और ओपिनियन पोल में फर्क ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल चुनावी सर्वे हैं। ओपिनियन पोल को चुनाव से पहले किया जाता है। इसके नतीजे भी चुनाव से पहले जारी होते हैं। इसमें सभी लोगों को शामिल किया जाता है। मतलब जरूरी नहीं कि सर्वे के सवालों का जवाब देने वाला मतदाता ही हो। इस सर्वे में अलग-अलग मुद्दों के आधार पर जनता के मूड का अनुमान लगाया जाता है।एग्जिट पोल चुनाव के दौरान किया जाता है। इसके नतीजे सभी फेज के मतदान खत्म होने के बाद जारी किए जाते हैं। एग्जिट पोल एजेंसियों के अधिकारी वोटिंग के दिन मतदान केंद्रों पर मौजूद होते हैं। वे मतदान करने के बाद वोटर्स से चुनाव से जुड़े सवाल पूछते हैं।वोटर्स के जवाब के आधार पर रिपोर्ट बनाई जाती है। रिपोर्ट का आकलन किया जाता है, जिससे पता चले कि वोटर्स का रुझान किस तरफ ज्यादा है। इसके बाद नतीजों का अनुमान लगाया जाता है।एग्जिट पोल को लेकर भास्कर कार्टूनिस्ट संदीप पाल के 2 कार्टून...महाराष्ट्र का सियासी समीकरणमहाराष्ट्र में पिछले 3 विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल...2019 में महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना (अविभाजित) गठबंधन को बहुमत मिला। 2014 के मुकाबले गठबंधन की सीटें और वोट शेयर दोनों गिरा था। गठबंधन को 161 सीटें मिली थीं और वोट शेयर 42% था। 2014 में इसी गठबंधन को 185 सीटें मिली थीं, जिसमें भाजपा की 122 और शिवसेना को 63 सीटें थीं। वोट शेयर 47.6% था।शिवसेना-बीजेपी में दरार, शिंदे-अजित की बगावत, 5 साल में बदला महाराष्ट्र का राजनीतिक समीकरण2019: नतीजों के बाद पाला बदलकर CM बने उद्धव ठाकरे शिवसेना और बीजेपी 1984 में करीब आईं। 2014 में कुछ समय के लिए इस गठबंधन में दरार आई। हालांकि 2019 विधानसभा चुनाव दोनों पार्टियों ने मिलकर लड़ा और जीता। इसके बाद दोनों पार्टियों में मतभेद हुए। 28 नवंबर 2019 को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर उद्धव ठाकरे सीएम बने। उद्धव सरकार ने कई उतार-चढ़ावों से गुजरते हुए ढाई साल पूरे किए।2022: एकनाथ शिंदे की बगावत और 2 टुकड़ों में बंटी शिवसेना 2019 में उद्धव ने राज्य सरकार में नगर विकास मंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को विधायक दल का नेता बनाया था। मई 2022 में शिंदे ने 39 विधायकों के साथ बगावत की। पॉलिटिकल ड्रामे के बाद उद्धव ने इस्तीफा दिया। 24 घंटे के अंदर शिंदे ने सीएम और देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली।2023: अजित पवार ने बगावत की, NCP टूट गई NCP के 25वें स्थापना दिवस पर 10 जून 2023 को शरद पवार ने पार्टी के दो कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले के नाम की घोषणा की। NCP में साइडलाइन होने के संकेत मिलने पर 2 जुलाई 2023 को अजित पवार ने 41 विधायकों के साथ महायुति जॉइन कर लिया और शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम बन गए।2024 लोकसभा चुनाव में MVA को फायदा, महायुति को नुकसानलोकसभा चुनाव के आधार पर विधानसभा में MVA को बहुमत, कांग्रेस को बढ़तमहायुति जीती तो शिंदे-फडणवीस CM फेस, MVA में तीन नाम आगेझारखंड का सियासी समीकरणझारखंड विधानसभा चुनाव 2019 का एग्जिट पोल, 3 में से 2 सहीहेमंत ने 5 साल में दो बार सीएम पद की शपथ ली, चंपाई बीजेपी में शामिल 2019 में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी ने मिलकर 47 सीटें हासिल कीं और सरकार बनाई। 31 जनवरी में जमीन घोटाले में हेमंत की गिरफ्तारी हुई। उनकी जगह 2 फरवरी को JMM के चंपाई सोरेन को सीएम बनाया गया था। गठबंधन की सरकार कहीं गिर न जाए, इसके चलते JMM-कांग्रेस के 37 विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट किया गया था।5 महीने जेल में रहने के बाद हेमंत को जमानत मिली। 3 जुलाई को चंपाई ने इस्तीफा दिया। 4 जुलाई को हेमंत ने तीसरी बार झारखंड सीएम पद की शपथ ली थी। 28 मई को चंपाई ने हेमंत सरकार पर उनकी जासूसी का आरोप लगाते हुए JMM से इस्तीफा दिया। 30 मई को चंपाई बीजेपी में शामिल हो गए।

November 21, 2024 13:01 UTC


सीएम आतिशी ने लॉन्च किया ‘दिल्ली सोलर पोर्टल’, 400 यून‍िट के बाद भी जीरो आएगा ब‍िजली का ब‍िल!

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने 20 नवंबर 2024 को 'दिल्ली सोलर पोर्टल' लॉन्च किया. यह पोर्टल सोलर पैनल लगाने की जानकारी, सरकारी सब्सिडी, खर्च और नेट मीटरिंग के लिए आवेदन की सुविधा देगा. Delhi Solar Portal: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार यानी 20 नवंबर 2024 को ‘दिल्ली सोलर पोर्टल’ को लॉन्च किया है, जो राजधानी में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. राज्य सरकार के इस पोर्टल की मदद से उपभोक्ता नेट मीटरिंग और सब्सिडी के लिए भी सीधा आवेदन कर सकते हैं. साथ ही लोग सब्सिडी और नेट मीटरिंग के लिए भी पोर्टल के ज़रिए ही अप्लाई कर सकेंगे.

November 21, 2024 12:42 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */